Transcript Unavailable.

जिला दुमका से अभिषेक कुमार झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि घरेलु हिंसा सिर्फ पति पत्नी के बिच नहीं बल्कि चार लोगो के साथ भी देखा जाता है,जिसका मुख्य कारण अशिक्षा,मंशिकता,शराब है, महिलाओ को हिंशा के खिलाफ आगे आना चाहिए।

जिला काठीकुंड से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गर्मी सुरु हो गई है और पानी की किल्ल्त बढ़ा गई है,लोगो को पेयजल आपूर्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है,वंहा के लोग पानी के लिए तरश रहा है पर इसका लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है,भीषण गर्मी के कारण कुए,चापाकल के जल स्तर सुख रहे हैं।

दुमका:अविनिश कुमार (काठीकुंड) झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह बताना चाह रहे है कि काठीकुंड बाज़ार में आयुर्वेदिक चितिकसालय जो की अब बंद हो गया है। यह आयुर्वेदिक चितिकसालय भाड़े के घर में चलाया जाता था।यह तो बंद है पर जो डॉक्टर और कम्पाउण्डर को उनका मासिक वेता मिल रहा है।डाक्टरों से बात करने पर उन्होंने बताया की दवाई नहीं मिलने के कारण यह चिकित्सालय बंद कर दिया गया है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ,इसे मन मुताबिक खोला और बंद किया जाता है।सरकार इस पर करवाई करे।

जीतेन्द्र कुमार भगत दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की उनके प्रखंड में वनों की कटाई पर रोक लग ही नहीं रही है और जो लोग सिर्फ कुछ पैसो के लिए पेड़ काट रहे है उन्हें इसका फायदा पता ही नहीं है हमारे वन कटने से ग्लोबल वार्मिंग में बढ़ोतरी हुई है जिससे धरती और सूर्य का ताप बढ़ गया है और हम गर्मी को बर्दार्स्त नहीं कर पा रहे है अत:प्रशसन वनों की कटाई पर रोक लगाये और लोग गर्मी के बचाव का उपायों का प्रयोग करते हुए घरो से बाहर निकले।

जीतेन्द्र कुमार भगत दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की उनके प्रखंड में वनों की कटाई पर रोक लग ही नहीं रही है और जो लोग सिर्फ कुछ पैसो के लिए पेड़ काट रहे है उन्हें इसका फायदा पता ही नहीं है हमारे वन कटने से ग्लोबल वार्मिंग में बढ़ोतरी हुई है जिससे धरती और सूर्य का ताप बढ़ गया है और हम गर्मी को बर्दार्स्त नहीं कर पा रहे है अत:प्रशसन वनों की कटाई पर रोक लगाये और लोग गर्मी के बचाव का उपायों का प्रयोग करते हुए घरो से बाहर निकले।

जीतेन्द्र कुमार भगत दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की उनके प्रखंड के चौक पर जिविआर कंपनी द्वारा सड़क निर्माण के दौरान सडक के किनारे लगाने वाले कई दुकानदारो के दुकान हटा दिए गए है जिससे उनके आजीविका पर बन आई है और उनके वयवसाय की हानि हुई है अत:सरकार या कंपनी उन फुटपाथ और कई दुकानदारो को कही और जगह पर दुकान उपलब्ध कराये जिससे अपना जीवन-यापन ठीक से कर सके.

जीतेन्द्र कुमार भगत दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की उनके प्रखंड के मंदिरों के प्रांगन में जुआ खेला जाता है जो समाज की मर्यादा और मंदिर की पवित्रता को भंग कर रहे है समाज के लोग इस घटना से अवगत होते हुए भी दबंग लोगो से डर की वजह से आवाज नहीं उठा पा रहे है प्रशासन भी मौन है अत: उन्हें इस पर जल्द कोई कदम उठाना चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.