Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से बाबुराम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के मध्यम से एक गीत प्रस्तुत किये।
दुमका :बाबुराव मंडल काठीकुंड प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जुलाई महीने में सामान्य बारिश होने से धान रोपनी में थोड़ी तेजी देखने को मिला था लेकिन अगस्त आते -आते धीमी पड़ती जा रही है। इस तरह मॉनसून के आँख मिचौली से किसान काफी चिंतित है।
Transcript Unavailable.
दुमका :बाबुराव मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर यह जानकारी दी है कि गोपिकांधर प्रखंड के अधिकांस गाँव के ग्रामीण बिजली व्यवस्था नहीं रहने के कारण आज भी लालटेन युग में जी रहे है। हलाकि केंद्र सरकार के द्वारा राजीव गाँधी ग्रामीण विद्दुतिकरण योजना के तहत NTPC को इन क्षेत्रोँ में बिजली पहुँचाने की जिम्मेदारी सौपी गयी थी। परन्तु NTPC ने न तो अपनी जिम्मेदारी निभाई और न ही यहाँ के ग्रामीणों को बिजली प्राप्त हुई।
Transcript Unavailable.
अवनीश कुमार जिला दुमका प्रखंड काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की यहाँ इन दिनो प्रखंड के कृषि दुकानो में अवैध रूप से खाद की कालाबाजारी की जा रही है लैम्प्स में भी खाद बिक्री की यही स्थिती है ,इन दुकानो से सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
दुमका:काठीकुंड से अवनीश कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि काठीकुंड प्रखंड में गया जिले की राजा कंस्ट्रक्सन नमक कंपनी प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य देख रही है,इस कंपनी ने सड़क बनाने का कार्य चार महीने पहले शुरू किया था और सड़क बनाने के लिए महुरम मिट्टी न देकर लोगो के खेत से मिट्टी लेकर इस्तेमाल किया,नतीजन सड़क पर डाली गयी मिट्टी बारिश के पानी से बह रही है,कंपनी के इस लापरवाही के कारन ग्रामीण परेशान है,ये चाहते है की इस पर मोबाइल वाणी कुछ काम करे।
Transcript Unavailable.