शिवसागर पुलिस ने मोरसराय गांव में छापामारी करके 32 किलो गांजा बरामद किया है। इसके अलावा दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत पांच लाख रुपए आंकी जा रही है

sachin Raj

चेनारी प्रखंड के निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच कृमि नाशक दवा का वितरण किया गया। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने दवा का वितरण किया। M.V.S पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मिथिलेश तिवारी ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खाने के लिए दिया गया। इसके अलावा उनको इस दवा से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। तथा इसको लेकर हमने जो बच्चे दवा लिए उनसे भी इस बारे में जानकारी ली गई!

शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीरपुर गांव में नौ माह पूर्व दिनदहाड़े विकास यादव उर्फ हेमन यादव की गोली मार कर हत्या किए जाने के एक मामले के फरार सात अभियुक्तों के विरूद्ध मंगलवार को उनके घरों पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई के पूर्व इश्तहार चिपकाया गया। थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पहुंचकर फरार आरोपियों में धीरज यादव , रामवीर यादव , धारो यादव सहित अन्य शामिल है। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि नौ माह पूर्व गत दिसंबर माह में अपराधियों ने हेमन यादव की हत्या आपसी वर्चस्व को लेकर गोली मार कर कर दी थी। इस मामले में गांव के 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। जिसमे 6 लोग जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि अगर फरार आरोपी इश्तहार चिपकाए जाने के बाद भी आत्मसमर्पण नही करते है तो उनके विरूद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शेखोपुरसराय स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के रहिंचा गांव में संचालित एक देसी शराब निर्माण के अड्डे पर छापामारी कर शराब निर्माण अड्डे को ध्वस्त कर दिया। छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि छापामारी के दौरान अड्डा संचालक मिथलेश चौधरी निकल भागने में सफल हो गया। अड्डे से 52 लीटर निर्मित देसी शराब और 2 सौ लीटर अर्ध निर्मित शराब के साथ साथ भारी संख्या में शराब बनाने और रखने का उपकरण बरामद किया गया। बरामद शराब को पुलिस ने जब्त कर ली। जबकि अर्ध निर्मित शराब को घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया। फरार शराब कारोबारी के विरूद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

उत्पाद विभाग की एक टीम ने चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत चकंद्रा गांव से छापामारी कर 16 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को रंगेहाथ धर दबोचा। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक पीयूसकुमार ने किया। छापामार दल में उत्पाद दारोगा शिवनंदन सिंह सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे । गिरफ्तार कारोबारी रंजय चौधरी उसी गांव के नरेश चौधरी का पुत्र है। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया। जबकि गिरफ्तार कारोबारी के विरूद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कल यानि बुधवार को यूरिया खाद मिलने की आस में मंगलवार की देर शाम से ही सैकड़ों कृषक शेखपुरा शहर के पटेल चौक स्थित बिस्कोमान गोदाम के समीप कतार बद्ध होकर बैठे है।इनकी इस दुर्दशा की तनिक चिंता न तो सरकार को है और न ही विभाग या प्रशासन को। कैमरे में कैद की गई यह तस्वीर मंगलवार की देर शाम की है। इस तरह का नजारा यहां कई दिनों से देखने को मिल रहा है।यूरिया के लिए पूरे जिले में दो सप्ताह से हाहाकार मचा है। बुधवार को इन किसानों को यूरिया खाद मिलेगी की नही। इसका कोई गारंटी नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को सरकार के निर्देशों के आलोक में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया था। इस अभियान में बेहतर कार्य करने वाले 90 कर्मियों को प्रखंड सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को सम्मानित किया गया। सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने टीकाकरण कार्य में लगे सभी डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मियों डाटा ऑपरेटर आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । उन्होंने बताया कि इन लोगों के अथक प्रयास के कारण की महा टीकाकरण अभियान के दौरान जिला की रैंकिंग पूरे राज्य में तीसरा रहा। जबकि सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जिला में अव्वल रहा टीकाकरण में बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित व्यक्तियों में डॉ धीरेंद्र किशोर स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी स्वास्थ्य प्रेरक प्रभाश पांडे के साथ-साथ अन्य चिकित्सक और सभी एएनएम डाटा ऑपरेटर यूनिसेफ केयर इंडिया के कर्मी शामिल है। बताया गया कि टीकाकरण का कार्य सरकार के निर्देशों के आलोक में जनवरी माह से ही शुरू है। इस टीकाकरण अभियान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हमेशा आगे रहा है टीकाकरण कार्य में सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के उत्साहवर्धन को लेकर यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आगे भी सभी लोगों को बढ़-चढ़कर टीका देने का कार्य किए जाने का संकल्प लिया गया । टीका कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के सक्रिय सहयोग और उत्साहवर्धन करने को स्वास्थ्य कर्मियों ने खुले कंठ से सराहना की।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सेवा समर्पण अभियान के तहत शेखपुरा नगर , बरबीघा नगर सहित अन्य मंडलो में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यावरण संबंधी प्रभारी डॉ के स्वयंभू ने किया।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा, जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिन्हा, जिला महामंत्री संजय सिंह उर्फ कारू सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल, भागलपुर युवा जिला प्रभारी आनन्द प्रकाश, आई टी सेल संयोजक गौरव कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बरबीघा प्रखंड अंतर्गत जयरामपुर थाना क्षेत्र के तोय गढ़ गांव से चार दिन पूर्व गायब युवक गोपाल कुमार की हत्या के विरोध में अक्रोशित्त ग्रामीणों ने सोमवार की देर शाम बरबीघा शहर स्थित श्री कृष्ण चौक को जाम कर दिया गया। सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक सह बरबीघा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर उग्र ग्रामीणों को समझाने में जुट गई। वहीं थोड़ी देर बाद बीडीओ भरत कुमार सिंह व एसडीपीओ कल्याण आनंद भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय ग्रामीण हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग के साथ पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग डटे रहे। जिसके बाद वहां मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद एवं अपराधियों की अबिलंब गिरफ़्तारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। जाम स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि इस हत्याकांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।मालूम हो कि तोय गढ़ गांव निवासी भरत सिंह का 30 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार गत 16 सितंबर से लापता था। सोमवार की सुबह किसी ग्रामीण ने नालन्दा जिले के बिहारशरीफ सदर अस्पताल में लावारिश लाश की वारयल तस्वीर देखी तो परिजनों को इसकी जानकारी दी । परिजनों के द्वारा लाश की शिनाख्त के बाद लाश पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने लाश परिजनों को सौंप दिया। लाश के गांव पहुँचते ही परिजन चीत्कार करने लगे, वहीं उग्र ग्रामीणों ने गुस्से में एनएच 82 को जाम कर दिया। इस संबन्ध में परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक को 16 सितंबर को कुछ युवक गांव से बुलाकर बाइक से अपने साथ ले गए थे। अगले दिन 17 सितंबर को नालंदा पुलिस को उसकी लाश मिली। परिजनों को इस बात की जानकारी सोमवार की सुबह किसी ने मोबाइल के माध्यम से दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का हत्यारों के साथ रुपये का लेन-देन था। इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।