Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के गढ़वा जिला,सतेलिया गाँव,बिलैती खेर पंचायत,चिनिया प्रखंड से जानदार प्रहिया मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि ग्राम सतेलिया के वार्ड क्रमांक 4 में वर्ष 2012 में एक फैसलिटी केंद्र का निर्माण कराया गया था। जो अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है। इस फैसलिटी सेंटर में बहुत सारे कार्य किये जाते है जैसे की आदिम जन जाती के विवाह कर्यक्रम, मृत्यु कार्यक्रम ,बैठक का कार्यक्रम,सभा का आयोजन और कई सामुदायिक कर्यक्रम किये जाते है। परन्तु फैसलिटी सेंटर कार्य अधूरा बनने से इन कार्यों को करने में काफी परेशानी होती है। कई बार जनता विभाग में इसकी शिकायत करने जाते हैं, तो उन्हें यह कहा जाता है, की अभी विभाग में पैसा नहीं आया है इस कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। लोगो को ये सब बता कर विभाग द्वारा भ्रमित किया जाता है।साथ ही इसकी शिकायत डीसी को भी लिखित आवेदन दिया गया था। परन्तु ना इस पर कोई सुनवाई हुई और ना ही किसी भी प्रकार की करवाई की गई। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी गढ़वा के दामोदर सोनी ठीकेदार को दिया गया था। अतः जनता सरकार से यह गुजारिश करती है की जल्द से जल्द इसे पूरा किया जाए। यदि समय पर अगर फैसलिटी सेंटर कार्य को पूर्ण कर दिया जाए तो गाँव के लोगों को काफी सुविधा मिल जाएगी। यह फैसलिटी सेंटर केवल आदिम जन जाती के लिए ही बनाया गया था। किन्तु अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है।

Transcript Unavailable.

गढ़वा: संदीप प्रसाद चिनिया गढ़वा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चिनिया प्रखंड के चिरका पंचायत में एक डेम है जिसका फाटक चार माह पूर्व 27 लाख की लागत से लगाया गया था जिसे खेती करने के लिए खोल दिया गया था. लेकिन अब यह फाटक बंद नही हो रही है जिससे लोगो की परेशानी बढ़ी हुई है।

Banshi Prasad Yadav from Chinia block of Garhwa district called to complain about the electricity issue in his area. He said that, in the village named Dole of Chinia block as of yet they donot have electricity, though electric poles were dug many years ago. People of the area are very disheartened by the step-mother behavior of the electricity department. So, he requested the electricity department to look into the matter as soon as possible.