जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। यह जागरूकता अभियान नुक्कड नाटक के माध्यम से किया जा रहा है । समाहरणालय परिसर में एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा और वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी के साथ साथ नुक्कड़ नाटक के कलाकार मौजूद थे। इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिले के पिछड़े और अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। इस नाटक मंडली द्वारा लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने और उसका लाभ लेने के लिए गरीब और समाज के सबसे निचले तबके को मुख्यधारा में लाने का प्रयास के तहत मंडली रवाना की गई है। समाहरणालय से निकलकर यह मंडली नगर क्षेत्र से सटे मुरारपुर गांव के मुसहरी टोला पहुंचा इसके अलावा नगर क्षेत्र के जमुआरा मुसहरी टोला एकसारी मुसहरी टोला में भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गरीब और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े इन लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। लोगों को बड़ी संख्या में घरों से बाहर आकर कोरोना से बचाव का टीका लेने के तरीके उन्हें बताया गया। इन लोगों के बीच टीका को लेकर फैले भ्रम को भी दूर करने का प्रयास किया गया। मुसहरी टोला में किए गए इस नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसमें महिलाओं और बच्चों की भी खासी संख्या है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी के प्रांगण में सोमवार से डेयरी प्रबंधन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण शिविर में जिले के कुल 35 किसान भाग ले रहे है। इस बाबत केंद्र प्रभारी और कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विनय कुमार मंडल ने बताया कि इन किसानों को केंद्र के पशु धन वैज्ञानिक और विशेषज्ञ डॉक्टर विद्या शंकर सिन्हा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को गाय के उच्च नस्ल , उसके चारा प्रबंधन , रख रखाव , मवेशियों को होनेवाली बीमारियों से उनका बचाव और उपचार की विस्तृत जानकारी दी जानी है। इस जिला के वातावरण के तहत उपयुक्त गाय के नस्ल पालन की भी जानकारी दी जाएगी। ताकि इस जिला के कृषक दुग्ध उत्पादन के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा दे सकें और अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षण पा रहे किसानों को केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र भी मुहैया कराया जाएगा।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

जिले में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को अभ्यास मध्य विद्यालय में चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण शिविर में छह सौ से अधिक मतदानकर्मियों ने हिस्सा लिया। इन सभी को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। पीठासीन पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम संचालन और मतपत्र से वोटिंग करवाने के तौर तरीकों की जानकारी बारीकी से दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि सबसे पहले मतदाता सरपंच और पंच पद का मतदान बैलेट पेपर पर मुहर लगाकर करेंगे।उसके बाद मुखिया , वार्ड सदस्य , पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के सदस्य पद के उम्मीदवारों को ई वी एम मशीन का बटन दबा कर मतदान करेंगे। मतदान में ज्यादा समय लगने के कारण इस बार पांच सौ मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है। ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। इस बार मतदान कार्य में छह मतदान कर्मी एक मतदान केंद्र पर रहेंगे। इसके बाद पीठासीन पदाधिकारियों का दूसरा प्रशिक्षण अगले 25 सितंबर को दिया जाएगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले के नगर थाना और बरबीघा थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कुल 50 लीटर देसी शराब और एक पल्सर बाइक बरामद की। जबकि दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई। सूत्रो ने बताया कि नगर थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर टीके सिंह के नेतृत्व में गस्ती दल ने वाजिदपुर गांव के समीप एक पल्सर बाइक पर रखे 40 लीटर की मात्रा देसी शराब सहित बरामद करने में सफलता पाई। पुलिस ने बताया कि शराब को किसी ठिकाने पर ले जाया जा रहा था। लेकिन कारोबारी शराब की खेप और बाईक छोड़कर भाग निकला। उधर बरबीघा थाना के पुलिस जमादार सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने बेलाव गांव में छापामारी कर 10 लीटर देसी शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। छापामारी के दौरान गिरफ्तार किए गए विक्रम सिंह और शनि कुमार के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गिरफ्तार कारोबारियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी गांव के एक 25 वर्षीय युवक संतोष ठाकुर की असामयिक मौत ब्लड कैंसर रोग से हो गई। ठाकुर ने सोमवार की सिंह नई दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस लिया। मृतक जिले के सी एन बी कॉलेज हथियामा हाल में ही स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। सिरारी गांव निवासी स्व रामचंद्र ठाकुर का पुत्र काफी होनहार छात्र था। दस दिनों पहले युवक को इलाज हेतु एम्स में भर्ती कराया गया था। युवक की मौत की खबर ग्रामीणों को मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। जिला परिषद के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ बुद्धन भाई , मुखिया विजय सिंह , भाजपा नेता मुकेश सिंह , भूपेश कुमार ने गांव के होनहार युवक की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

चेनारी प्रखंड के मल्हीपुर पंचायत में वैक्सीन कई जगहों पर कैंप लगाकर सुई लगाई जा रही है लोगों ने पहले से वैक्सीन लेने के लिए जागरूक हो गए हैं अच्छे तरीके से कतार में होकर महिला और पुरुष व्यक्ति ले रहे हैं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए

सूरपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर में मजूदरों का ई-श्रम पंजीकरण किया गया। सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीकरण किया गया। उनका डेटा बेस तैयार करना है। कुल छह श्रमिकों का ई पंजीकरण किया गया गया। इस पंजीकरण के बाद वैसे मजदूरों को सरकारी योजनाओं में मनरेगा या अन्य योजनाओं में कार्य करने का मौका मिलेगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिले के चेनारी प्रखंड के मल्हीपुर पंचायत के ग्राम सिंहपुर से मोबाइल वाणी संवाददाता रंजीत कुमार ने जानकारी दी कि आंगनबाड़ी सेंटर बंद पड़ा हुआ है सरकार ने स्कूल कॉलेज अन्य सेंटर खोलने को लॉकडाउन के बाद आदेश जारी कर दिया है लेकिन अभी तक आंगनवाड़ी सेंटर ग्राम सिंहपुर में नहीं खुल रहा है यहां पर सेविका मनमानी करती है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

पंचायत पेवन्दी के ग्राम खतौली में एक अनाथ बच्ची का फॉर्म भरा गया जो उनकी सूखा राशन और आर्थिक पढ़ाई को देखते हुए

संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारत बंद को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक कमलेश कुमार मानव ने की । बैठक में किसान नेता कमलेश प्रसाद राजेंद्र प्रसाद राजेश कुमार राय शिवनंदन यादव राम किशन सिंह, रामचंद्र चौहान जगदीश प्रसाद चौहान अरुण कुमार यादव भगवानदास साव पप्पू यादव सहित दर्जनों किसान नेता उपस्थित हुए। बैठक में 27 सितम्बर को भारत बंद को लेकर तैयारी पर चर्चा की गई। भारत बंद की सफलता को लेकर पूरे जिले में प्रचार वाहन निकालने का निर्णय लिया गया इसके साथ ही जिले के 200 गांव में किसान बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया शेखपुरा शेखपुरा बंद को पुरजोर तरीके से सफल बनाने के लिए 5,000 किसानों का जत्था सड़क पर सड़क पर उतरेगा ।इसकी तैयारी करने में सबको जूट जाने का फैसला लिया गया। सभी राजनीतिक दलों एवं किसानों से आवाहन किया गया कि भारत बंद को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी व्यवसायिक दुकानदारों एवं वाहन मालिकों और चालकों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की गई है किसान संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक कमलेश कुमार मानव ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया नया कृषि कानून किसानों के लिए घातक है केंद्र सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों के हाथों खेल रही है और इससे किसानों को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। किसान के साथ मजदूर , छोटे व्यवसायी सहित देश के सभी लोग नए कृषि कानून से प्रभावित होंगे। कारपोरेट घराने के लोग किसानों से औने -पौने दाम पर फसलों की खरीद कर मनमाने तरीके से उसकी कीमत तय कर मुनाफा कमाने के कार्य में जुट गए हैं और केंद्र सरकार भी उन्हें नए कृषि कानून के तहत भरपूर सहयोग करने में जुटी है । इसी को लेकर 27 सितंबर को भारत बंद का आवाहन किया गया है।