Transcript Unavailable.
जिला दुमका से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गर्मी के सुरु होते ही बिजली की आँख मिचौली सुरु हो गई है प्रखंड के उपभोक्ताओ को 24 घंटे में मात्र 5-6 घंटे ही बिजली दी जाती है।
Transcript Unavailable.
जिला दुमका से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जो घरेलु हिंसा है उसका मुख्य कारण है की महिला जागरूक नहीं है सरकार की तरफ से बहुत कानून बना पर जागरुकत की कमी से घरेलु हिंसा की तादाद बढ़ रही है और इसका मुख्य कारन है कि महिला इसका विरोध नहीं कर पाती है वो घरो के अन्दर ही घुट घुट कर जीना पसंद करती है जो महिला बाहर आती है वो ही इसका विरोध करती हैं। पर एक रिपोट के अनुसार बहुत कम ही ऐसी महिला है जो घरेलु हिंसा का विरोध कर रही है,हर मिनट हर सेकेण्ड में महिला पर हिंसा किया जा रहा है। महिलाओ से अनुरोध है की इसका विरोध ज्यादा से ज्यादा मात्रा में करे।
दुमका:काठीकुंड से बाबूराम जी झारखंड मोबाइल वाणी के द्वारा सभी विद्यार्थियो से यह सूचना है की sknu विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग मे स्नातक खंड-3 का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि घोषित कर दी गयी है. 28 एप्रिल से 7 मई तक परीक्षा फॉर्म भरे जाएँगे ओर 150 रु विलंब दंड के साथ 8 मई से 12 मई तक फॉर्म भरे जाएँगे. वहीं pg के लिए भी फॉर्म भरे जाएँगे 28 एप्रिल से 30 मई तक.
जीतेन्द्र भगत दुमका,काठीकुंद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की अवैध वनों की कटाई बढता ही जा रहा है.वन विभाग में वनपालो की कमी है जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है साथ ही प्रशाशन की लापरवाही की वजह से भी वनों की कटाई जारी है.अत:सरकार या प्रशासन इस पर रोक लगाये।
जीतेन्द्र भगत दुमका,काठीकुंद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की बाल विवाह बढ़ते जा रहे है आज भी.पहले तो लोग मुर्ख थे या अशिक्षित थे.जिससे वे अपने लडकियों की शादी 14 या 12 वर्ष में कर देते थे.पर आज शिक्षा होने के बाद भी लोग अपने बच्चियों की शादी कर उनका हक़ पढने-लिखने का छिन लेते है और उस क्षेत्र में बढ़ने का. जुर्म है बाल विवाह और कई कानून बना कर सरकार ने इस पर रोक लगाने की भी कोशिश की है,पर कानून बना देने से कुछ नहीं होता है जमीनी स्तर पर लागु करना पड़ता है जो की सरकार अब तक नहीं कर पायी है और यह इसी तरह से बढता ही रहा तो इसके घातक परिणाम होंगे।
Transcript Unavailable.
दुमका :अविनिश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह सन्देश देना चाहते है कि यहाँ काफी दिनों से कड़ी ग्रामोद्योग बंद पड़ा हुआ है।यहाँ पर एक बार पदाधिकारियो द्वारा करवाई हुई थी लेकिन इसके बा दभी इसकी आब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और जो भवन है वो दिन बा दिन जर्जर हॉट जा रहा है।एक समय था जब यह लोगो के लिए एक आये का स्रोत था पर अब यह बंद हो चूका है जिससे की ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो सरकार इसे फिर से कृपया खोले।
Transcript Unavailable.