बिहार राज्य से प्रिंस कुमार जानकारी दे रहें हैं, स्कूल खुल चुके हैं लेकिन अब भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुल रहें हैं, आंगनबाड़ी केंद्र शिक्षक का कहना है, अभी बीपीओ का आंगनबाड़ी खोलने से सम्बंधित आदेश नहीं आया है जब भी आदेश आएगा केंद्रों को खोल दिया जाएगा।d

सासाराम तकिया बाजार समिति के मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया, तो एक युवक का सिर फट गया। उसके सिर से बहते खून को देखकर लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने पुलिस बल पर रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया। वरीय पदाधिकारियों के पहुंचने पर लोग शांत हुए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शेखपुरा सदर अस्पताल में शुक्रवार को डेंगू से बचाव के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है । प्रभारी सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार के साथ-साथ बड़ी संख्या में सदर अस्पताल के चिकित्सक स्वास्थ्यकर्मी आदि शामिल हुए। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने लोगों को डेंगू के प्रति सचेत रहने के कई टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में भी पनपते हैं। यह दिन में भी लोगों पर आक्रमण करता है। उन्होंने लोगों को अपने आसपास पानी जमा नहीं होने देने की अपील की गमला और गड्ढों को मिट्टी से भरने के बारे में बताया उन्होंने डेंगू के लक्षण बताते हुए तेज बुखार सिर दर्द मसूड़ों में खून आना जोड़ों में दर्द लाल धब्बा इत्यादि लक्षण होता है । इसके बचाव के लिए उन्होंने लोगों को मच्छरदानी का प्रयोग करने को कहा साथ ही पूरे बांह के वस्त्र पहने और मच्छर काटने से बचने के अन्य उपाय भी अपनाने पर जोर दिया डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए जिले के सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। डेंगू से पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए सदर अस्पताल में मुफ्त सरकारी एंबुलेंस के बारे में भी जानकारी दी गई ।

जिले के अलग अलग क्षेत्रों में घटित पानी में डूबने से की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। सूत्रो ने बताया कि कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरेरा गांव के 38 वर्षीय युवक घनश्याम राम की मौत बगल के एक पानी से भरे पैन में डूबने से हो गई।सूत्रों ने बताया कि युवक गुरेरा सीताराम राम का पुत्र थे। बाद में ग्रामीणों ने युवक की लाश पैन से निकालकर सदर अस्पताल शेखपुरा ले गए। जहां लाश का पोस्टमार्टम कराया गया। माफो पंचायत की मुखिया सुनैना देवी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से आपदा कोश से मुआयवजा राशि देने की मांग की है।उधर अरियरी प्रखंड के डीहा गांव के 50 वर्षीय बिल्ला मांझी की मौत पैन में भरे पानी में डूबने से हो गई। बाद में अरियरी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार मृतक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने अलग अलग हत्या कांडो में फरार नौ हत्या आरोपियों के विरुद्ध उनके घरों पर इश्तहार चिपकाया। इस अभियान का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने किया। यह कार्रवाई पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत योधनबीघा और प्रेमचंद बीघा गांव में की। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि योधनबीघा गांव के जालिम पासवान सहित छह हत्यारोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया। जबकि प्रेमचंद बीघा गांव के भीम यादव और राहुल यादव सहित तीन हत्या आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया गया। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद अभियुक्तों ने परिवार की महिला यानि बहु की लाश को नालंदा जिला के क्षेत्र में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि इश्तहार चिपकाए जाने के बाद भी यदि आरोपी गण कोर्ट या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नही करते है तो इन सबों के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

सदर अस्पताल शेखपुरा में आम लोगों को शल्य सेवा और प्रसव सेवा उपलब्ध कराने में राज्य सरकार ने पूरे सूबे में प्रथम स्थान हासिल करने पर शुक्रवार को पटना में सदर अस्पताल को पुरस्कृत किया। शुक्रवार को पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर वीरेंद्र कुमार और अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस बाबत अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि पिछले साल नई दिल्ली से एक केंद्रीय टीम इस अस्पताल के प्रसव कक्ष यानि लेवर रूम और ओटी का गहन निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मार्गदर्शिका के मुताबिक प्रसव और शल्य सेवा करते पाया गया। केंद्रीय टीम ने इस अस्पताल को प्रसव कराने के कार्य में 98 और ओटी के कार्य में 96 अंक दिया। कुल मिलाकर यह अस्पताल पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया। राज्य में सदर अस्पताल शेखपुरा को प्रथम स्थान हासिल होने पर जिला के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। जबकि जिला वासियों ने भी इसको लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा_और_समर्पण अभियान के तहत धनेश्वर घाट, शेखपुरा बाईपास में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया।इस अवसर पर पार्टी जिला अध्यक्ष प्रो० सुधीर कुमार, जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति मनोज सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी डॉ० के स्वयंभू, जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, अरविंद कुमार, जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल, भागलपुर युवा जिला प्रभारी आनन्द प्रकाश, व्यापार प्रकोष्ट संयोजक पंकज सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिला में पंचायत चुनाव के 5 वें चरण में निर्वाचन हेतु उम्मीदवार का नामांकन कार्य 30 सितंबर से प्रारम्भ हुआ है l शेखपुरा प्रखंड के पंचायत का चुनाव हेतु नामांकन प्रखंड कार्यालय में किया जा रहा है l शुक्रवार को पंचायत समिति के लिए 09, मुखिया के लिए 10, पंच के लिए 17, सरपंच के लिए 03, वार्ड सदस्य के लिए 55 के द्वारा नामांकन किया गया l जिला परिषद के चुनाव हेतु अभी तक कुल 3 उम्मीदवार के द्वारा नामांकन किया गया है l इसकी जानकारी जिला सूचना एवम जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार ने दी। सदर प्रखंड शेखपुरा के पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन पत्र अभी तक दाखिल किए गए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में विनोद कुमार चौधरी और कंचन पासवान शामिल है। इससे अलावे पांच और सदस्यों ने नामांकन की तैयारी को लेकर नाजिर रसीद कटवा लिया है। जिसमें निवर्तमान जिला परिषद सदस्य रुदल पासवान शांति देवी शिव शंकर पासवान दुलार मांझी और प्रमोद मांझी शामिल है। महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को रविवार रहने के कारण नामांकन का कार्य 4 अक्टूबर को तेजी से होने का अनुमान है। प्रथम चरण में नामांकन का कार्य 6 अक्टूबर तक किया जाना है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शुक्रवार को चेवाड़ा बाजार स्थित हुसैन मार्केट मे रौशन कुमार के द्वारा खोले गए बाबा त्रिपुरारी 99 मार्ट का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 99 मार्ट के मालिक रौशन कुमार उनके पिता संजय कुमार ( ग्राम :-एकाढा ) ने अतिथियों को शॉल और पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया । इस अवसर पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार , जाने माने युवा चिकित्सकों में डॉ गौरव कुमार, डॉ सौरव कुमार, डॉ श्रीनिवास कुमार, डॉ राकेश कुमार ने संयुक्त रूप में मार्ट का फीता काट कर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस कुमार, नीरज कुमार,( सरपंच-प्रत्याशी ) लोहान ग्राम कचहरी, समाजसेवी सावन कुमार सिंह, निवर्तमान मुखिया दयानंद चौधरी, पूर्व मुखिया लट्टू पहलवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 99 मार्ट के संचालक रौशन कुमार ने कहा कि जिला मुख्यालय से दूर चेवाड़ा बाजार में इस तरह का पहला मार्ट है। जो आम मध्यम वर्ग के लोग भी कम राशि में आवश्यकता की चीज एक ही जगह खरीद पाएंगे।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.