जामतार,कुंडहित से विजय झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सोमवार को कुंडहित ठाणे के निकट राजनगर मुख द्वार के पास वाहन तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एएसआइ ने दो पहिया वाहन की तलाशी की, तलाशी में छह मोटरसाइकिल पकडे गए जिसे परिवहन विभाग को सौप दिया गया। बताते हैं कि आगामी चुनाव के मद्दे नजर वाहन तलाशी अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जामतारा,कुंधित से विजय झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कुंडहित सहित आस पास के छेत्र में मौसम का मिजाज बदल गया है, धुप काफी बढ़ गया है और हवाएं काफी तेज हो गई है। तेज हवा के कारण धुल काफी उड़ता है जिसके कारन लोगो को घर से बाहर निकलने में काफी परेशानी होता है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला जामतारा कुंडित प्रखंड से इमामुल खान ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की जंगली जानवर गाँव में आकर ग्रामीणों को परेशान कर रहें है इसकी सुचना लोगो ने वन अधिकारी को दिया लेकिन किसी प्रकार की जाँच नहीं किया गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला जामतारा के कुण्डित प्रखंड से विजय कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सभी लालकार्ड धरियो के बीच फ़रवरी महीने कि खाद वितरण कि तैयारी करने का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बताया गया कि वितरण के लिए 3 अप्रैल से 6 अप्रैल कि तिथि निर्धारित कि गई है। सभी पीडीएस दुकानो में 21 किलो कि दर से सभी कार्डधारियो के लिए रासन दिया जाएगा।