बोकारो: सचिन कुमार रजक ने नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कविता प्रतुत किया है.
बोकारो: गुंजरडीह, बोकारो से रामेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि फुसरो बाज़ार में कुछ दिनों से दो पहिया वाहन चालको की चेकिंग चल रही है.जिससे सभी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चला रहे हैं.प्रशासन की ओर से उठाई जा रही यह कदम सराहनीय है.
Bokaro: Thakur Mahto called from Nawadih, Bokaro to inform about the Hanuman temple foundation ceremony to be held on the 20th of May 2013. He also informed that the ceremony will innaugrated with a Kalash yatra on the 20th May followed by a Panchang puja. The ceremony will continue for the next four days with many events in row to worship lord Hanuman.
बोकारो: नावाडीह, बोकारो से अभिषेक रोशन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.
बोकारो: नावाडीह, बोकारो से प्रकाश कुमार पांडे ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.
बोकारो: नावाडीह, बोकारो से टिंकू कुमार पांडे ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.
अजय कुमार महतो ग्राम जिनोरीटांड पंचायत पोप्लो प्रखंड चंद्रपुरा नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके पंचायत में प्रसव एवं जाँच की सुविधा नहीं हैं जिस कारन ग्रामीणों को परेशानी होती हैं.
बोकारो: नावाडीह, बोकारो से रामेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि डीवीसी चन्द्रपुरा में बिजली और सड़क की समस्या को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आज दिनांक २ मई को किया जा रहा है.इस धरना में मुख्य अतिथि के रूप में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो उपस्थित हुए उन्होंने कहा कि खरपीटो का बिजली सबस्टेशन 33 हज़ार वोल्ट है.इस तरह से डीवीसी से किधर बिजली पूर्ति की जाये.वे कहते है कि खरपीटो सबस्टेशन की दुरी १०० किलो मीटर है.और दीवीसी से खरपीटो सबस्टेशन तक कई सबस्टेशन आता है इसलिए डीवीसी सीधे सब स्टेशन को ही बिजली पूर्ति करे.
Bokaro : Sulochana Devi called from Nawadih, Bokaro to talk about the influx of wild elephants into human habitat. She said, its because of human activities like cutting of trees, agricultural land expansion etc. that has affected the wild habitats. They are compelled to move to alternate spaces as their own homes are taken away by human invasion.
नवाडीह बोकारो से लालचंद महतो जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की मनरेगा कार्यो के अंतर्गत जहाँ मजदूरो से कार्य लेने की बजाय मचीनो से कार्य लिया जाता हैं जिस कारन गरीब मजदुर बेकार बैठा रह जाता हैं और मचीनो से कार्य लेकर उस कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाता हैं और यह सारा कार्य प्रखंड के अधिकारीयों की मिलीभगत के साथ किया जाता हैं.
