दुमका काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कुंदन कुमार ने एक चुटकुला प्रस्तुत किया है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दुमका काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कुंदन कुमार ने एक कविता प्रस्तुत किया है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दुमका:कुंदन कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी पर यह सन्देश दे रहे है कि नारी को भारतीय संस्कृति में माता के पद पर प्रतिष्ठित किया गया है हमारे ग्रंथो में उसे देवी की मान्यता दी गई है नारी शक्ति अभियार्थाना की गर्व है पर चिंता की बात यह है की आज उसे ही उपयोग की वास्तु मान कर बाज़ार में खड़ा कर दिया जाता है जितने अत्याचार,अपमान,शोषण उस पर धाये गए है संभवतः किसी पर भी किसी सदी में नहीं किया गया। इतना होने के बावजूद भी वह ठीक है यह संसार का सबसे बड़ा अस्चर्या है की जब तक नारी को पुनः गौरवमंडित नहीं कर दिया जाता उसे पुनः प्रस्थित कर दिया जाता समुचित न्याय संभव नहीं होगा। आज हर क्षेत्र में नारी आगे बढ़ रही है और बढती रहेगी। उसे अपना खोया आत्मसम्मान को प्राप्त करने में कुछ देरी अवश्य होगी परन्तु संभावनाए बहुत अधिक है।
दुमका से जीतेन्द्र भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की हमारे समाज की स्तिथि आज बहुत ही गन्दी हो गई है आजकल जिस तरह के सिनेमा और गाने आ रहे है वह समाज को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है वंही सेंसर भी इस तरह के अभद्र गीत व् सिनेमा पर अंकुश नहीं लगाता है, इन्होने कहा आज भोजपुरी संगीत का स्तर इतना गिर गया है की इसे संगीत की सूचि में भी नहीं रखा जा सकता है
दुमका से जीतेन्द्र भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की प्रखंड के स्कूलो में ठीक ढंग से पढाई नहीं होती है न बच्चो का पढने में मन लगता है और न ही शिक्षक का पढ़ाने में। शिक्षक मात्र अपने स्वार्थ को महत्त्व देते है बच्चो के भविष्य से उनका कुछ भी सरोकार नहीं रहता है
दुमका:अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सन्देश दे रहे है कि आज JAC यानि कि झारखण्ड अकादमिक काउन्सिल का मैट्रिक का परिणाम आया है।इसको लेकर हमारे प्रखंड में छात्र और छात्राओं में काफी उत्साह है इसका परिणाम छात्र-छात्राओं के पक्ष में आया इसमें प्रखंड के उच्च विदालय छात्रों ने अच्छा प्रदर्शअन किया,अच्छा अंक या अच्छा प्रतिशत हासिल किया इसमें छात्रों ने बाजी मारी लेकिन प्रखंड में एक छात्र ने बाजी मारी। जब हम इसे देखते है तो हमें पता चलता है हमारा भविष्य कितना सुरक्षित है।यह देख के लगता है की बच्चे कितना पढना चाहते है कितना बढ़ना चाहते है।हमारी उनके लिए सुभकामनाये। वो एक संकल्प के साथ आगे बढे अगर वो एस ऐसा करते है तो उनको उनका लक्ष्य जरूर मिलेगा।