आसन्न लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर तरफ तैयारियां चल रही है। इसको लेकर लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व अपराध की रोकथाम को लेकर एसएसबी 71वीं बटालियन पीपराकोठी के अधिकारियों के साथ पीपराकोठी में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने सोमवार को बैठक की। एसपी कांतेश कुमार मिश्र, एसएसबी के उप-महानिरीक्षक दीपक कुमार, एसएसबी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार, सदर-2 डीएसपी पीपराकोठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर कई कदम उठाये गये हैं। इसको लेकर जिले के सभी थाना व ओपी को अलर्ट किया गया है। मतदान व विधि-व्यवस्था को प्रभावित करनेवाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत अपराधियों को चिंहित कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गंभीर कांड में फरार चल रहे वांटेड़ अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मद्य निषेध अधिनियम कानून के पालन को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है, जो जिले के हॉट स्पॉट को चिहिंत निश्चित समय अंतराल पर शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी कर रही है। विभिन्न थाना व ओपी के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहन जांच के लिए 39 उड़न दस्ता दल व 39 स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से जे. एम. रंगीला ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने भारी भीड़ के साथ धनबाद पहुंच कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त [ धनबाद ] माधवी मिश्रा को नामांकन पत्र सौंपा।

सिसवन सीवान।सिसवन में लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सिसवन बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को सिसवन के अंबेडकर सभागार में बीएलओ के साथ बैठक की. इस दौरान बीएलओ को दिव्यांग मतदाता की सूची, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता के साथ-साथ वैसे वोटर, जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज है, लेकिन वे मतदान में शामिल नहीं होंगे.उनकी पहचान करने का निर्देश दिया.वैसे मतदाताओं की सूची जमा करने का आदेश दिया गया जो मर चुके है.साथ ही,अपने बूथ क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही गई. बैठक मे सीओ पंकज कुमार बीसिओ रेयाज अहमद सहित दर्जनों बीएलओ मौजूद रहें .

हसनपुरा में अगामी लोक सभा चुनाव को ले जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओ, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। इसी दौरान मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में संवाद एवं सेल्फी का कार्यक्रम का आयोजन कर शपथ दिलाया गया। साथ ही कहा कि 25 मई को मतदान कर जिले की शान बढ़ाए, चलो चले मतदान करें। मौके पर डॉ. नफीस अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक गुलाम रब्बानी, कलर्क विजेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार दिलीप कुमार, सुनीता कुमारी, रामरतन, मनोज कुमार, निर्मल पासवान, शाहिद अहमद, वकील अहमद, जाफर अहमद व मुजफ्फर सिवानी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गांव में जीविका दीदियों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य से वीरेंदर गंदर्व ,मोबाइल वाणी के माध्यम से मतदान जागरूकता पर आधारित एक गीत प्रस्तुत कर रहे है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से गोरी लाल मंडल , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि इस बार मतदान कम हुआ है।

मतदाताओं से मिलने पहुँचे 5 वर्ष में पहली बार सारण सांसद रूढ़ि सोनपुर पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने सांसद को फूल-माला पहनाकर किया स्वागत सोनपुर । सारण लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने सोमवार को सोनपुर पहुँचे । 2019 में चुनाव जीतने के बाद पहली बार मतदाताओं से मिले । सांसद ने विधानसभा क्षेत्र के गाँवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान कई जगहों पर उनके समर्थक लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर जगह जगह स्वागत किया। सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के गंगाजल, चौसिया, खरीका, नवडीहा, कसमर, सैदपुर, रहिमपुर, परमानंदपुर, चतुरपुर, बाजितपुर, महदलीचक, गोपालपुर, हसनपुर में जनसंवाद किया ।प्रचंड गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर रुडी की बातों को सुना और आने वाले चुनाव में भाजपा और उनके पक्ष में मतदान कर फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए वोट देने की बात कही । सांसद ने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार में देश में कई बड़े कार्य हुए है जिससे जीवन आसान हुआ है। जिस प्रकार देश में जनता को मोदी की गारंटी मिली है उसी प्रकार सारणवासियों को रुडी की गारंटी मिली है। रूडी के जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों में चर्चा जमकर हो रही है कि यह चुनाव में ही इन्हें जनता जनार्दन की याद आती है और जनता से यह मिलते हैं। क्षेत्र की समस्याओं पर इनका ध्यान नहीं जाता है। सिर्फ अपना विकास और पार्टी के नाम पर उनकी जीत हासिल होती है।

Transcript Unavailable.