जामतारा,कुंडहित से इमामूल खान झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कुंडहित प्रखंड में मतदाताओ को जागरूक करने हेतु लोगो से संपर्क किया गया इस दौरान आगामी 24 अप्रैल को होने वाले चुनाव के बारे में बताते हुए सही मतदान करने की अपील की गई और बताया की मतदान करना बहुत जरुरी है।
जम्तारा:इमामुल खान झारखण्ड मोबाइल वाणी के किये यह सन्देश दे रहे है कि जैसे जैसे गर्मी बढती जा रही है वैसे वैसे पानी का स्तर चापानलों में नीचे होता जा रहा है।इससे चापानलों में जलापूर्ति कम होता जा रहा है प्रखंड के कई नदी कई गाँव का तलब का पानी सूख गया है।इससे सबसे अधिक मवशिओन को हो रहा है।मवेशी पानी की तलाश में भटकते रहते है ग्रामीण लोगों को भी नहाने के लिए दूर जाना पड़ रहा है।कक्न्द्रपला गाँव एक ऐसा गाँव है जहाँ के मर्द औरत बच्चे दूर दाबर के जरिया में नहाने को जाते है वहीँ कुकुनगुना के ग्रामीण भी दाबर में नहाने को आते है।
जामताड़ा: विजय कुमार ने कुण्डहित जामताड़ा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहां पिछले इ पखवाड़े से बिजली की आपूर्ति की सही तरीके आपूर्ति नही हो पा रही है जिससे यहां के लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पद रहा है.
जामताड़ा: विजय कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि कुण्डहित में एक दिवसीय हरिनाम कीर्तन का आयोजन किया गया था जिसमे कलकत्ता से कलाकार आये हुए थे.
जामताड़ा: विजय कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जामताड़ा के कई जगहों पर वाहनो की जाँच की जा रही हैं।
Transcript Unavailable.
जामतारा,कुंडहित से इमामुल खान झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कुंडहित प्रखंड में बर्षो से उर्दू शिक्षक के न होने से बच्चो को उर्दू शिक्षा नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण बच्चो को मौलबी से सहायता लेना पड रहा है। इसके लिए ग्रामीणो ने उर्दू शिक्षककी मांग की है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जामतारा: विजय कुमार कुंडहित प्रखंड जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यते से कहते हैं कि गर्मी शुरू होते ही चापाकलो के ख़राब होने का शिलशिला शुरू हो गया है.अन्गाठी पंचायत के सभी गावों में एक-दो चापाकल ख़राब हो गया है इस बाबत ग्रामीणों द्वारा चापाकल मरोम्मती के लिए मुखिया को पात्र लिखा गया है लेकिन मुखिया चापाकल नही बना है रहा है जिससे ग्रामीणों क काफी परेशानी हो रही है.