जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से नारी हिंसा पर एक कविता प्रस्तुत किये।
दुमका:अवनीश कुमार ने काठीकुंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर नारी पर आधारित एक कविता प्रस्तुत किया है.
दुमका:अवनीश कुमार ने काठीकुंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की काठीकुण्ड प्रखंड में कई मतदाताओं का नाम वोटर आईडी कार्ड होने के बावजूद भी वोटर लिस्ट में नही है जिससे लोग मतदान करने से वंचित रह गए.
दुमका:अवनीश कुमार ने काठीकुंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर नारी पर आधारित एक कविता प्रस्तुत किया है.
दुमका: अवनीश कुमार काठीकुंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि दुमका लोक सभा सीट डाले मत में मतो की संख्या में इस बार बढ़ोतरी हुई पिछले लोक सभा चुनाव में 55 प्रतिशत मत पड़ा वहीं इस बार 9 प्रतिशत बढ़कर 64 % हो गया. कठीकुंड प्रखंड में भी पिछले बार के मुकाबले में 7 % की वृद्धि हुई और 64 प्रतिशत तक पहुँच गया.
दुमका:जितेंदर कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह सन्देश दे रहे है कि हमारे गाँव में जो सड़क बन रही है DDR कंपनी के तरफ से इसमें रोड तो पूरा कर दिया गया है पर 8 किलोमीटर का काम बच गया है और कंपनी बोल रही है कि इसमें डेड़ साल लगेगा।और यहाँ पर कोई भी पुल पूरा नहीं किया गया है।हर पुल में 90% काम बाकि है और पुल के अगल बगल की सड़क काफी टूटी फूटी है जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।प्रशाशन इस पर ध्यान दे और इसे ठीक कर दे।
दुमका,काठीकुंड से जीतेन्द्र कुमार भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है काठीकुंड में लोकसभा चुनाव का छठा चरण का मतदान संपन्न हुआ. जैसे की गमनी क्षेत्र में मतदान के दौरान नक्सलियों द्वारा हमला किया गया.और शिकारीपाड़ा प्रखंड के कुछ बुथो से लौट रहे मतदान कर्मियों के वाहन को बम से उड़ा दिया गया जिसमे 6 पुलिस वाले शहीद हो गए.
दुमका,काठीकुंड से जीतेन्द्र कुमार भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है काठीकुंड में लोकसभा चुनाव का छठा चरण का मतदान संपन्न हुआ जिसमे की बूथ संख्या 18,19,20 पर अच्छा मतदान हुआ करीबन काठीकुंद में 72% मतदान हुआ
Transcript Unavailable.
जिला दुमका काठीकुंड से जीतेन्दर भगत झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कल रात पांच महुआ के पेड़ो को काट कर रात में ही उसे ले गए ताकि प्रशासन को पता न चले,प्रसाशन देखने भी नहीं आई क्या हुआ है अगर प्रसाशन सकती से काम करती तो आज जंगल बच जाते,कृपया प्रसाशन इस पर ध्यान दे और जंगल की कटाई को रोके।