दुमका से मनीष मिश्रा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह्ते है की रविवार को रामगढ़ प्रखंड के सभी बूथों पर पोलियो ड्रॉप शिविर लगाया गया,और करीब 20000 बच्चो को पोलियो का ड्राप पिलाया गया, इसमें आन्गंवारी और स्वस्थ्य सेविका एवं सईया को नियुक्त किया गया

दुमका से मनीष मिश्रा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की रामगढ़ मिडिल स्कूल में रविवार को शिक्षक स्वर्गीय कीर्ति मिश्र एवं सुनैना मिश्र की स्मिरिति में मैच खेला गया, इस टूर्नामेंट के वेजेता को 3000 रूपए का बतौर इनाम दिया गया

साधन सेन दुमका,रानेस्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि पहाड़िया जनजाति को सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल रहा है धनमासा पंचायत के चापुड़िया गांव के रहने वाले भूतु पुजहर को पहाड़िया अंत्योदय कार्ड अंतर्गत चावल का लाभ नहीं मिल रहा है जिसमे प्रति माह 35 किलो मुफ्त अनाज देने का प्रावधान है. भूतु पुजहर काम की तलाश में आसाम चला गया था पिछले चला गया था तीन वर्षो से चापुड़िया में रह रहा है काफी दिनो से प्रखंड का चक्कर काट रहा है पर अभी तक कोई भी लाभ नहीं मिला है.

दुमका,रामगढ से चन्दन कुमार मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की jmv पर मनोरंजन चैनल के साथ साथ म्यूजिक चैंनल भी दिया जाये।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

G-1

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.