उमेश उज्जागर ग्राम उप्पर्घाट नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर विस्थापन के सम्बन्ध में एक गीत प्रस्तुत किया जिसमे उन्होंने विस्थापन शब्द का अर्थ बताया हैं.
Transcript Unavailable.
बोकारो: नावाडीह,बोकारो से गुलाब हेम्ब्रम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड अंतर्गत मानपुर गाँव में पानी की समस्या व्याप्त है.उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में यहाँ के लोगो ने कई बार उपायुक्त महोदय को पत्र लिखा है लेकिन पानी की स्थिति में कोई सुधार नही हुआ है.वे कहते है नावाडीह परखंड के ऊपरघाट एक उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है यहाँ पर पानी की व्यवस्था नही रहने के कारण लोग सिचाई नही कर पाते है. अगर यहाँ पर सिचाई का साधन उपलब्ध हो जाता तो यहाँ किसान खेती करते. अत: प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि यहाँ पर जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था की जाएँ ताकि जो यहाँ के किसानों के समक्ष जो समस्या है वो दूर हो सके.
बोकारो: नावाडीह, बोकारो से उमेश उजागर ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर विस्थापन विषय को लेकर चलाए जा अभियान में विस्थापन के सम्बन्ध में एक गीत प्रस्तुत किया है.
बोकारो: अमित कुमार ने कन्चकिरो,नावाडीह बोकारो से झरो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि कन्चकिरो में बिजली की बड़ी समस्या है.शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है.और कभी आती भी है काफी देर बाद और नही देर रात आती भी नही है इस तरह से बिजली के आँख मिचौली से लोगो को खास कर विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है.अत: बिजली विभग से अनुरोध है यहाँ पर बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से करे ताकि लोगो को हो रहे परेशानी से निजत मिल सके.
बोकारो: नावाडीह,बोकारो से जे.एम्.रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि प्रकृति का पर्व सरहुल महोत्सव संपन्न हो गया है उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों अलग-लग स्थानों पर सरहुल का पर्व बड़ा धूम-धाम से मनाई जा रही है .यह पर्व प्रकृति को समर्पित पर्व है.इसी के तहत सरहुल का पर्व का आयोजन नावाडीह प्रखंड व् बेरमो प्रखंड की सीमा पर स्थित नाकुरी-चौकरी में किया गया,मुख्य अतिथि यूनाइटेड कोल् वर्कर के केंद्रीय महासचिव ने कहा की राज्य में उद्योग लगाने के नाम पर पेड़-पौधों का दोहन किया जा रहा है. जल जंगल और जमीन को समर्पित है यह पर्व.
Bokaro: Umesh Ujagar called from Uperghat, Bokaro to recite a poem on displacement.
Transcript Unavailable.
बोकारो नवाडीह के पोटको पंचायत से सुरेन्द्र सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके क्षेत्र का आंगनबाड़ी केंद्र की दुरी लगभग डेड किलोमीटर की दुरी पर हैं जहाँ छोटे बच्चो को जाने में मुस्किल होती हैंऔर किसी भी तरह का लाभ नहीं मिल रहा हैं. स्कुलो में जाने पर वहां के शिक्षक कहते हैं की इन्हें आंगनबाड़ी केंद्र में भेजिए जिस कारण वहां भी उन पर ध्यान नहीं दिया जाता हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते हैं की उनके तोले में एक आँगन बड़ी केंद्र खोला जाये जिससे वहां के ग्रामीण एवं बच्चे लाभान्वित हो सके.
Bokaro: Umesh Ujagar called from Uperghat, Bokaro to update about the Ambedkar Jayanti celebration by the Turi Samaj in Nawadih block. A public gathering was held in the Panchayat Bhawan, Nawadih where heads of Turi Samaj from the region attended. Lighting the inauguration lamp at the ceremony Hari Turi commented in his speech that Bhimrao Ambedkar have contributed a lot for the up liftment of the Dalits and the society as a whole.
