बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल घाटकुसुंभा प्रखंड के डीह कुसुंभा गांव में यूक्रेन में फंसे एमबीबीएस छात्र आशीष कुमार के परिजन से मुलाकात कर कुशल क्षेम जाना ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार ,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर के शंभू , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल, जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, जिला महामंत्री, जय प्रकाश गुप्ता महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुलेखा कुमारी ,महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष भावना गुप्ता , अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष हसीनूर रहमान भी मौजूद थे। भाजपा नेताओं का शिष्टमंडल ने आशीष कुमार के परिजनों को भरोसा दिलाया कि उनका पुत्र अपना घर सकुशल लौट आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों को सुरक्षित भारत लाने में जी जान से जुटे है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिला में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिला के विभिन्न शिव मंदिरों में भगवान शंकर के भक्तों का मंगलवार की सुबह से लेकर रात भर पूजा कर दर्शन करने के लिए तांता लगा रहा। शिवरात्रि को लेकर शिवालयों को फूल एवं रंग-बिरंगे रोशनी से सुंदर तरीके से सजाया गया था। शिवालयों में सुबह से ही लोग पूजा पाठ के लिए जुटने लगे। मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारों के साथ दूध एवं जल से भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच जलाभिषेक किया गया। महा शिवरात्रि के मौके पर लोगों ने भांग एवं धतूरा से भोलेनाथ को भोग लगाया । शिव मंदिरों में लोग भगवान का ध्यान लगाते रहे। शिवरात्रि के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित गिरीहिंडा पहाड़ पर स्थित बाबा कामेश्वर नाथ का भी काफी संख्या में लोग पहाड़ पर चढ़कर दर्शन कर पूजा पाठ किया। वही बरबीघा थाना चौक पर स्थित शिव मंदिर में भी शिवरात्रि के मौके पर लोग जुटे। जिले का प्रसिद्ध कुसेढी़ ग्राम में स्थित पंचबदन महादेव के दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। यहां पूरे दिन से लेकर रात भर मेला का दृश्य रहा। जिला के विभिन्न पुलिस थाना में स्थित शिव मंदिर में भी विधिवत तरीके से शिव पार्वती का विवाह हुआ और महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिवजी की भूत ,पिचास, बैताल आदि को लेकर भव्य बारात निकली। शिवरात्रि में देर रात तक जागरण और भजन कीर्तन चलता रहा। महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में विशेषकर महिलाओं ने उपवास का व्रत रखा और शिव पार्वती के विवाह के मौके पर दूल्हा दुल्हन के रूप में उनकी दर्शन कर पूजा अर्चना की। जिले के नगर थाना , बरबीघा थाना , शेखोपुरसराय थाना , करंडे थाना में भी महाशिव रात्रि श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर थाना और बरबीघा थाना पुलिस ने रात्रि में भव्य शिव पार्वती का बारात निकाली गई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

महाशिवरात्रि के मौके पर सदर प्रखंड के धर्मपुर गांव भव्य और विशाल कलश यात्रा निकाली गई। गांव के शिव मंदिर के समीप से कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्या और महिलाएं सिर पर कलश लेकर गांव के समीप से होकर गुजरने वाली नहरा नदी से जल लेकर कमासी , बाईपास होते लगभग 8 किलो मीटर दूरी का परिक्रमा करते हुए गांव के शिव मंदिर पहुंचे। कलश यात्रा में ढोल बाजा , डीजे पर नाचते गाते और थिरकते लोग जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे। कलश यात्रा में शामिल लोग झंडा पताका लिए आगे बढ़ रहे थे। इस अयोजन में गांव के समाजसेवी रंजय कुमार ,दीप नारायण चंद्रवंशी , हरख यादव , मुन्ना यादव , संतोष चंद्रवंशी , अमित कुमार सहित अन्य भी शामिल होकर साथ चल रहे थे। इस कलश यात्रा की समाप्ति के बाद मंदिर में वैदिक मंत्रोचारण के साथ शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

नियोजित शिक्षकों को नियोजन पत्र देने को लेकर जिले के सभी प्रखंड और नगर परिषद क्षेत्र में कैंप लगाया गया। दावा किया गया कि सभी को नियोजन का पत्र दे दिया गया । इसी तरह के नियोजन पत्र वितरण के लिए बरबीघा नगर परिषद में भी कैंप लगाया गया और अधिकारियों ने मौखिक रूप से बता दिया कि नियोजन पत्र दे दिया गया। परंतु किसी को नियोजन पत्र नहीं मिला है।इसी को लेकर 8 शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। इन शिक्षक नियोजन अभ्यर्थियों में निशा कुमारी, नेहा कुमारी, कुंदन कुमार, मिथुन कुमारी, ममता कुमारी, रीना, साक्षी और मुजाहिदउल इस्लाम शामिल है।शिक्षक नियोजन के लिए आए इन अभ्यर्थियों ने बताया कि 23 तारीख को उन लोगों को नियोजन का पत्र देने के लिए बुलाया गया परंतु नियोजन का पत्र नहीं मिला। उसके बाद से लगातार वे लोग कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं परंतु निवेदन का पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसी वजह से परेशान होकर जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे हैं । उधर, इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान ने बताया कि पूर्व के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किसी तरह की सूची अथवा रजिस्टर नहीं दिया गया है जिस वजह से परेशानी हो रही है। तीन-चार दिनों में इन लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा।

शिक्षक नियोजन के छठे चरण में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का काम बुधवार को शुरू हुआ। सरकार के निर्देशों के आलोक में जिला परिषद प्रखंड शिक्षक सहित नगर और पंचायत शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र वितरण करने का काम जारी है। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह काम देर रात तक जारी रहेगा । नियोजन पत्र प्राप्त करने वाले कम अभ्यर्थियों के आने के कारण यह रफ्तार थोड़ी धीमी देखी जा रही है । जिले में 279 चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया जाना है। इस बीच नगर परिषद द्वारा17नियोजित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। जिसमें14 महिला शिक्षक शामिल हैं। इस मौके पर जिला परिषद के अधिकारियों के साथ साथ एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा और नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन भी उपस्थित थे।उन्होंने नियोजित शिक्षकों को अपने हाथों नियोजन पत्र दिया। इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि नगर परिषद सभागार में इसे लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नियोजन पत्र प्राप्त करने वालों के चेहरे पर खुशी दिख रही थी ।नियोजन पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों की संख्या का सही-सही पता देर रात तक लगने की संभावना है।

अब गांव के लोगों को घर बैठे चिकित्सक की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर शेखपुरा नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम को प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण डॉ अशोक कुमार सिंह के द्वारा दिया गया । डॉ सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र पर ईसंजीवनी ऐप के माध्यम से चिकित्सकीय सलाह देने की व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन इलाज में शहर के डॉक्टर शामिल होंगे। इसके लिए सभी एएनएम को टैब दिया गया है।इस ऐप के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे गांव के लोगों का इलाज करने की व्यवस्था की गई है। डॉक्टर जब ऑनलाइन मरीज को देखेंगे तो दवाई की व्यवस्था भी केंद्र पर ही किया गया है । यहां दवाई भी दे दिया जाएगा। इसी को लेकर पुनः सभी को प्रशिक्षित किया गया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

भाजपा के प्रदेश मंत्री शम्भू शरण पटेल के नेतृत्व में जिला टीम ने सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज से मिलकर रेफरल अस्पताल बरबीघा में दवा की कमी के बारे में जानकारी दी और उनसे अस्पताल में दवा उपलब्ध कराने की मांग की ।साथ ही जनहित से जुड़े अन्य मुद्दे पर बात किया गया। जिससे लोगो को सुविधा मिले जिस पर सिविल सर्जन ने जनहित में हर दवा जल्द मुहैया कराने का आश्वसन दिया। साथ ही शेखपुरा के लोगो की समस्या को भी अवगत कराया जिसे जल्द दूर करने का भरोसा दिया गया । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बिपिन मण्डल, जिला उपाध्यक्ष हिरालाल सिंह ,बबलू यादव मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

रोटरी क्लब के 117 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के समीप स्वास्थ्य शिविर लगाकर और मिठाई बांटकर स्थापना दिवस मनाया गया। इस स्थापना दिवस के अवसर पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में लोगों की मुफ्त जांच और चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध कराया गया । जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल का 117 वां स्थापना दिवस है । साथ ही साथ इस अवसर पर चिकित्सक डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह के साथ-साथ रोटरी क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन शंभू प्रसाद मंडल, सचिव मुमताज इत्यादि लोग भी मौजूद रहे।डॉ सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस को मनाने के लिए जहां लोगों के बीच मिठाई बांटी गई। वहीं स्वास्थ कैंप लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। निशुल्क ब्लड जांच, शुगर जांच और बीपी जांच किया गया और लोगों को चिकित्सकीय सलाह दी गई। बताया कि रोटरी क्लब के द्वारा लगातार इस तरह से मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की सहायता की जाती है। स्थापना दिवस पर इसका खास आयोजन किया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बरबीघा प्रखंड के केवटी ओपी पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बरबीघा - सरमेरा एनएच पर चार ट्रैक्टर और दो ट्रक को बिना चालान और ओवर लोडिंग के आरोप में जब्त कर ली। चेकिंग अभियान का नेतृत्व ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि जब्त सभी ट्रैक्टरों पर बिना चालान के ओवर लोड गिट्टी लदा था। जबकि जब्त दोनो ट्रक में एक ट्रक के ऊपर बिना चालान के ओवरलोड गिट्टी और दूसरे ट्रक पर ओवरलोड गिट्टी लदा था । सभी जब्त ट्रैक्टर और ट्रक से गिट्टी मुजफ्फरपुर जिला को भेजा जा रहा था। उन्होंने बताया कि एक ट्रक को छोड़कर शेष 5 वाहनों के मालिकों और चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शेखोपुरसराय स्थानीय थाना पुलिस ने शेखुपुर बाजार से एक शराब कारोबार के एक डिलेवरी बॉय को दो लीटर देसी शराब और एक बाईक के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली। छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने किया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार डिलेवरी बॉय पटना जिला के अथमल गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आईजन गांव निवासी कारू चौधरी का पुत्र फंटूस कुमार बताया गया है। गिरफ्तार डिलेवरी बॉय सीमा पर अवस्थित नवादा जिला अंतर्गत शाहपुर ओपी के महरथ गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता है। ननिहाल में ही रहकर वह बाईक से ही घर घर देसी शराब पहुंचाने का काम करता है। पुलिस ने बाईक और शराब जब्त कर युवक के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।साथ ही उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।