दुमका:अविनिश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता (महिलाओं पर) प्रस्तुत कर रहे है।

जिला दुमका के काठीकुंड़ प्रखंड से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से नारी हिंसा पर एक कविता प्रस्तुत किये।

Transcript Unavailable.

दुमका,काठीकुंद से कुंदन कुमार मोबिल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि दुमका कॉलेज के शिक्षक एवं कमर्चारी 145 दिन से अनिश्चित कालीन हरताल पर है। कॉलेज कर्मी संबंध एवं सरकारी करम किये जाने की मांग को ले कर 16 दिसंबर 2013 से हरताल पर बैठे हुए है। इस करण से पठान और पठान का कार्य एवं अन्य कार्य भी नही हो पा रहा है। इस कारन से सभी विधयार्थियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ हरताल के कारन सेसन भी लेट हो रहा है। कर्मचारियो का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मानगो को पूरा नही करेगी तब तक हरताल जारी रहेगा। मगर सरकार अभी तक इस पर कोई ध्यान नही दे रही है। अतः सरकार से ये अनुरोध कर रहे है कि इस विषय पर धयन दे ताकि हरताल ख़तम हो और कॉलेज खुले जिससे विद्यार्थियो की पढाई फिर से प्रराम्ब हो सके

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वानिके माध्यम से बताते है कि प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना की अनियमित्ता काफी बढ़ रही है।पिट्कुरिया से तिलाई टाढ के बिच बनी 4 किलोमीटर की सड़क में काफी अनिमिकता बरती गई है जिसके कारन ग्रामीणों ने सड़क कार्य को बंद करवा दिया है। और यह बताया गया है की इस कार्य में काफी ख़राब गुणवक्ता वाले सामानों का प्रयग किया जा रहा है।साथ ही सुचना बोर्ड के बिना कार्य कराया जा रहा है तथा खेतो से मिटटी काट कर सड़क में डाला जा रहा है।अत:सम्बंधित विभाग से अनुरोध है की इस सड़क कार्य की जाँच की जाए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.