जिला दुमका से मनिशरण मिशरा झारखण्ड मोबाईल के माध्यम से बताते हैं कि रामगढ़ परखण्ड के छः पंचायतो का चयन किया था,इन पंचायतो में रोजगार के लिए कम मांगने हेतु परेरित किया गया,इस अभियान में कुल 1300 लोगो ने आवेदन दिया जबकि 107 आवेदन जॉब कार्ड के लिए आये,काम मांगने वालो के लिए 21 नई योजनाये शुरू कर गाव के लोगो को काम दे दिया गया है।
जिला दुमका के रामगढ़ प्रखंड से मनीष सेन मिश्रा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बाल श्रम अधिनियम के तहत बच्चो से मजदूरी कराई जा रही है।इसका सबसे ज्यादा उपयोग मन्रेगा संचालित योजनाओ में हो रहा है।सड़क निर्माण तालाब निर्माण जैसे ज्यादातर कार्यो में देखा जा रहा है।गोविंदपुर गाँव में तलब निर्माण का कार्य चल रहा है जिसकी लगत दो लाख सात सौ चौतीस रुपया है।इस योजना में दर्जनो बच्चो को कार्य पर लगाया गया है।बाल मजदूरी की ऐसी घटनाओ पर प्रशासनिक अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दुमका से बजरंग अग्रवाल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की दुमका में रामगढ़ के कई जगहो पर अवैध कोयले की डिपो संचालित हो रहे है, दोपहर होते ही हजारो की संख्या में मोटर साइकिल वाले तथा ट्रेक्टर वाले कोयला ढो कर बेचने ले जाता है,इन्होने बताया की नाम न लेने की शर्त पर एक मोटर साइकिल वाहक ने बताया की यह पुलिस की देख-रेख में ही होता है, पुलिस को प्रति माह 1000 रूपए की रकम दे दी जाती है और कोयला तस्कर बेहिचक कोयले की तस्करी करते है
दुमका से मणि जैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की जिले में अन्य जिलो को तरह मंरेगा के अन्तर्गर्त काम मानगो अभिआन की शुरुवात की गई है, रामगढ़ में इसके लिए 6 पंचायतो का चुनाव किया गया है, ग्राम पंचायत के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया
Transcript Unavailable.
दुमका: मनिचायण मिश्रा ने रामगढ़ दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई.
Transcript Unavailable.