Transcript Unavailable.

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार के निर्देशानुसार दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत 01 से 03 दिसंबर 2025 तक कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगांव एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाडा में 140 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया । इसी तरह 1 दिसंबर 2025 को विकासखंड छिंदवाड़ा, मोहखेड़ एवं तामिया, 2 दिसंबर 2025 को विकासखंड बिछुआ, जुन्नारदेव एवं परासिया तथा 03 दिसंबर 2025 को विकासखंड चौरई, हर्रई एवं अमरवाड़ा के पशु चिकित्सक, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, मैत्री एवं गौ-सेवक को प्रशिक्षण दिया गया ।

प्रदेश में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और ट्रांसमिशन नेटवर्क की विश्वसनीयता बढ़ाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी(एम पी ट्रांसको) द्वारा रिले टेस्टिंग सिम्युलेटर पैनल पर आधारित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में प्रदेशभर के एक्स्ट्रा हाई टेंशन सबस्टेशनों से आए टेस्टिंग इंजीनियरों ने सहभागिता की।

सत्र 2025–26 में व्यावसायिक शिक्षा संचालित होने वाले छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जनपद पंचायत चौरई के अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी व उपाध्यक्ष शैलकुमारी कमलेश वर्मा ने भोपाल में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों एवं राज्यस्तरीय पदाधिकारियों की कार्यशाला में शामिल हुए ।जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मान प्रहलाद सिंह पटेल जी से सौजन्य भेंटकर उन्हें जनपद पंचायत भवन के भूमिपूजन हेतु आमंत्रित किया ।

Transcript Unavailable.

शासकीय महाविद्यालय चौरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सक्रिय एवं प्रतिभावान स्वयंसेवक शिवम सनोड़िया ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण शिविर में दस दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर महाविद्यालय एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है। यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से एक है, जिसमें देशभर से चयनित स्वयंसेवक भाग लेते हैं।महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रशेखर उसरेठे ने बताया कि शिवम ने शिविर के दौरान पर्वतीय वातावरण के अनुरूप कई महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण गतिविधियों में हिस्सा लिया। उन्होंने रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, पर्वतीय ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, ऑब्सटेकल ट्रेनिंग, टेंट लगाना, मॉर्निंग वॉक और व्यायाम जैसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन गतिविधियों ने उनकी शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता और टीमवर्क कौशल को सुदृढ़ किया और पर्वतीय परिस्थितियों से निपटने का वास्तविक अनुभव प्रदान किया।

Transcript Unavailable.

विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के द्वारा अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिक निर्माण श्रमिक असंगठित श्रमिक अंतरराष्ट्रीय श्रमिकों के कल्याणकारी योजना के बारे में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड प्रवासी नियंत्रण कर से शिखा लकड़ा श्रम अधीक्षक अनिल देव रंजन हमने कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई वही वीडियो अखिलेश कुमार ने सभी पंचायत सचिव को रजिस्टर मेंटेन करने का आदेश दिए। सूरज कुमार सुभाष कुमार सरिता राणा मुखिया उत्तम कुमार महतो महतो भूषण असलम अंसारी चेतलाल महतो उमा देवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

निशुल्क प्रशिक्षण लेकर माटी कला के कारगिल कर रोजगार