जामतारा: विजय कुमार ने कुंडहित प्रखंड जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव का शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कुंडहित पुलिस द्वारा गुरुवार तक क्षेत्र के 122 चिन्हित ओ के विरुद्ध भादवि की धरा 107 तथा 116 के तहत करवाई करने का नोटिस जारी किया गया है निरोधात्मक कार्रवाई के दायरे में क्षेत्र के फरार लोगो के आलावा राजनितिक दलों के कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है.

जिला जामतारा के कुंधित प्रखंड से इमामुल खान ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की गर्मी बढ़ने से लुह का भी असर बढ़ रहा है लेकिन बिजली की आंख मिचौली अभी भी जरी है। जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है।

इमामुल खान जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की प्रखंड का चापाकल कई दिनो से ख़राब पड़ा है जिस से इलाके में जलापूर्ति चरमरा गई है लोग दूर-दूर से पानी लाने को विवश है पानी के एक मात्र श्रोत चापाकल की दशा और बिगरती जा रही है,पानी भी कम आने लगे है, मुख्या को इन साडी समस्याओ से अवगत कराया गया है पर उनके द्वारा कुछ कदम नहीं उठाये जा रहे है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.