Transcript Unavailable.

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

March 24, 2014, 11:14 a.m. | Location: 10: JH, East Singhbhum, Potka | Tags: grievance   education   governance   | Category: Education

गिरधारी गिरिडीह,जमुवा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की इनके प्रखंड में जितने भी कर्मचारी है वे सब घूसखोर है और स्वास्थ विभाग के कर्मी प्रसव के बाद 500 रुपियो की मांग करते है अत:सरकार इसकी जाँच करे.

गिरिडीह,जमुवा से हमनशु कुमार वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की अभी लोकसभा 2014 का चुनाव नजदीक है और हमारे यहाँ भ्रस्टाचार काफी फैला हुआ है लोगो द्वारा पैसे लेकर वोट देने का सिलसला जारी है.

गिरिडीह के जमुआ से शिव चरण जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के विद्यालय में छात्राओ को सरकार की ओर से जो साईकिल दिया जा रहा है उसमे काफी अनियमितता हो रही है, जो बच्चा सरकारी स्कूल में नही पढ़ते है उन्हें भी साईकिल दिया जा रहा है।यानि जो बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते है और उन्हें बताया जाता है की आपका नाम का साईकिल अभी नही आया है और उस बच्चा का साईकिल किसी एनी बच्चे को दे कर उनसे पैसे भी लेते है।इसलिए इन्होने गिरिडीह उपयुक्त महोदय से आग्रह करत रहे है की इस मामले में उचित कार्यवाही की जाये।

गिरिडीह से दीपक कुमार पाठक झारखण्ड मोबाइल वाणी के माद्यम से भ्रस्टाचार पर एक कविता प्रस्तुत कर रहे है

जिला गिरिडीह से शिवचरण कुमार ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गिरिडीह,जमुवा में कोयला का तस्करी कि जा रही है और यंहा का जो पुलिश प्रसासन है बैलगाड़ी से रायल्टी वसूली करते है,सरकार से अपील है कि जो यंहा पर प्रसासन छूट दिए हुए है की कोयला ले जाने के लिए उसपर रोक लगाया जाए।

अनु,जमुआ गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत करना चाह रहे है।

जिला गिरिडीह के जमुवा प्रखंड से संजय कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की कल होली का पर्व बहुत ही धूम धाम से और शनि पूर्वक मनाया गया।

गिरिडीह,जमुई:विक्रम कुमार के गाँव में होली बहुत अच्छे से मनाया गया और वो सारे देशवासिओं को बधाई दे रहे है।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

March 18, 2014, 7:20 p.m. | Location: 10: JH, Giridih | Tags: agriculture   feedback   farmer   | Category: Agriculture

जिला गिरिडीह के जमुवा प्रखंड से शिव चरण कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी को होली की शुभकामना देते है।