भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रादेशिक कार्यालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा 21 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे से जिले के विकासखंड परासिया के ग्राम अंबाड़ा में "मतदाता जागरूकता" विषय पर एक विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत रबी वर्ष 2023-24 रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं, चना, मसूर व सरसों के उपार्जन के लिये ई-उपार्जन पोर्टल पर कृषकों का पंजीयन किया जा रहा है। गेहूँ फसल के पंजीयन के लिये अंतिम तिथि 6 मार्च 2024 और चना, मसूर व सरसों फसल के पंजीयन के लिये अंतिम तिथि 10 मार्च 2024 निर्धारित की गई हैं। कृषक निर्धारित 98 सहकारी समितियों व सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित केन्द्रों पर कार्य दिवस में पंजीयन करा सकते हैं। उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले के किसान एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, सायबर कैफे और स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से भी निर्धारित लिंक पर जाकर अपनी फसल का पंजीयन करा सकते हैं।

Transcript Unavailable.

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर "इन्वेस्ट इन वुमन- एक्सीलेरेट प्रोग्रेस" पर होगा कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया होंगी शामिल ================================================ महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस वर्ष यूएन द्वारा "इन्वेस्ट इन वुमन- एक्सीलेरेट प्रोग्रेस" की थीम रखी गई है। कार्यक्रम में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के माध्यम से समावेशी और न्यायसंगत समाज बनाने पर कैसे कार्य किया जाए, इस पर विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे। साथ ही प्रमुख पांच क्षेत्र स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा, शिक्षा और आर्थिक संबल में महिलाओं को आगे लाने के लिए संयुक्त प्रयासों पर कैसे कार्य किया जाए, इस पर अपनी रणनीति सांझा करेंगे। कार्यक्रम में पोषण प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली-शो, सुरक्षित पर्यटन स्थल, स्किल डेवलपमेंट, एनीमिया पर आधारित गतिविधियाँ होंगी। इसमें पोषण विशेषज्ञ एवं विभागीय अधिकारी शामिल रहेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया विभाग द्वारा डीबी मॉल में सायं 4 बजे फिल्म "लापता लेडीज" का विशेष शो देखने जायेंगी।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर "इन्वेस्ट इन वुमन- एक्सीलेरेट प्रोग्रेस" पर होगा कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया होंगी शामिल ================================================ महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस वर्ष यूएन द्वारा "इन्वेस्ट इन वुमन- एक्सीलेरेट प्रोग्रेस" की थीम रखी गई है। कार्यक्रम में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के माध्यम से समावेशी और न्यायसंगत समाज बनाने पर कैसे कार्य किया जाए, इस पर विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे। साथ ही प्रमुख पांच क्षेत्र स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा, शिक्षा और आर्थिक संबल में महिलाओं को आगे लाने के लिए संयुक्त प्रयासों पर कैसे कार्य किया जाए, इस पर अपनी रणनीति सांझा करेंगे। कार्यक्रम में पोषण प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली-शो, सुरक्षित पर्यटन स्थल, स्किल डेवलपमेंट, एनीमिया पर आधारित गतिविधियाँ होंगी। इसमें पोषण विशेषज्ञ एवं विभागीय अधिकारी शामिल रहेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया विभाग द्वारा डीबी मॉल में सायं 4 बजे फिल्म "लापता लेडीज" का विशेष शो देखने जायेंगी।

जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा नियमित व स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये वर्ष 2024 की हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा संचालित की जा रही है। इस परीक्षा में प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिये सभी 154 परीक्षा केन्द्रों में कलेक्टर प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है । यह परीक्षा आगामी 5 मार्च 2024 तक प्रात: 9 से 12 बजे तक चलेगी । हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के अंतर्गत आज कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह) व बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी विषयों की परीक्षा होगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने बताया कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले जिले के सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 8 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं । परीक्षा कक्ष में प्रात: 8:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया, हर्रई, अमरवाडा, परासिया, मोहखेड़, बिछुआ और छिन्दवाडा के अंतर्गत आने वाले ग्रामों व बसाहटों में पीवीटीजी व्यक्तियों के निवासरत होने के सत्यापन के बाद ग्रामों से प्राप्त कॉलम 41 के निर्धारित प्रपत्र में दर्शित जानकारी से प्राप्त लक्ष्य के विरूध्द शत-प्रतिशत सेचुरेशन पूर्ण किये जाने एवं पीएम जनमन महाअभियान के कियान्वयन के लिये विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछुआ श्री रमेश गांजरे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । उन्होंने नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि संबंधित अधिकारियों से निरन्तर संपर्क में रहते हुये सभी पीवीटीजी विकासखंडों में सेचुरेशन पूर्ण कराने की कार्यवाही में सहायता करते हुये जानकारी संकलित कर नोडल अधिकारी को तत्परता से समय-समय पर प्रस्तुत करें ।

उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि राज्य शासन द्वारा रवि विपण वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों के पंजीयन की अवधि में वृध्दि की गई है। अब शेष रहे किसान आगामी 6 मार्च 2024 तक समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन करा सकते हैं।

राज्य शासन के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये आगामी 6 मार्च 2024 तक किसानों का पंजीयन किया जाना है । जिले में किसानों के पंजीयन के लिये 95 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये हैं । किसान स्वयं के मोबाईल से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं अथवा किसान द्वारा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर, सहकारी समितियों व सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर और एम.पी. किसान एप्प के माध्यम से निःशुल्क पंजीयन कराये जा सकते हैं। इसी प्रकार एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, साईबर कैफे आदि पर सशुल्क पंजीयन कराने की सुविधा शासन स्तर से उपलब्ध कराई गई है। गेहूं उपार्जन से संबंधित सभी किसानों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि 6 मार्च 2024 के पूर्व अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन शीघ्र करायें। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि गेहूं उपार्जन के लिये किसान पंजीयन प्रक्रिया के पूर्व बैंक खाता आधार से लिंक करायें, आधार डाटाबेस में सही मोबाईल नंबर दर्ज करायें और पंजीयन में सही आधार नंबर की प्रविष्टि करें । पंजीयन गिरदावरी डाटाबेस के आधार पर किया जायेगा, इसके लिये गिरदावरी में किसान की फसल, रकबा एवं फसल की किस्म की प्रविष्टियां सही-सही करायें ।

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के संबंध में 28 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग संबंधी बैठक का आयोजन किया गया है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा बैठक में पुलिस अधीक्षक, संयुक्त आयुक्त आयकर, लीड बैंक मैनेजर, जिला आबकारी अधिकारी, संभागीय आयुक्त वाणिज्यिक कर, जिला परिवहन अधिकारी, सहायक निदेशक आकाशवाणी, स्टेशन प्रबंधक रेल्वे और टीडीएस टेली कम्यूनिकेशन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि इस बैठक में निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी/संबंधित अधिकारी के साथ उपस्थित रहें ।