उमेश उज्जागर ग्राम उप्परघट प्रखंड नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की २ दिनों से प्रखंड में हाथियों ने उत्पात मचा कर रखा था जिसे वन अधिकारीयों एवं जन-प्रतिनिधियों के सहयोग से उन्हें भगाया गया.हाथियों ने कई घरो को नुकसान पहुचाया एवं अनाजो को बर्बाद किया और जब मुआवजे के सम्बन्ध में अधिकारीयों से बात की गई तो उन्होंने बताया की एक किवंटल चावल के २५० रुपये दिए जायेगे जबकि आज बाजार के उस चावल के दाम २००० रुपये के आस पास हैं. इस तरह के मुआवजे से ग्रामीणों में रोष हैं.

जे एम् रंगीला नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की नवाडीह प्रखंड में ३ दिनों से हाथियों का उत्पात जरी हैं. अबतक ३७ घरो को नुकसान अनाजो को क्षति पहुचाई हैं.जे एम् रंगीला जी बताते हैं पाराश नाथ पहरी में रहने वाले २२ हाथियों के झुण्ड ने २६ अप्रैल के रात को प्रखंड में घुश आये और घरो को नुकसान पहुचाया और अनाजो को बर्बाद कर दिया.२९ अप्रैल को वन विभाग के अधिकारीयों के द्वारा हाथियों को भगाया गया मगर दुबारा वे धनबाद के तोपचांची की सीमा में प्रवेश कर गए जहाँ कई घरो को नुकसान पहुचाया और अनाजो को बर्बाद किया. डुमरी के विधायक जगन्नाथ महतो जी ने पीडितो के बिच राशन का वितरण किया. जे एम् रंगीला जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की विधायक के द्वारा फुसरो पथ को जाम करना एक नाटक से कम नहीं, जिससे यह साफ़ जाहिर होता हैं की अधिकारीयों के बिच उनकी पैठ नहीं.

बोकारो: नावाडीह,बोकारो से मनोज कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी एक गीत प्रस्तुत किया है.

बोकारो: नावाडीह, बोकारो से एक श्रोता ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड के खरपीटो पंचायत में श्री हनुमान १०८ महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसके लिए आज भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ.

बोकारो: नावाडीह निवासी महावीर प्रसाद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड के बरय पंचायत में शनिवार की देर रात जम कर उत्पात मचाया.परश्नाथ पहाड़ से आए २२ हाँथियों के झुण्ड ने २४ घरों को तहस- नहस कर दिया साथ ही घरों में रखे अनाजो को भी खा गए. तारतांड़ में कारु मांझी,रेहवा गंझू, जगदीश गंझू,पूरण गंझू, लोकनाथ गंझू, मंगरू गंझू, सुखदेव गंझू समेत २४ लोगो के घरों को तोड़ा और घर में रखे अनाजो को तहस-नहस किया. हालाँकि इस घटना में कोई भी ग्रामीणों के हताहत होने की खबर नही है. हाँथियों के झुण्ड ने प्राथमिक विद्यालय पर भी अपना धावा बोला. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी वन विभाग को दिया गया है.और साथ ही वन कर्मी दिलीप साहू के द्वारा इनकी देखभाल भी किया जा रहा है. यहाँ पर कई लोग हाँथियों के झुण्ड को देखने भी जा रहे हैं.

बोकारो: नावाडीह, बोकारो से टिंकू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी एक कविता प्रस्तुत किया है.

बोकारो: नावाडीह, बोकारो से चन्दन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी एक कविता प्रस्तुत किया है.

Bokaro: Hemant Kumar Mahto called fom Nawadih, Bokaro to update about the Ram Charit Nabas Yagya held at Mungo village from the 27th April to the 5th of May 2013. He appealed devotees to visit the event in numbers and make it a successful one.

Bokaro: Surendra Prasad Singh called from Nawadih to talk about the influx of a group of elephants into the Potso panchayat. The villagers responded actively and moderated the movements of the elephants, eighteen to twenty in numbers towards the jungle. He concluded requesting the forest department to impart training to the villagers in dealing with wild elephants.

अशोक अग्रवाल आजाद ग्राम टुप्काडीह प्रखंड नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके क्षेत्र में लगभग ३५८ कंपनिया कार्यरत हैं लेकिन वहा केवल मजदूरो का शोषण हो रहा हैं. जहाँ उन्होंने बताया की ऐसीसी कम्पनी और कुछ और कंपनियों के द्वारा कुछ मजदूरो की छटनी कर दी गए थी जिसे बाद में सामाजिक कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप से वापस ले लिया गया साथ ही प्रशासन ने कोई सहयोग नहीं दिया.इस तरह के प्रशासन के रवैये से साफ़ जाहिर होता हैं की राज्य में औद्योगिक नीति फेल हो चुकी हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से अपील किया हैं इस क्षेत्र की ओर ध्यान दिया जाये.