जिला जामतारा,कुन्दाहित से विजय कुमार ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि शुक्रवार को मोडन पब्लिक स्कुल वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया स्कुल परिसर में आयोजित सादे समारोह के दवरान प्रधानाध्यापक ने भजारी मंडल ने परीक्षा परिणाम की घोसणा की समारोह के दव्रान सर्वाधिक अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल करने वाले सभी वर्ग के बच्चो को विशेष रूप से पुरुस्कृत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक भजारी मंडल ने शानदार प्रदर्शन करने वाले को अपने मेहनत और लगन को बरकरार रखते हुए आगे और बेहतर करने की बात कही और बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले छात्रो को कड़ी मेहनत करने को कहा ताकि अगले परीक्षा में और बेहतर कर सके।

Transcript Unavailable.

जिला जामतारा के कुंधित प्रखंड से विजय कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की पिछले कई दिनो से मौसम में बार-बार परिवर्तन आ रहा है।लोग दिन में गर्मी और रात में ठण्ड महसूस कर रहे है।सुबह बादल छाए रहते है लेकिन बारिस नहीं होती है और दिन में गर्मी रहता है।इस मौसम के परिवर्तन के कारन बच्चे बुजुर्ग मौसमी बीमारियो का शिकार हो रहे है।गर्मी के कारन कुआं,तालाब और नदी सुख रहे है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जामतारा के कुन्दाहित प्रखंड से जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की प्रखंड के जलालपुर से अम्बा गाँव के बिच एक नदी बहती है। इनदोनो गाँव के बिच नदी में पुल का निर्माण नही होने के कारण लोगो को बरसात में लोगो का आना जाना बिलकुल बंद हो जाता है इससे लोगो को काफी परेशानी होती है।

जिला जामताड़ा,से इमामुल खान जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की परखन के वनकाशी उतकर्मित मध्य विद्यालय में चारदीवारी अब-तक नहीं बना है विद्यालय में रसोईघर भी नहीं और विद्यालय परिसर में कुतो और मवेशियो का भी आते जाते रहते है जिस कारण से विद्यालय के संचालन में काफी परेशानी हो रही है ग्रामीणो ने विद्यालय में चारदीवारी और रसोईघर बनवाने की मांग जिला प्रशासन से की है

जामतारा,कुंडहित से इमामउल खान झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज कुंडहित प्रखंड के गर्जोडीह पंचायत भवन में सास,बहु,पति सम्मलेन का आयोक्जन किया गया। समाज के विभिन्न वर्ग के लोगो ने भाग लिया, उतीर्ण सास,बहु और पति को सम्मानित किया गया।

जामतारा,कुंडहित से विजय झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि गुरुवार को कुञ्ज विलास के आयोजन के साथ ही कुंडहित पर्खंड के डुमरा स्थितं दुर्गा मंदिर प्रांगन में में चल रहा 24 पहर हरिनाम संग कीर्तन उत्सव संपन हो गया। इस कीर्तन में पश्चिम बंगाल के जमुदिया से गायक संदीप अधिकारी ने कर्ण प्रिय स्वर में राधा कृष्ण की राश लीला के साथ साथ एक से एक गीत परस्तुत किये, जिसमे अगल बगल के गांवो से कई श्रोतागण उपस्थित हुए।