शेखोपुरसराय स्थानीय थाना पुलिस ने पांची गांव में छापामारी कर एक शराब कारोबारी को 19 लीटर देसी शराब और शराब बनाने के कई उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर ली। जबकि तीन दर्जन टीना में सड़ा रहे कच्चा छोवा को भी बरामद करने में सफलता पाई। छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी अजय चौधरी शराब बनाने और बेचने का कारोबार कर रहा था। उसके यहां से बरामद शराब और उपकरणों को जब्त कर लिया गया। जबकि बरामद कच्चा छोवा को घटना स्थल पर ही बहाकर को नष्ट कर दिया। गिरफ्तार कारोबारी के विरूद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शिवसागर प्रखंड के पंचायत कोनकी के ग्राम कला शहर में आयुष्मान भारत कार्ड का शिविर आज लगाया जाएगा। जिस व्यक्ति को आयुष्मान भारत कार्ड के लिस्ट में नाम होगा उसका मुफ्त में बनाया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बहुत दिनों से किसानों को दिखा गया नाराजगी गेहूं पटवन को लेकर लेकिन आज सभी किसानों को चेहरे पर दिखा जा रहा है खुशहाली का माहौल दुर्गावती जलाशय परियोजना के द्वारा छोड़ा गया है हर नहर में पानी ताकि दूसरा वार अच्छा से गेहूं का पटवन हो सके

जन अधिकार केंद्र ऑफिस चेनारी में अमरजीत सर के द्वारा मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस के बारे में दिया गया जानकारी

मंडल कारा में बंद कैदियों को अब 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। जेल प्रशासन ने ऐसे कैदियों का चयन शुरू कर दिया है। इन सभी को मुक्त विद्यालय परीक्षा द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा जेल में बंद कैदियों को पढ़ने के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्य को प्रभावी बनाने को लेकर सहायक जेल अधीक्षक सुशील कुमार की अध्यक्षता में जेल कर्मियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई । बैठक में पठन-पाठन के इस कार्य को प्रभावी तरीके से लागू करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक पांच ऐसे इच्छुक कैदी का चयन कर लिया गया है। जिनका नामांकन मुक्त विद्यालय में किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि जेल के आधुनिकरण के सिलसिले में सरकार द्वारा मुलाकातों के लिए शीशा की दीवार खड़ी की जाएगी। इसमें इंटरकॉम लगाकर कैदी अपने परिजनों के साथ रूबरू होकर बातचीत कर सकेंगे। इसके पूर्व पहली व्यवस्था के तहत एक मुलाकाती कई कैदी और उनके परिजनों के साथ मुलाकात में लोगों की बातें एक दूसरे से उलझ गया करती है। इस नई व्यवस्था के तहत अपने परिजनों से साफ-साफ वार्तालाप करेंगे। हालांकि इस योजना के लागू होने में अभी कैदियों को और इंतजार करना होगा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बीएसएनएल की प्रस्तावित कार्य योजना के तहत जिले में 15 अगस्त से 4 जी सेवा लागू हो जाएगी। इस संबंध में बीएसएनएल द्वारा आधारभूत तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी गई हैं। बीएसएनल मुख्यालय द्वारा यहां सामग्री पहुंचते ही उसे इंस्टॉल कर दिया जाएगा । इस जानकारी देते हुए बीएसएनएल के स्थानीय अधिकारी रविंद्र प्रसाद ने बताया कि बीएसएनएल के नवीनीकरण के तहत जिले के लगभग सभी भू भाग को आच्छादित करने पर ध्यान दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय सहित बरबीघा नगर क्षेत्र के साथ-साथ जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों को प्रथम चरण में 4 जी सेवा से आच्छादित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सेवा के विस्तार के अंतर्गत कम से कम 16 बीटीएस को अपग्रेड किया। जाएगा प्रथम चरण में इस सेवा के विस्तार देने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए बीटीएस को भी 4 जी सेवा से जोड़ दिया जाएगा। सरकार के कार्य योजना के तहत इस सेवा के लागू करने को लेकर प्राप्त निर्देशों के आलोक में तैयारियां बहुत पहले से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल अभी भी लोगों के लिए कम कीमत पर बेहतर सेवा उपलब्ध कराने को तत्पर है। बड़ी संख्या में शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को बीएसएनएल तीव्र क्षमता वाली 4 जी सेवा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

महज एक हाथ भूमि को लेकर अपने ममेरे भाई को दिन दहाड़े गोली मारकर की गई हत्या के मामले में डेढ़ वर्षों से फरार हत्यारोपी गुड्डू पासवान के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रहिंचा गांव स्थित उसके घर का पुलिस ने रविवार को कुर्की -जब्ती की। भारी संख्या में कई थानों की पुलिस उसके घर का नाकेबंदी कर घर का दरवाजा , खिड़की , पेटी बक्सा , पलंग , अनाज सहित अन्य सामानों को जब्त कर ली। इस अभियान का नेतृत्व शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि घर के छत का छज्जा निकालने को लेकर वर्ष 2020 के 24 सितंबर को बदमाशों ने दिनदहाड़े राजेश पासवान को गोली मार कर हत्या कर दी थी और मृतक के माता - पिता को भी मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे के घर से एक बंदूक बरामद की थी। हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी गुड्डू पासवान लगातार फरार चल रहा है। जबकि इस मामले के कई आरोपी जेल में बंद है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

विश्वकर्मा समाज की बैठक शहर के बाजितपुर स्थित एक निजी सभागार में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद शर्मा उर्फ नवल शर्मा ने की। इस बैठक में 13 मार्च को जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। जिसमें शेखपुरा जिला में समाज के सभी प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित करने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया । इस बैठक में हुसैनाबाद के सरपंच सत्येंद्र शर्मा, पुरैना पंचायत के मुखिया सत्येंद्र शर्मा ,औधे पंचायत के मुखिया नविता शर्मा, पचना पंचायत केेे पूर्व मुखिया मुनीलाल शर्मा ,सियानी पंचायत के सरपंच धर्मेन्द्र शर्मा ,वरूणा पंचायत के पूर्व सरपंच मुरारी शर्मा, व्यवसायी महेश शर्मा, एल आई सी अभिकर्ता धर्मेन्द्र शर्मा , अभिकर्ता राजू शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, अवधेश कुमार, अरविंद मिस्त्री,गजानंद कुमार, विजय कुमार शर्मा, डॉ कमलेश शर्मा, प्रोफेेेेसर महेंद्र विश्वकर्मा , रामबली मिस्त्री,सुरेश मिस्त्री,राजेश्वर शर्मा,राजकुमार मिस्त्री,जितेन्द्र कुमार,अमिरक मिस्त्री ,नवीन कुमार , टिंकु कुमार,विकास कुमार आदि शामिल थे। बैैठक के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन प्रो शंकर विश्वकर्मा ने किया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले में सख्ती के साथ कुटीर उद्योग का रूप ले चुके देसी शराब निर्माण के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग ने शराब निर्माण के अड्डों की तलाश करने में ड्रोन को लगाया । इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में बढ़ते देसी शराब निर्माण के कारोबार के खात्मे को लेकर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए ड्रोन का उपयोग आज घाट कुसुंभा प्रखंड के विस्तृत सुनसान टाल क्षेत्र में किया गया।जहां बड़ी आसानी से इस कारोबार में लगे लोग हजारों लीटर देसी शराब का उत्पादन कर रहें है। उत्पाद और पुलिस टीम को उन अड्डों को आसानी से पता लगाने में ड्रोन काफी सहायक सिद्ध होगा। आज ड्रोन के साथ उत्पाद अवर निरीक्षक अनिल कुमार , उत्पाद अवर निरीक्षक शिव नंदन सिंह के साथ भारी संख्या में उत्पाद पुलिस बल और सैप जवान टाल क्षेत्र पहुंचकर ड्रोन की सहायता से सघन छापामारी अभियान चलाया। मालूम हो कि हरोहर नदी के किनारे हजारों बीघा विस्तृत भूमि जो कि काफी दुर्गम और सुनसान क्षेत्र माना जाता है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में शराब निर्माण के अड्डे संचालित है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

मधुबनी स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह अचानक खड़ी ट्रेन में आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में लगी है।देखते ही देखते आग की लपेट तेज होती चली गई और ट्रेन धू कर जलने लगी। गनीमत यह रही कि जब ट्रेन में आग लगी तो वह पूरी से खाली थी स्टेशन पर मौजूद लोगों और कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।इसी बीच दमकल विभाग की गाडियों मौके पर पहुंच गई हैं।और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं ।हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।