आज देश भर में 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है यह आज का दिन देश भर में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जाने जाने वाले सुधारो के प्रयास और जागरूकता के उद्देश्य से मनाया जाता है और इस राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम रखी गई है पर्यावरण सामाजिक और शासन आज हमारे साथ (पूर्व सैनिक) कैप्टन भगवंन सिंह सर ग्वालियर से मोबाइल वाणी पर जुड़कर अपनी प्रतिक्रिया मोबाइलवाणी के साथ साझा की।

पिछले 10 सालों में गेहूं की एसपी में महज ₹800 की वृद्धि हुई है वहीं धान में 823 की वृद्धि हुई है सरकार की तरफ से 24 फसलों को ही एसपी में शामिल किया गया है जबकि इसका बड़ा हिस्सा धन और गेहूं के हिस्से में जाता है यह हाल तब है जब महज कुछ प्रतिशत बड़े किसानों को ही अपनी फसल एसपी पर बेच पाते हैं एक और आंकड़ा है जो इसकी वास्तविक स्थिति को बेहतर ढंग से बयां करते हैं 2013-14 में एक आए परिवार की मासिक 6426 थी व्यक्ति 2018-19 में यह बढ़कर 10218 रुपए हो गई है इसके बाद से सरकार ने आंकड़े जारी करना ही बंद कर दिया इससे पता चलता है कि मुश्किल है कि वास्तविक स्थिति क्या है। आज हमारे साथ ब्लाॅक कांग्रेस कार्य.कार्यकारी अध्यक्ष संदीप भकने सर के साथ मोबाइलवाणी पर विशेष बातचीत कर जानकारी साझा की।

Transcript Unavailable.

तमाम गैर सरकारी रिपोर्टों के अनुसार इस समय देश में बेरोजगारी की दर अपने उच्चतम स्तर पर है। वहीं सरकारें हर छोटी मोटी भर्ती प्रक्रिया में सफल हुए उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र देने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को भी आमंत्रित कर रही हैं, जिससे की बताया जा सके कि युवाओं को रोजगार उनकी पार्टी की सरकार होने की वजह से मिल रहा है।

भारत में हर पाँच मिनट पर घरेलू हिंसा की एक घटना रिपोर्ट की जाती है। नेशनल फैमिली हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार सख्त घरेलू हिंसा कानून- 2005 होने के बावजूद देश में हर तीन महिलाओं में से एक महिला घरेलू हिंसा की शिकार हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 79.4% महिलाएं कभी अपने पति के जुल्मों की शिकायत ही नहीं करती। दोस्तों, हर रोज महिलाओं के खिलाफ जुर्म बढ़ रहे हैं , क्या अब हमारी संस्कृति को ठेस नहीं पहुंच रही , जिस पर इतने डींगे हाँकते है ? समाज में उत्पीड़न, शोषण और हिंसा का निरंतर बढ़ता ग्राफ अब बढ़ता ही जा रहा है। और जिस पर हमें अपनी चुप्पी तोड़नी ही होगी। हमें इस मुद्दे पर अपनी आवाज़ उठानी ही होगी।

युवा विकसित भारत के विजन के साथ बंटी साहु

रूढीवाद सामाजिक विज्ञान के तहत स्थापित एक ऐसी विचारधारा है जो पारंपरिक मान्यताओं का अनुकरण तार्किककता या वैज्ञानिकता के बजाए केवल आस्था तथा प्राप्त अनुभवों के आधार पर करती है। यह सामाजिक और नैतिक मान्यताओं को चिरकाल तक प्रचलित मान्यताओं और व्यवस्थाओं के प्रति अपनी भागीदारी सिद्ध करती है। किसी भी समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता जैसी बुराई किसी भी देश की प्रगति को पीछे धकेल देती है। रूढ़िवादिता हमारे नवयुवकों को भाग्यवादिता की और ले जाती है। इसके फलस्वरूप् वे कर्महीन हो जाते है और असफलताओं में अपनी कमियों को ढ़ूढने की बजाए इसे भाग्य की परिणिति का रूप दे देती है। आज हम बात करेंगे रूढ़िवादी बनाम बेडियां।

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री कुलदीप जी ठाकुर जी व विकास खण्ड समन्वयक श्री राजू माण्डवे जी के मार्गदर्शन में हमारे विकास खण्ड तामिया में तरूणाई श्रमदान एवं व्यक्तित्व विकास के लिए पाच दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद एवं तरूणाई नैतिक शिक्षा केन्द्र के सँयुक्त तत्वावधान में किया गया।मास्टर ट्रेनर बनाने के लिए एम एस डब्ल्यू के छात्रों को शामिल कराया गया ,जिन्होंने शिविर में शामिल होकर वाटर शेड संरचनाओं के निर्माण, पीने रा पानी सा संरक्षण व बचाव के तरीके सामूहिक श्रम दान के द्वारा जल संरक्षण की संरचनाओं की साफ सफाई, गहरी करण का कार्य करना । इस शिविर में संभाग समन्वयक श्री रवि वर्मन जी या आगमन हुआ जिन्होंने बताया की एेसा शिविर का आयोजन जिला छिन्दवाडा द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया ईस कार्य को हम माडल के रूप में पुरे प्रदेश में प्रस्तुत करेंगे, साथ ही जल जीवन मिशन व इस शिविर के संयोजक जी द्वारा शिविर की सभी गतिविधियों से अवगत कराया। विकास खण्ड समन्वयक जी के द्वारा संभाग समन्वयक जी को ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के कार्यालयों का भ्रमण कराया गया जिसमें समिति के द्वारा किये गये कार्यो को सुनकर प्रभावित हुये व समिति के कार्यों को सफलता की कहानी मे जोडने का निर्देश दिया। इस शिविर में शामिल होकर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की सामुहिक श्रम दान से गांव को स्वर्ग बनाया जा सकता है । सभी ने मिलकर सामूहिक श्रमदान किया।जिसमें समस्त सीएमसीएलडीपी छात्र,मेंटर्स,तामिया, बिछुआ, मोहखेड़, अमरवाड़ा, चौरई, परासिया, छिंदवाड़ा से विकासखण्ड समन्वयक, जिला समन्वयक ने सहभागिता की।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.