जी हां चेनारी प्रखंड कार्यालय के निकट कर्पूरी चौक पढ़ाई करके आ रही बच्चियों के साथ एक मनचले युवक ने छेड़खानी की तभी बच्चियों के परिजनों ने वहां पहुंचकर मनचले युवक की पिटाई कर दी वही युवक चेनारी डीह निवासी समारू कुमार बताएगा धन्यवाद आप सुन रहे हैं मोबाइल वाणी न्यूज़ एक्सप्रेस

मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव है। लेकिन मानसून के जाते-जाते भी देश के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान गुलाब के कमजोर पड़ने के बाद अब इसका असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में देखने को मिल रहा है।इन राज्यों में पिछले दो तीन दिनों से लागातर बारिश हो रही है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक देश के कई राज्यों में सामान्य और मध्यम के साथ-साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और बिहार में आज से चार दिनों तक इन राज्यों में बारिश की आशंका है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सासाराम घास काटने के ले दो पक्षों के विवाद में सोमवार को चली गोली में एक पांच वर्षीय बच्ची घायल हो गई। घटना शहर के सागर मोहल्ले की है। जहां घास काटने को लेकर देवानंद चौधरी व रामधारी महतो के बीच गाली-गलौज और मारपीट की घटना हुई। इसी बीच रामधारी महतो घर से कट्टा लाकर देवानंद पर गोली चला दी। गोली देवानंद की पांच वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी को लगी। जिससे वह घायल हो गई। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सासाराम एचआईवी जांच के लिए सदर अस्पताल में समीक्षात्मक बैठक सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह ने की। बैठक में एचआईवी जांच को कैसे विस्तार दिया जाए, इस पर चर्चा की गई। सदर अस्पताल में एचआईवी कीट की उपलब्धता न होने की वजह से भी इस संक्रमण की जांच में हो रही परेशानी पर भी चर्चा की गई।

कोलकाता से आये ओपन राष्ट्रीय नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप में रनर अप ट्रॉफी बिहार को दिलवाने वाले शेखपुरा के खिलाड़ियों का संत मेरिस इंग्लिश स्कूल बरबीघा के द्वारा स्वानगत किया गया। 15 स्वर्ण 3 रजत एवं 5 कास्य पदक जीतकर आये इन विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय प्रंबंधक के द्वारा सम्माजनित किया गया। सम्मा न पाने वाले खिलाडियों में खुशी कुमारी, नैना कुमारी, सपना कुमारी, आलिया, शिवानी धनलक्ष्मी राजश्री धनलक्ष्मी ,स्वीटी, चांदनी,अमृषा, रिया शॉव, मिस्टी कुमारी ,प्रिया ,रोशन हर्षराज, हर्ष कुमार, मनीष कुमार, साकेत, रोशन, ओंकार, आशीष, विश्वजीत, हर्ष उज्जवल, सक्षम एवं राष्ट्रीय कोच कुन्दन कुमार शामिल है। संस्थाकन के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बनाने की बहुत मौका है। जरूरत है आप अपने हुनर को प्रदर्शित करे। संस्थाेन के निदेशिका दीप्तीर केएस ने कहा कि अभिभावकों अपने बच्चों को सभी तरह के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित करे । ताकि बच्चोंं के अंदर छिपी प्रतिभा दिख सके। इस मौके पर संस्‍थान के उप-प्राचार्य विपीन जोसेफ, पीटी शिक्षक शरद कुमार, ताईक्वांडो कोच कुंदन कुमार एवं संस्थान के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिला के युवा फोटोग्राफर मुरली मनोहर की करंट लगने से मौत हो गई। वह सदर प्रखंड के गोसांईमढ़ी गांव के रहने वाले थे। शेखपुरा शहर के महादेव नगर में 'द मोमेंट' स्टूडियो के संचालक थे। युवा फोटोग्राफर की असामयिक मौत की खबर मिलते ही जिले के सभी स्टूडियो संचालक और फोटोग्राफरों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। मुरली मनोहर बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्य थे। शेखपुरा में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के जिला इकाई के गठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। मुरली मनोहर की मंगलवार की सुबह बिजली का करंट लगने से गोसाईमढ़ी गांव में उनके पैतृक घर के समीप हूई । उनके निधन की खबर मिलने पर बिहार फोटोग्राफर शेखपुरा इकाई के सदस्यों ने उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया। एसोशियेशन के जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार पप्पू , सचिव संतोष कुमार कन्हैया,कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मिडिया प्रभारी दीपक कुमार,मुरारी कुमार,शंकर कुमार,बिपिन कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,मनोज कुमार मंडल,सोनू कुमार बरबीघा ,छोटू कुमार, प्रेस फोटोग्राफर सत्येंद्र कुमार,धर्मेन्द्र कुमार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की हैं।

चेनारी राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय में कोविड-19 का वैक्सीन दिया जा रहा है लेकिन यहां पर सरकार के कोई नियम पालन नहीं किया जा रहा है लोगों ने भीड़-भाड़ से वैक्सीन दिलवा रहे हैं यहां पर कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं है

शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत पांची पंचायत के महानंदपुर गांव निवासी अशोक यादव की पुत्री पूजा कुमारी की लाश कुमहरी नदी के घाट पर मिलने से मातम पसर गया । मालूम हो कि बुधवार के दिन से ही पूजा अपने घर से लापता थी । जिसके बाद परिवार वालों के द्वारा लगातार खोजने का प्रयास किया जा रहा था । लेकिन 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला । बृहस्पतिवार की संध्या खेत में काम कर रहे किसान जब नदी घाट से होकर गुजर रहे थे । तभी कुम्हरी नदी के किनारे खड़ी में एक लाश देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसे देख कई खेतिहर घाट पर पहुंच गए । इसकी सूचना महानंदपुर गांव वालों को लगी और ग्रामीण दौड़ पड़े। जहां ग्रामीणों ने देखा कि पूजा की लाश नदी में तैर रही है । जिसके बाद ग्रामीण और परिवार वालों की मदद से लाश को नदी से बाहर निकाला गया । जिसकी पहचान महानंदपुर गांव निवासी अशोक यादव की 17 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की गई है । इस बाबत मृतक के पिता अशोक यादव ने बताया कि पूजा मानसिक रूप से विक्षिप्त थी । जो अक्सर किसी भी अवस्था में घर से बाहर निकल जाती थी । वह बुधवार के दिन लापता हो गई थीं । जिसे काफी मशक्कत के साथ खोजा जा रहा था। परंतु गांव के बगल से निकली नदी कुमहरी घाट से उसकी लाश मिली है । हालांकि इस घटना को लेकर परिवार वालों का कहना है । कि पूजा की मौत नदी में डूब जानें से हुई है । वहीं इस घटना के सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि वर्तमान मुखिया कौशलेंद्र कुशवाहा मृतक के परिवार से मिलकर सांत्वना दिलाया ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शेखोपुर सराय प्रखंड के बेलाव पंचायत के मधेपुर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस टीम ने सच्चिदानंद प्रसाद, गोलू महतो, राजा कुमार के यहां सघन छापामारी की। गुप्त सूचना के आधार पर एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशों के आलोक में स्पेशल पुलिस टीम द्वारा की गई छापामारी में इन व्यक्तियों के पास से दो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जबकि तीनो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि यह तीनों व्यक्ति का तार वर्तमान मुखिया पिंटू रविदास के साथ जुड़ा हुआ है। हाल ही में पिंटू रविदास जब अपने कर्ता-धर्ता अनिल कुमार के साथ वोट मांगने पनयपुर गांव पहुंचे थे। तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा था । जिसे देख पंचायत के जनप्रतिनिधि पंचायत के विभिन्न गांवों में असामाजिक तत्व वाले लोग को इकट्ठा कर रहे थे। इस बार पंचायत चुनाव में चुनावी माहौल के शांति व्यवस्था भंग करने वाले पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है साथ ही प्रखंड के बीडीओ और स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार चुनाव को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया जा रहा है । ताकि चुनाव में किसी प्रकार का विघ्न बाधा उत्पन्न न हो।

शेखोपुरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार के दिन पल्स पोलियो सुपरवाइजर गण ने 26 तारीख से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान में भाग लेने से इंकार कर दिया। साथ ही बकाया का भुगतान न किए जाने के विरोध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुर सराय के नजदीक स्वास्थ्य मंत्री, सर्जन और प्रभारी चिकित्सक जमकर नारेबाजी किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस संबंध में जानकारी देते हुए सुपरवाइजर अभिरंजन कौशिक नित्यानंद प्रसाद ,मनोज कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य ने बताया कि हम लोगों को कोरोना काल में होम कोरेंटिन में रह रहे प्रवासी के गृह भ्रमण कर निगरानी एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बहाल किया गया था और उसके एवज में प्रति दिन के हिसाब से 4 सौ रुपए देय था। लेकिन आज तक हम लोगों को पैसा नहीं दिया गया है। प्रभारी चिकित्सक हमेशा पैसा नहीं होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। सुपरवाइजर ने आगे बताया कि प्रतिरक्षण का कोरियर ढोने का 16 महीने से भुगतान बाकी है और ग्रीन चैनल काफी परिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे हम लोग भुखमरी के कगार पर हैं ।इसलिए सभी सुपरवाइजर ने यह निर्णय लिया है कि 26 तारीख से होने वाले पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार करेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी सिविल सर्जन और जिलाधिकारी को दे दिया गया है। अभी इस मद में राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण सुपरवाइजर को भुगतान नहीं किया जा रहा है। जैसे ही इस मद में राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। इन लोगो का भुगतान किया जाएगा।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।