टीका के रखरखाव में लगे कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज ने इस प्रशिक्षण का उद्घाटन दीप जलाकर किया । इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविशंकर शर्मा डीपीएम श्याम कुमार निर्मल टीका कोल्ड चेन के जिला प्रबंधक परमानंद कुमार सहित सभी प्रखंड के दो दो टीका संरक्षक कर्मी उपस्थित थे ।सभी को टीका के रखरखाव के बारे में विशेष जानकारी दी गई। टीका के आमद और खपत के बारे में स्वास्थ्य विभाग के विशेष पोर्टल ई विन पर प्रतिदिन प्रतिवेदन देने के बारे में भी बताया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक परमानंद कुमार ने बताया कि आयोजन टीका कार्य से जुड़े लोगों को साल में एक बार फिर से सभी इहतियात को जानकारी देने के लिए किया गया । इस दौरान कोरोना से बचाव के टीका का कम से कम दुरुपयोग करने को लेकर कई टिप्स बताए गए कागजी तौर पर निपटाने जाने वाले कार्यों के अलावा पहले के प्राप्ति टीका को पहले खपत करने आदि का निर्देश दिया गया। टीकाकरण कार्य में लगे लोगों के लिए यह सत्र काफी उपयोगी साबित हुआ।

गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को उत्पाद पुलिस की एक टीम ने जिले के कटारी रोड में शराब की ढुलाई कर रहे एक कारोबारी को लगभग एक किलो मीटर दूरी तक खदेड़ा। लेकिन बाईक सवार कारोबारी शराब और बाईक को छोड़कर नीचे कूद कर निकल भागने में सफल हुआ। जबकि पुलिस टीम ने घटनास्थल से 30 लीटर की मात्रा में देसी शराब और एक बाईक को बरामद करने में सफलता पाई। इस बाबत उत्पाद निरीक्षक पियूष कुमार ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व उत्पाद दारोगा अनिल कुमार ने किया । घटना स्थल से बरामद शराब और बाईक को छापामार दल ने जब्त कर ली। उन्होंने बताया कि बाईक और शराब की खेप छोड़कर भागने में सफल हुए कारोबारी को कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी अयोध्या राम के पुत्र चंदन कुमार के रूप में चिन्हित किया गया है।जिसके विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी शुरू कर दी गई है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

पिंजरी पंचायत प्रतिनिधि अजीत कुमार छोटू की मौजूदगी में बरबीघा प्रखंड के पिंजरी पंचायत के मुखिया पुजा कुमारी ने भदरथी गाँव में छठ घाट एवं रोड का शिलान्यास किया। इस मौके पर नालंदा जिला भाजपा नेता आनंद शंकर उर्फ चिक्कू सिंह भी शामिल थे। साथ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमीत कुमार, पंचायत सेवक ब्रजेश कुमार, रौशन कुमार , नीतीश कुमार ,टनटन सिंह शंभू, सन्टू आदि कई ग्रामीण लोग मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

किशोर न्याय परिषद के पुरुष सदस्य राजेश कुमार का निधन हो गया है। सामाजिक क्राकार्यकर्ता सदस्य राजेश कुमार पिछले 5 माह से कैंसर रोग से ग्रसित थे। उनका इलाज चल रहा था। बीते दिन अपने पैतृक घर लखीसराय में उन्होंने आखिरी सांस ली। राजेश कुमार 2020 में किशोर न्याय परिषद शेखपुरा में अपना योगदान दिया था।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के जमालपुर मोहल्ले स्थित करोड़ों रुपए मूल्य की सरकारी पइन की जमीन अधिकारी, कर्मचारी और जमीन के दलालों की मिलीभगत से निजी हाथों में बेच लिया गया। इसको लेकर भारी आक्रोश मोहल्ले के लोगों में थी। इसी मामले में जिलाधिकारी इनायत खान ने जांच के आदेश दिए। जांच के आदेश के बाद मामला खुलकर सामने आया और इस मामले में रजिस्ट्री ऑफिस के एक कर्मचारी सहित जमीन खरीद बिक्री के मुंशी और दो दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले के शेखोपुरसराय कृषि कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायक सह डाटा ऑपरेटर प्रियतोश कुमार , 28 वर्ष की अकस्मात ड्यूटी के दौरान बुधवार को हुई मौत के बाद बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला कृषि , आत्मा , उद्यान , पौधा संरक्षण विभाग के कार्यालय के साथ साथ सभी प्रखंड कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत डाटा ऑपरेटर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जिला मुख्यालय में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद सिन्हा की। जिसमे सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुजीत कुमार पाल ,सहायक निदेशक रसायन शालिनी कुमारी , सहायक निदेशक उद्यान शैलेंद्र कुमार , सहायक निदेशक कृषि सुधीर कुमार ,सभी कृषि समन्वयक ,सभी किसान सलाहकार और कृषि कर्मी मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शहर के प्रमुख निजी शिक्षण संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल के 9वी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों को बृहस्पतिवार को *एक वोट की ताकत* बताने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिले के डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर प्रशांत शेखर एवं डी.सी.एल.आर. विनय कुमार सिंह उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने बच्चों को बताया कि आज के समय में भी बहुत सारे लोग यह समझते हैं कि हमारे वोट देने या ना देने से क्या फर्क पड़ता है ?जबकि कई बार ऐसा देखने को मिला है कि 1 वोट से ही कई लोग इलेक्शन हार जाते हैं तो कई लोग जीत जाते हैं इसलिए लोगों को *_मेरा वोट मेरा भविष्य_* मानते हुए अवश्य वोट देना चाहिए।और इसी के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए उन्होंने बच्चों के बीच पेंटिंग निबंध लेखन जैसी विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं के बारे में भी बताया और साथ ही कहा कि चुनाव गणतंत्र देश की सबसे बड़ी ताकत है।अंततः इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से आए दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की समापन की गई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

ऊषा पब्लिक स्कूल में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसियेशन की बैठक के दौरान एक डायरी का विमोचन किया गया। एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से इसका विमोचन किया। इसके बाद एसोसिएशन के द्वारा डीएम , एसपी सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को यह डायरी भेंट की गई।इस अवसर पर एक प्रेस वार्ता भी किया गया। जिसमें एसोसिएशन के सचिव राहुल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि इस डायरी में संगठन के सभी अधिकारियों व सदस्यों का डिटेल मौजूद है। साथ ही संगठन में शामिल करीब 100 से ज्यादा स्कूलों के नाम और नम्बर मौजूद है। हमने इसके माध्यम से एसोसिएशन का नया चेहरा पेश किया है। जो स्कूल प्रबंधन, अभिभावक एवं विद्यार्थी सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगा। कोरोना की बजह से लगे लॉक डाउन के कारण परिस्थितियां थोड़ी विपरीत हुई हैं। बाबजुद इसके हमलोग सकारात्मक पहल कर रहे हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

केयर इंडिया के द्वारा जिला स्तर पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण सेक्सुअल वायलेंस के ऊपर सभाकक्ष सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित किया गया । इस मौके पर सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस प्रशिक्षण में सेक्सुअल वायलेंस से संबंधित इन बिंदुओसंबंधित गाइडलाइन,चिकित्सा पदाधिकारी के अधिकार,साक्ष संग्रहित करना,कंसेंट फॉर्म भरना,पीड़िता का इतिहास पता करना,कानूनी विधि तथा नमूना संग्रह के बारे में विस्तार से बताया गया । यह ट्रेनिंग केयर इंडिया के राज्य प्रतिनिधि अंशु कुमारी तथा फैसिलिटेटर अभिनव कुमार द्वारा दी गई । जिसमें बताया गया कि चिकित्सा पदाधिकारी को किस तरह से अपने कार्य को संपन्न करना है तथा नई गाइडलाइन के अनुसार 96 घंटे के अंदर हमें सैंपल भी कलेक्ट कर लेना है मेडिकल लीगल एग्जामिनेशन रिपोर्ट को हम किस तरह से भरेंगे चिकित्सा पदाधिकारी को सिर्फ एग्जामिनेशन रिपोर्ट देना है ना कि वह अपना उस पर निर्णय लिखेंगे। क्योंकि यह कानूनी प्रक्रिया है जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी को अपना अधिकार पता होना अनिवार्य है ताकि वह बिना दबाव अपना कार्य संपन्न कर सके। प्रशिक्षण के दौरान मेडिकल किट भी दिखाई गई जो कि चिकित्सा पदाधिकारी को साक्षय संग्रहण में मदद मिलेगी तथा इस किट को जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी पीएससी एवं एपीएससी पर उपलब्ध कराने की योजना भी की जा रही है । तथा सेक्सुअल वायलेंस संबंधित जिला स्तर पर सिविल सर्जन की अगुवाई में एक कमेटी भी बनाई जाएगी जो कि इस तरह के सारे केसेस को जिला स्तर पर देखेंगे। उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा वाद विवाद में भी प्रतिभागी रहे । प्रशिक्षण में मौजूद सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल तथा केयर इंडिया के DTL अभिनव कुमार एवं आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। सिविल सर्जन शेखपुरा द्वारा इस पहल की काफी प्रशंसा की गई तथा चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शहर के चांदनी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रुपया निकासी कर एक ऑटो पर सवार होकर अपना घर सदर प्रखंड के कारे गांव लौटने के क्रम में उचक्का गिरोह के बदमाशों ने एक रिटायर्ड शिक्षक शिव कुमार प्रसाद से 50 हजार रूपए भरे थैला को झपटा मारकर लेने के बाद बाईक से बरबीघा शहर की तरफ भाग निकले। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि रुपया निकाल ने के बाद वे चांदनी चौक पर थैले में रूपयो को लेकर घर जाने हेतु बैठ गए। बैंक से महज डेढ़ किलो मीटर दूर टोटिया पहाड़ के निकट पहुंचे बैंक के निकट से ही पीछा कर रहे एक बाईक पर सवार दो उचक्का ऑटो को ओवरटेक करते हुए उनसे रूपयो से भरे थैले को छीनकर रफ्फू चक्कर हो गया। उन्होंने इस घटना में ऑटो चालक पर उचक्कों के साथ मिलीभगत होने का आशंका जताई है।इस संबंध में पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक ने नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है । जिसमे दो अज्ञात युवकों के अभियुक्त बनाते हुए साथ साथ ऑटो चालक की भूमिका को संदिग्ध बताया। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।