दुमका,काठीकुंद से लखन पाल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की इन दिनों काठीकुंड में बिजली नहीं रहती है जबकि 10 किलोमीटर की दुरी पर पावर हाउस का निर्माण किया गया है पर यह हाथी के दिखने वाले दांत साबित हो रहे है अत:सरकार इस बात पर गौर करे.

Transcript Unavailable.

दुमका:अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह सन्देश दे रहे है कि उनका चुनाव के बारे में कुछ राय है कि आज मनुष की हालत क्या है।महंगाई भ्रष्टचार ने जीना मुहल कर दिया है।इस देश में आधे से अधिक आबादी युवाओं की है जो की उत्साह और उमंग से भरपूर है पर उनकी हाल कैसे है ? उनके सपनो का क्या होगा ?उसके बारे में कौन सोचेगा ?उन्हें रोजगार कौन मुहया कराएगा ? हर क्षेत्र में रोजगार घट रहे है इसमें युवाओं को रोजगार कौन देगा ?ऐसे हालत कैसे पैदा हो गए ? स्वस्थ के विषय में बोलू तो 3 से कम उम्र वाले 40 % बच्चे कम वज़नदार है।21 % घरो तक आयोडीन नमक नहीं पहुँच पाया है। करीब 47 %घरो में सौचालय में सुवुधा है।इन समस्याओं में हमारी कूटनीति कामयाब नहीं हो पा रही है। वहीँ एक पडोसी देश में धक्हल करने की फ़िराक में लगा रहता है।तो दूसरा हमारे जवानो की गर्दन काट ले जाता है।इसलिए मेरा निवेदन है की इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए अपना मत का प्रयोग करे।और देश को एक शशक्त देश बनाने की ओर अग्रसर करे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से जीतेन्द्र भगत ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की गरीबो को टेक्स मुक्त करना यह सही निर्णय है इसे सरकार को लागु करनी चाहिये यदि सरकार गरीबो से टेक्स लेते है तो उनकी सारी आमदनी ख़त्म हो जाती है।और जिनके पास आमदनी है उन्हें छोड़ देते है।

जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से जीतेन्द्र भगत ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की गरीबो को टेक्स मुक्त करना यह सही निर्णय है इसे सरकार को लागु करनी चाहिये यदि सरकार गरीबो से टेक्स लेते है तो उनकी सारी आमदनी ख़त्म हो जाती है।और जिनके पास आमदनी है उन्हें छोड़ देते है।

जिला दुमका से जीतेन्दर भगत झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके प्रखंड में पेयजल की समस्या हो गई है चापाकल तो है पर पर 90 प्रतिशत ख़राब हैं,जिससे पानी की काफी तकलिप हो रही है गर्मी भी अब बढ़ रहा है जिसके कारण कुए भी सुख रहे हैं जिससे लोगो को काफी दिकत का सामना करना पड़ रहा है,और बहुत ऐसे जगह चापाकल लगा हुआ है जन्हा कोई उपयोग नहीं है,इसलिए प्रखंड के सारे चापाकल को ठीक करने की व्यवथा की जाए।