वीर अमर शहीद स्वर्गीय कबीरदास उईके महाविद्यालय बिछुआ में इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण और सतत कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नर्सरी विकास एवं लीफ कम्पोस्टिंग विषय पर आधारित हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल के द्वारा प्रायोजित पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 16 दिसम्बर 2025 को शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में इको क्लब द्वारा नर्सरी विकास एवं लीफ कंपोस्टिंग विषय पर परियोजना कार्य के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
तमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरेश गोन्नाडे के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान (TFYC 3.0) के अंतर्गत विकासखंडों के स्वास्थ्य संस्थाओं में पदस्थ दंत चिकित्सकों एवं चिकित्सकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन आज सी.एम.एच.ओ. कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र देलाखारी (तामिया) द्वारा ग्राम रिधोरा के ग्राम पंचायत भवन में सहभागी ग्रामीण अध्ययन (पी.आर.ए.) विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.आर.एल. राऊत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में वरिष्ठ कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ.अभय कुमार वानखेड़े द्वारा ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
24 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी, छिंदवाड़ा ने अनुशासन, समर्पण और सतत प्रशिक्षण के बल पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। बटालियन के 58 से अधिक एनसीसी कैडेट्स का अग्निवीर योजना के अंतर्गत चयन हुआ है, जो न केवल बटालियन बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। अग्निवीर पूर्व विशेष प्रशिक्षण से प्राप्त यह सफलता बटालियन की सुदृढ़ कार्यप्रणाली और कैडेट्स की अथक मेहनत का सशक्त प्रमाण है।
Transcript Unavailable.
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार के निर्देशानुसार दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत 01 से 03 दिसंबर 2025 तक कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगांव एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाडा में 140 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया । इसी तरह 1 दिसंबर 2025 को विकासखंड छिंदवाड़ा, मोहखेड़ एवं तामिया, 2 दिसंबर 2025 को विकासखंड बिछुआ, जुन्नारदेव एवं परासिया तथा 03 दिसंबर 2025 को विकासखंड चौरई, हर्रई एवं अमरवाड़ा के पशु चिकित्सक, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, मैत्री एवं गौ-सेवक को प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रदेश में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और ट्रांसमिशन नेटवर्क की विश्वसनीयता बढ़ाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी(एम पी ट्रांसको) द्वारा रिले टेस्टिंग सिम्युलेटर पैनल पर आधारित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में प्रदेशभर के एक्स्ट्रा हाई टेंशन सबस्टेशनों से आए टेस्टिंग इंजीनियरों ने सहभागिता की।
सत्र 2025–26 में व्यावसायिक शिक्षा संचालित होने वाले छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जनपद पंचायत चौरई के अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी व उपाध्यक्ष शैलकुमारी कमलेश वर्मा ने भोपाल में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों एवं राज्यस्तरीय पदाधिकारियों की कार्यशाला में शामिल हुए ।जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मान प्रहलाद सिंह पटेल जी से सौजन्य भेंटकर उन्हें जनपद पंचायत भवन के भूमिपूजन हेतु आमंत्रित किया ।
Transcript Unavailable.
