Transcript Unavailable.

शासकीय महाविद्यालय चौरई में दिनांक 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मुकेश कुमार ठाकुर द्वारा की गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने संविधान दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।

शासन द्वारा युवाओं और इच्छुक उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु चलाई जा रही स्वरोजगार योजनाएँ जिले में लगातार सकारात्मक परिणाम दे रही हैं। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ लेकर जिले के चंदनगांव निवासी श्री परख गुप्ता आज एक सफल युवा उद्यमी बन गए हैं। “हौंसलों की उड़ान जब शासन का साथ पाती है, तो छोटी-सी शुरुआत भी बड़ी कहानी बन जाती है…”

संविधान दिवस के अवसर पर आज जनपद पंचायत छिंदवाड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ एवं जनपद के संपूर्ण स्टाफ व जन सामान्य के द्वारा बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का फूलमाला से पूजन किया गया एवं संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। सभी के द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी ऑनलाइन देखा गया।

शासकीय महविद्यालय तामिया में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आज "संविधान- दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य श्री विजय सिंह सिरसाम द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन कर संविधान की गरिमा को बनाये रखने की शपथ दिलाई गई। समता भारतीय संविधान की प्रस्तावना हर नागरिक को स्थिति और अवसर की क्षमता प्रदान करती हैं। समाज के किसी भी वर्ग के लिए विशेषाधिकार की अनुपस्थिति और बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति को समान अवसर प्रदान करने की उपबंध, बंधुत्व - व्यक्ति का सम्मान और देश की एकता और अखंडता, मौलिक कर्तव्य में भी भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करने की बात कही गई है।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा श्री सुशांत हुद्दार के कुशल नेतृत्व में 13 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय छिंदवाड़ा तथा तहसील न्यायालय परासिया, चौरई, पांढुर्णा, सौंसर, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, तामिया एवं हर्रई में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

नाबार्ड की सीजीएम श्रीमती सी.सरस्वती की अध्यक्षता में नाबार्ड की प्रदेश स्तरीय संरचनात्मक बैठक विकासखंड तामिया में आयोजित हुई। इस बैठक में प्रदेश के समस्त जिलो के डीडीएमएस उपस्थित थे । बैठक में सहायक कृषि यंत्री छिंदवाड़ा द्वारा नरवाई प्रबंधन विषय पर सभी डीडीएमएस से परिचर्चा एवं कार्यशाला की गई। सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल ने सभी अधिकारियों को नरवाई जलाने के दुष्परिणाम एवं नरवाई प्रबंधन के वैकल्पिक उपायों से अवगत कराते हुए जिले में कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के मार्गदर्शन में नरवाई प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए सकारात्मक प्रयासों से अवगत कराया।

एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला कुण्डाली खुर्द में आज सेवाभाव युवा मंडल द्वारा संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम सेवाभाव युवा मंडल के अध्यक्ष श्री मनेश भलावी एवं शाला प्रधानाध्यापक श्रीमती अर्चना बुनकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की विशेषताओं, महत्व तथा नागरिकों को प्रदान किए गए मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई। अध्यक्ष श्री मनेश भलावी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “संविधान से हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का बोध होता है, और इसका पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।” कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए प्रश्न–उत्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संविधान से जुड़े विषयों पर आत्मविश्वास के साथ अपने विचार प्रकट किए। तत्पश्चात सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से संविधान की शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में सेवाभाव युवा मंडल अध्यक्ष श्री मनेश भलावी, प्रधानाध्यापक अर्चना बुनकर, शिक्षक मुकेश चतुर्वेदी, धर्मेंद्र भारत, आर.एस. तिवारी, पंजाबराव ठाकरे, गजनंद सूर्यवंशी, मीना नागवंशी सहित सेवाभाव युवा मंडल के सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। अंत में शिक्षकों तथा मंडल सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को संविधान के प्रति जागरूकता एवं कर्तव्यपालन के लिए प्रेरणादायक संदेश दिए गए तथा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा (राजस्व विभाग) की सेवानिवृत्त शासकीय सेवक श्रीमती सीमा भारती ने सामाजिक दायित्व और मानवता के प्रति समर्पण का उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शासकीय सेवक वेलफेयर सोसायटी, छिंदवाड़ा के माध्यम से शासकीय स्कूली बच्चों के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध कराने हेतु स्वप्रेरणा से 10,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।श्रीमती भारती ने यह सहयोग राशि सोसायटी के अध्यक्ष श्री सतीश गोडाने को कार्यालय के सभी शासकीय सेवकों की उपस्थिति में सौंपते हुए कहा कि समाज, बच्चों और मानवीय संवेदनाओं के प्रति योगदान ही एक शासकीय सेवक की असली पहचान है।

जिला आबकारी कार्यालय में आज पूर्वाह्न सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैद्य ने विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। वे छतरपुर से स्थानांतरित होकर छिन्दवाड़ा आए हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री वैद्य ने कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सौहार्दपूर्ण परिचय प्राप्त किया।