पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आज ================================================== शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में आज प्रातः 11 बजे से कक्ष क्रमांक 53 में बीए, बीकॉम, बीएससी के विद्यार्थियों के लिए सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और कॉल सेंटर में 300 पद के लिये प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ.पी.एन.सनेसर ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में जिले के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी अपने बायोडाटा की दो प्रति लेकर शामिल हो सकते हैं ।

Transcript Unavailable.

समाधान आपके द्वार योजना के अंतर्गत लोक अदालत/शिविर संपन्न ======================== मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री जितेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सविता ओगले के मार्गदर्शन में आज ‘‘समाधान आपके द्वार’’ योजना के अंतर्गत संपूर्ण जिले में लोक अदालत/शिविर संपन्न हुआ। इस लोक अदालत/शिविर में राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत एवं नगरीय निकाय विभाग के शमनीय आपराधिक मामलों, न्यायालयों में प्रचलित राजीनामा योग्य मामलों और प्री-लिटिगेशन मामलों के 27 हजार 413 प्रकरणों का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते से निराकरण किया गया। साथ ही वन, विद्युत और नगरीय निकाय विभागों द्वारा एक करोड़ 2 लाख 90 हजार 456 रूपये की वसूली की गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री विजय कुमार खोब्रागड़े ने बताया कि इस लोक अदालत/शिविर में विभिन्न न्यायालयों में लंबित 160 आपराधिक, 1261 राजस्व और 196 अन्य प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में 231 आपराधिक, 502 राजस्व व 640 पुलिस विभाग के प्रकरणों का निराकरण किया गया। साथ ही वन विभाग द्वारा 5 प्रकरणों में 9456 रूपये, विद्युत विभाग द्वारा 2108 प्रकरणों में 98 लाख 64 हजार रूपये और नगरीय निकाय विभाग द्वारा 110 प्रकरणों में 4 लाख 17 हजार रूपये की वसूली कर प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा अन्य प्रकृति के 22 हजार 200 प्रकरणों का भी निराकरण किया गया।

Transcript Unavailable.

जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाडे के मार्गदर्शन में आज नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक-16 सिवनी प्राणमोती के आंगनबाड़ी केंद्र में आयुष विभाग, नारी उत्थान समिति व म.प्र.जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। शिविर में 185 रोगियों का पंजीयन के बाद नि:शुल्क परामर्श देकर औषधि वितरण किया गया।

Transcript Unavailable.

ग्राम भाजीपानी में पशु चिकित्सा शिविर संपन्न ==================================================== जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम भाजीपानी में आज पशु चिकित्सा विभाग का पशु चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ । शिविर में 130 पशुओं का उपचार कर 124 पशुओं को औषधि वितरित की गई, 4 पशुओं का बांझ उपचार और 2 पशुओं का गर्भ परीक्षण किया गया। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने बताया कि ग्राम के सरपंच श्री झनकलाल बजोलिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न इस शिविर में उन्होंने स्वयं उपस्थित रहकर बांझ पशुओं का गर्भ परीक्षण कर आवश्यक उपचार किया । शिविर में सहयोगी दल के रूप में पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ.लोकेश बेलवंशी, पशु औषधालय खापाकला के प्रभारी श्री फूलसिंह इनवाती और गौ-सेवक के साथ ही ग्रामीणों ने उपस्थित रहकर सराहनीय योगदान दिया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.