Transcript Unavailable.

आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड में नाम अलग अलग होने पर क्या सरकारी लाभ मिलने में दिक्कत होगी

पश्चिम चम्पारण के गौनाहा प्रखंड से मैं गाँव गन्हरिया पोस्ट बेलसंडी पुलिस स्टेशन की निवासी सुष्मिता कुमारी हूँ गवनहा उप - मंडल मार्कटिया गंजवाड़ No . Four स्वच्छता अभियान चलाया गया है लेकिन अभी तक कोई लाभ नहीं मिला है । लाभ नहीं मिला है , आधार कार्ड को ठीक करना है , गाँव का नाम गलत है और मैंने बेरोजगारी भत्ता फॉर्म के लिए आवेदन किया है लेकिन अभी तक लाभ नहीं मिला है ।

सितारा , पश्चिम चंपारण से जीशान अंसारी

Transcript Unavailable.

लाभार्थियों की आधार सीडिंग का कार्य जल्द पूरा कराएं। कलेक्ट्रेट सभा घर में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अध्यक्षता में जिला प्रशासन सीमित की बैठक हुई जिला अधिकारी ने कहा कि प्रशासन शोषण ट्रैक्टर अप पर लाभार्थियों के अधिकार सिद्धि का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा सोचा हर का नियमित वितरण सुनिश्चित किया जाएगा सभी केंद्र पर हाथ उल्टा फूड वितरण कराया जाएगा हार्ड कोल्ड फूड में वितरण का नियमित निरीक्षण किया जाए। लाभार्थी यो की आधार सीडिंग का कार्य जल्द पूरा कारण दम कैरेक्टर सभा घर में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अध्यक्षता में जिला प्रशासन सीमित की बैठक हुई जिला अधिकारी ने कहा कि प्रशासन शोषण ट्रैक्टर अप पर लाभार्थियों के अधिकार सिद्धि का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा सोचा हर का नियमित वितरण सुनिश्चित किया जाएगा सभी केंद्र पर हाथ उल्टा फूड वितरण कराया जाएगा हार्ड कोल्ड फूड में वितरण का नियमित निरीक्षण किया जाए।

Transcript Unavailable.

यूआईडीएआई दिल्ली तथा एमपीएसईडीसी, भोपाल की गाइडलाइन के अनुसार आधार पंजीयन केन्द्र का संचालन किसी शासकीय परिसर के अतिरिक्त अन्य स्थान पर नहीं किया जा सकता है। जिन आधार सुपरवाइजर द्वारा ऐसा किया जाता है वह पूर्णतः अवैध है। साथ ही यदि बाजार की किसी भी दुकान में आधार बनाये अथवा सुधारे जाने संबंधी बोर्ड लगाया जाता है तो वह भी अवैध है। इससे आम नागरिक में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है और अन्य आधार पंजीयन सुपरवाइजर जो निर्धारित स्थान पर पंजीयन का कार्य कर रहे हैं प्रभावित होते हैं। आधार से संबंधित शुल्क भी शासन द्वारा निर्धारित किए गए हैं। आधार का पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क है। इसके पश्चात बायोमेट्रिक अपडेट फोटो, उंगली के निशान, आंख की रेटिना आदि के डेमोग्राफिक अपडेट मोबाइल नंबर, पता आदि सहित 100 रुपये शुल्क निर्धारित है। केवल डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये तथा ई-आधार कार्ड के कलर प्रिंट आउट के लिए 30 रुपये का शुल्क निर्धारित है। यदि कोई व्यक्ति अधिक शुल्क लेता है, तो वह अवैध है। आधार केन्द्रों पर शुल्क की जानकारी का बैनर लगा होना, रजिस्टर पंजी संधारित होना, जिसमें हितग्राहियों की डिटेल जानकारी शुल्क का विवरण भी दर्ज होना आवश्यक है। आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर रसीद में दी गयी जानकारी अनुसार शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। आवेदक या पीड़ित व्यक्ति यूआईडीएआई दिल्ली के मेल आईडी help@uidai.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.