दिल्ली के कापसहेड़ा से विजय मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इन्होने एक घर बनाने का कॉन्ट्रैक्ट लिया था, काम पूरा हो जाने के बाद भी मकान मालिक के द्वारा इन्हे कुछ पैसा ही दिया गया है, पूरा पैसा नहीं दिया जा रहा है, इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए

दिल्ली से सरोज श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, कंपनी के द्वारा पीएफ की सुवधा नहीं दिया जा रहा है, इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के गली नंबर 14 से रुक्सार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनका लेबर कार्ड नहीं बन रहा है, इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए।

बाबू , जब जीवन अस्पताल में दवाएं पूरी तरह से उपलब्ध नहीं थीं , तो मैंने महिलाओं को अस्पताल में कतार में खड़े देखा । पूरी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं , केवल महिलाएं ही नहीं , दवा लेने के लिए यहां आने वाले सभी लोग , किसी को भी पूरी दवाएं नहीं मिल रही हैं , आधी दवाएं जो यहां के अस्पताल के कर्मचारी बाहर लिखते हैं ।

नमस्ते , मैं मुकुंदपुर हूँ , मैं देख रहा हूँ कि मेरा नाम मानसी है , मैं श्रमिक वाणी हूँ , मैं देख रहा हूँ कि मुकुंदपुर में ये सभी सड़कें टूटी हुई हैं , यानी काम चल रहा है , लेकिन कहीं न कहीं काम चल रहा है , छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं । उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अभी एक छोटा बच्चा भी मेरे सामने गिर गया था , जिसके घुटनों पर बड़ी चोट लगी थी , और यहाँ बहुत से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जिनसे भी मैंने बात की , उन्होंने कहा कि यहां इतने लंबे समय तक कुछ नहीं होता है ।

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी ,खजुरी खास के ब्लॉक सी से गुलाम मोहम्मद ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि उनका आधार कार्ड खो गया है और उन्हें आधार कार्ड बनवाना है

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Feb. 3, 2024, 4:05 p.m. | Tags: int-PAJ  

मेरा नाम ,मोहन सिंह राठौर , जिला उमरिया , मध्य प्रदेश से बात कर रहा हूँ , सौ प्रतिशत ब्लाइंड । आपके नाम से राशन कार्ड बनाने के लिए हमें क्या करना चाहिए

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Feb. 3, 2024, 4:08 p.m. | Tags: int-PAJ  

अपना नाम सुशील कुमार है ,मैं उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से बोल रहा हूं ,हम सौ प्रतिशत दृष्टिबाधित हैं, हम रेलवे पास बनाना चाहते हैं उसमे क्या क्या प्रारूप आईडी लगेगा और कहाँ से कैसे बनेगा ?

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Feb. 2, 2024, 1:53 p.m. | Tags: int-PAJ  

अपना नाम सुशील कुमार है ,मैं उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से बोल रहा हूं ,हम सौ प्रतिशत दृष्टिबाधित हैं, हम रेलवे पास बनाना चाहते हैं उसमे क्या क्या प्रारूप आईडी लगेगा और कहाँ से कैसे बनेगा ?

नाम सुशील कुमार है , जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से बोलता है , ताशिल शाहबाद में है , थाना पिहानी , पोस्टबंदी में है । एक गाँव निवासी गाँव शिमरापुरबा सर भी है , हमारे पास एक चरागाह भूमि है जो सरकारी भूमि है , चरागाह या लगभग विवाहित भूमि है , चरागाह में भी कई पौधे खड़े हैं । हम इसमें एक गौशाला बनाना चाहते हैं । महोदय , मैंने इसके लिए तहसील स्तर और डी . एम . को कई आवेदन दिए , लेकिन गौशाला पास नहीं हो रही है , और महोदय , मैंने 26 तारीख को श्रमिक मोबाइल बारी पर मामले की सूचना दी थी । उसमें एक संदेश था ।