मध्य प्रदेश राज्य के रीवा जिला से प्रियांशु पटेल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके स्कूल में ब्रेल टीचर नही है। स्कूल में ब्रेल टीचर की नियुक्ति होनी चाहिए। स्कूल का नाम रीवा नेत्र विद्यालय एवं महाविद्यालय यमुना प्रसाद शास्त्री विद्यालय है। सहायता चाहिए

कार्मेल स्कूल हजारीबाग में के.जी. पेरेंट्स नाइट का भव्य आयोजन  नन्हे बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन, अभिभावक हुए भावविभोर ऐसे मंच बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं: मुख्य अतिथि   ऐसे कार्यक्रम बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता, सामाजिक व्यवहार और आत्मबल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं: प्रधानाचार्या  हजारीबाग। कार्मेल विद्यालय प्रांगण में शनिवार को के.जी. पेरेंट्स नाइट का भव्य एवं उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मंच पर अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का दिल जीत लिया। पूरा विद्यालय परिसर तालियों और मुस्कान से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आकाश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई), हजारीबाग द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात बच्चों ने नृत्य, समूह गीत, कविता पाठ और लघु नाटिकाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों का आत्मविश्वास, मंच अनुशासन और उत्साह देखकर अभिभावक भावविभोर हो उठे और लगातार तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि आकाश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के जीवन की सबसे मजबूत नींव होती है। कार्मेल विद्यालय जिस समर्पण और स्नेह के साथ छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है, वह सराहनीय है। ऐसे मंच बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर सविता मेरी ए.सी. ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि के.जी. स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता, सामाजिक व्यवहार और आत्मबल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बच्चों की आज की प्रस्तुति उनके उज्ज्वल भविष्य की झलक है। इस सफल आयोजन में शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग की अहम भूमिका रही है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की रंग-बिरंगी वेशभूषा, आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति और मासूम भाव-भंगिमाओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अहम किरदार अदा किया।

Transcript Unavailable.

छिंदवाड़ा में शिक्षकों के लिए कला आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने के लिये दो दिवसीय कला एवं सौन्दर्य साक्षरता कार्यशाला का आज शुभारंभ हुआ। कार्यशाला के प्रथम दिवस में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षण पद्धतियों में नवाचार अत्यंत आवश्यक है। आज के बच्चे अनुभवात्मक और रचनात्मक सीखने की ओर अधिक आकर्षित होते हैं, ऐसे में कला आधारित शिक्षण न केवल सीखने को रोचक बनाता है, बल्कि छात्रों की 21वीं सदी की दक्षताओं को भी विकसित करता है। पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की संवेदनशीलता, रचनात्मकता तथा अभिव्यक्ति कौशल को बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम है।

Transcript Unavailable.

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के परीक्षा परिणाम में वृद्धि के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में सतत निरीक्षण एवं परीक्षा उन्नयन के प्रयास के अंतर्गत आज सहायक संचालक शिक्षा श्री पी.एल.मेश्राम ने छिंदवाड़ा व चौरई विकासखंड की विभिन्न शालाओं का औचक निरीक्षण किया।सहायक संचालक शिक्षा श्री मेश्राम ने सर्वप्रथम शासकीय हाई स्कूल पिंडरई कला का निरीक्षण कर शिक्षकों को प्रत्येक विषय पर गृह कार्य देकर उसे चेक करने के निर्देश दिए।

ईन्टर स्कूल खो-खो चैम्पियनशिप में रणविजय मेमोरियल संस्कार पब्लिक स्कूल की टीम ने जीता खिताब।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.