गिरिडीह:जमुआ से महेश जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत प्रस्तुत रहे। है
गिरिडीह: शिवचरण वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को कॉल करके बताया कि जमुवा प्रखंड में गर्भवती महिलाओं को नहीं मिलरहा है मुख्यमंत्री जननी शिशु सुरक्षा योजना का लाभ. दरअसल इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को संसथागत प्रसव कराने पर 14 सौ रूपये दिए जाते हैं लेकिन वर्तमान में तो उन्हें ही खता खोलवाने हेतु पैसा देने पड़ रहे हैं. यह पैसा लाभुक को सीधे खाते में हस्तांतरण किया जाता है लेकिन कई गर्भवती महिलाओं के पास आधार कार्ड नही होने के कारन उनका खाता नही खुल रहा है इसका पैसा बिचौलिए उठा रहे वे लोग पैसा लेकर खाता खोलते हैं. अत: विभाग से अनुरोध है कि इस योजना का लाभ सीधे तौर से गर्भवती महिलाओं को ही प्रसव के दौरान दिया जाना चाहिए ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सके.
गिरिडीह:जमुआ से महेश जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत प्रस्तुत रहे। है
गिरिडीह: शिवचरण वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को कॉल करके बताया कि जमुवा प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहियाओ का गृह भ्रमण का पैसा नहीं दिया गया है.जमुवा प्रखंड में कार्यरत कर्मचारियों का आदेस है कि जिसने 31 मार्च से पहले जमा किया है उसे ही गृह भ्रमण का पैसा नहीं दिया जायेगा। उनका मानना है कि इस प्रखंड में २५० सहियाए कार्यरत हैं उनमेसे मात्र 50 को ही गृह भ्रमण का पैसा नहीं दिया गया है.बाकि साहियाओं से कहा जाता है कि 31 मार्च से पहले जमा क्यों नहीं किया गया था जबकि सभी साहियाओं ने 31 मार्च से पहले गृह भ्रमण का विवरण जमा करने गई थी लेकिन उनसे नही लिया गया था.इस तरह से स्वास्थ्य विभाग के उदासीनता के कारन सहिया बहने काम करना छोड़ देना चाहती है जिससे आम ग्रामीणों को मुश्किले हो सकती हैं.अत: इस पर कार्यवाई करे और सहियाओ का सहयोग करे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह से शिव चरण वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की 16व़ी आर्थिक जनगणना हुई है उसमे कार्यरत लोगो को अभी तक मानदेय नहीं मिला है इन्होने गिरिडीह उपयुक्त से अपील की अहि की जनगणना कर्मियो की मानदेय का भुगतान तुरंत किया जाये। अधिकारियो द्वारा केवल अगले माह का आशवासन दिया जा रहा है कई महीने बीत जाने के बाद भी कर्मियों को कोई भुगतान नहीं मिला है इन्होने बताया है अब अधिकारी यह भी कह रहे है की अब किसी को कोई मानदेय भुगतान नही की जा सकेगी इसके पीछे कारण यह भी हो सकती है की सरकार द्वरा अनुदित राशी का धिकरियो द्वारा ही बन्दर बाँट किया गया हो। इन्होने सरकार से इसकी जांच की अपील की।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.