संविधान दिवस के अवसर पर विकासखंड जुन्नारदेव के नंदौरा सेक्टर 04 के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदौरा में जिला कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं ब्लॉक समन्वयक श्री संजय बामने के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में पंख सामाजिक विकास संस्थान जुन्नारदेव चयनित नवांकुर योजना में संस्था तथा छात्र-छात्राओं एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड नंबर- 18 के संयुक्त तत्वावधान से समिति ग्राम के आम नाला में संविधान दिवस के अवसर पर बोरी बंधान श्रमदान करते हुए कार्य को किया गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आदेशानुसार 15 नवंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक जल संचय अभियान के अंतर्गत चलने वाले श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत बोरी बंधान कार्य के लिए म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डुंगरिया द्वारा, प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारियों, स्वैच्छिक संगठन के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा मेंटर के द्वारा जिला समन्वयक छिंदवाड़ा श्री अखिलेश जैन के निर्देशानुसार विकासखंड समन्वयक श्री संजय बामने के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम डुंगरिया में जल संरक्षण का संदेश सभी उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान कर एक सौ पचास बोरियों से बोरी बंधान करके दिया गया।

वीर अमर शहीद शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में शासन के निर्देशानुसार गीता महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर.पी.यादव के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी डॉ.मनीता कौर विरदी, जनभागीदारी सदस्य श्री उमेश कुरोठेजी द्वारा गीता का महत्व बताया गया। डॉ.विवेक तिवारी द्वारा गीता और ध्यान इस पर प्रकाश डाला गया।

स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार व लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के आदेशानुसार एवं कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देश व जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में विगत दिवस सभी शैक्षणिक संस्थाओं में संविधान दिवस मनाया गया ।

उद्यानिकी महाविद्यालय चंदनगाँव में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस उद्यानिकी महाविद्यालय चंदनगांव में आज संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक छात्र कल्याण डॉ.शिखा शर्मा द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने संविधान दिवस के विषय में सभा को अवगत कराया।

सत्र 2025–26 में व्यावसायिक शिक्षा संचालित होने वाले छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

शीत ऋतु के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शासकीय स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराने के लिये शासकीय सेवक वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा द्वारा आज एक सराहनीय सामाजिक पहल की गई। इसके अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय के अनेक शासकीय सेवकों ने उत्साहपूर्वक सहयोग राशि प्रदान की। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, सोसाइटी के अध्यक्ष श्री सतीश गोडाने एवं कार्यालय के सभी शासकीय सेवकों की उपस्थिति रही।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद एवं विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन सहित ग्रामीण विकास की प्रमुख योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

SIR को लेकर भाजपा मंडल सुरलाखापा के विधानसभा प्रभारी नीरज बंटी पटेल एवम मंडल प्रभारी नितिन तिवारी ने बैठक में SIR के विषय में कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी एवं अंतिम 5 दिन अभियान में जुटने और मतदाता सूची के शुद्धिकरण अभियान में सहयोग करने सक्रियता से कार्य करने चर्चा की।

रघुवंशी और उपाध्यक्ष श्रीमती शैलकुमारी कमलेश वर्मा की उपस्थिति में आयोजित हुई जिसमे विभाग वार समीक्षा की गई । समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की जानकारी दी।