प्रखंड के करंडे थाना अंतर्गत कुरमुरी गांव में तालाब खुदाई के दौरान तीन फीट का भगवान विष्णु की मूर्ति मिला है।इस बाबत ग्रामीण रोहित ने बताया की कुरमुरी गांव के दक्षिण में स्थित दुर्गा पोखर में पंद्रह दिनों से खुदाई का काम चल रहा था तभी सोमवार को खुदाई के दौरान मूर्ति निकाला। काले पत्थर का भगवान विष्णु के मूर्ति मिलने की आस पास काफी चर्चा है मूर्ति की ऊंचाई तीन फीट और भजन 158 किलो बताया जा रहा है। मूर्ति को दुर्गा मंदिर में रखा गया है जहा बड़ी संख्या में लोगों द्वारा मूर्ति की पूजा पाठ की जा रही है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

9 मार्च 2022 को युवाओं का रोजगार अधिकार महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए इनौस और आइसा की बैठक की अध्यक्षता इनौस जिला संयोजक कमलेश प्रसाद और आइसा जिला संयोजक रिकी खान ने संयुक्त रुप से किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमलेश प्रसाद ने कहा कि देश में शिक्षा और रोजगार को बर्बाद कर देना सरकारी नीति बन गई है। शिक्षा और रोजगार देने के नाम पर सरकार बनती है लेकिन सरकार बनते ही राष्ट्रीय संपदा का निजीकरण कर नौजवानों के रोजगार का अवसर छीन रही है। सरकार देश में शिक्षा नीति में बदलाव लाकर जबरदस्ती मनुवादी संस्कृति थोपना चाहती है ।इस अवसर पर रिकी खान ने कहा कि सरकार के गलत शिक्षा नीति के कारण पैसे वाले ही उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं। एक तरफ नेट में डेढ़ सौ से 200 अंक अंक लाकर के पैसे वाले डॉक्टर बन जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ 600 अंक लाने वाले मेधावी गरीब छात्र मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिला मुख्यालय स्थित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में स्थांतरित कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को भावभीनी विदाई दी गई। अजय कुमार का तबादला यहां से प्रोन्नति के बाद कार्यपालक अभियंता के रूप में मुजफ्फरपुर हो गया। कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर नए कार्यपालक अभियंता प्रभात आनंद का गर्मजोशी से स्वागत भी किया गया। इस मौके पर सहायक विद्युत अभियंता कमल कुमार, श्याम कुमार, रवि कुमार, राजीव कुमार ,प्रिंस राज सहित बड़ी संख्या में अधिकारी अभियंता और कर्मचारी मौजूद थे। लोगों ने अजय कुमार को फूल और माला से डाल दिया ।साथ ही नए कार्यपालक अभियंता का भी स्वागत किया गया।नये विधुत कार्यपालक अभियंता के रूप में प्रभात आनंद का पदस्थापना हुआ है जिन्हें परियोजना और सप्लाई दोनो का चार्ज दिया गया है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

रविवार को नगर पंचायत शेखोपुरसराय के नीमी गांव के उच्च विद्यालय नीमी में युवा कार्यकर्ताओं ने परशुराम जयंती की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया ।इस बाबत कार्यकर्ता गौरव कुमार उर्फ पप्पू ने बताया कि 3 मई को परशुराम जयंती का भव्य तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। 3 मई को पटना के गांधी मैदान से लेकर मिलर हाई स्कूल तक पदयात्रा भी निकाला जाएगा। परशुराम जयंती के इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के द्वारा पटना में परशुराम गुरुकुल का शिलान्यास भी किया जाएगा। इस समीक्षात्मक बैठक में राजीव कुमार रंजन कुमार अमित कुमार रिशु कुमार कमलेश कुमार बिट्टू कुमार बृजेश कुमार गौरव कुमार सहित कई लोग शामिल रहें।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार 2021-22 के द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता कबड्डी U-14 U-17 U-19 आयु वर्ग के सभी चयनित 36 प्रतिभागी रविवार को राज्यस्तरीय में भाग लेने हेतु सहरसा के लिए रवाना हुए। रवाना होने वाले खिलाड़ियों को जिला खेल प्रभारी सह कबड्डी संघ के सचिव राकेश कुमार शारीरिक शिक्षक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया। सभी आयु वर्ग के टीम प्रभारी के रूप में नीरज कुमार वरीय खिलाड़ी शरद कुमार वरीय खिलाड़ी उपस्थित थे। यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 7 मार्च यानि सोमवार से 10 मार्च 2022 तक चलेगा।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

रविवार को स्थानीय थाना पुलिस ने ओवरलोडिंग के आरोप में 10 ट्रैक्टर को जब्त की। इन वाहनों को शेखपुरा - सिकंदरा पथ से पकड़ा गया। चेकिंग का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई।उन्होंने बताया कि सभी ट्रैक्टर पर निर्धारित मात्रा से काफी अधिक बालू जमुई जिला की तरफ से शेखपुरा लाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना खनन और परिवहन विभाग को दे दिया गया है। इन विभागों के द्वारा वाहन मालिकों के विरुद्ध जुर्माना कर जुर्माना वसूली के बाद मुक्त किया जाएगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

रविवार को शहर में आयोजित सम्राट मैराथन दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर 16 वर्षीय दिव्यांग बच्ची व एकरामा गांव की काजल ने बाजी मारकर जहां सबको पूरी तरह आश्चर्यचकित कर दिया ,वहीं दूसरे स्थान पर हथियांवा गांव की शिवानी एवं तीसरे स्थान पर कसार गांव की खुशबू कुमारी ने बाजी मारी.. वही पुरुष वर्ग में भी एकरामा गांव के ही रंजन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर अकौना गांव निवासी सगे भाई व अनिल यादव के पुत्र संतोष कुमार तथा सौरभ कुमार ने मुकाबला जीता.. इस मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों ने करीब 9.5 किलोमीटर की दौड़ लगाई.. विजेता प्रतिभागियों को शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ,निर्माण कंपनी एसकेपीएल के निदेशक संजय गोप सहित अन्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

दूसरे के बैंक खाता से एटीएम बदल कर रुपया निकालने वाले एक बदमाश को शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने शेखोपुर बाजार स्थित केनरा बैंक के एटीएम के समीप से साइबर क्राइम गिरोह के एक बदमाश को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार साइबर बदमाश की पहचान नवादा जिला अंतर्गत कादिरगंज थाना क्षेत्र के सुनील सिंह का पुत्र दयानंद कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार बदमाश के पास 4 फर्जी एटीएम , 7500 नकद रुपए,पैन कार्ड ,आधार कार्ड आदि बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि गत 28 फरवरी को इसने अंबारी गांव के अमित कुमार के बैंक खाता से उसको चकमा देकर एटीएम बदल कर बैंक खाता से 19 हजार रूपए उड़ा लिया था। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी लड़ाई के दसवें दिन शुक्रवार को यूक्रेन में फंसे मेडिकल के पांचवे वर्ष का छात्र जय कुमार सकुशल अपना घर शेखपुरा शहर के बंगाली पर मौहल्ला पहुंचा। उसके घर पहुंचते ही उसके माता और पिता ने उसे फूलों का माला पहना कर स्वागत किया।साथ ही दस दिनों से तनाव में जी रहे उनके परिवार में खुशियां छा गई। जय कुमार यूक्रेन के ओडिसा शहर स्थित ओडिसा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पांचवे वर्ष का छात्र है।वह ओडिसा शहर के सघन आबादी वाले इलाके में रहकर पढ़ाई कर रहा था।उसे यूक्रेन के एक इंस्ट्राग्राम न्यूज चैनल से रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की खबर मिली।उसका कहना है कि ओडिसा शहर रूस के सीमा से काफी दूर रहने के कारण वहां लड़ाई का कोई खास असर नहीं था।लड़ाई शुरू होने के कई दिनों बाद तक इसका क्लास ऑनलाइन चला। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शेखपुरा - बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर टाटी नदी पुल के समीप एक सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार पिता पुत्र घायल हो गए । न्यायालय से संबंधित काम को लेकर दोनों शेखपुरा आ रहे थे ।पिता पुत्र की पहचान बरबीघा नगर परिषद के खचिया ग़ालिब मोहल्ला निवासी सदन प्रसाद और मुकेश कुमार के रूप में की गई । स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है । इस संबंध में पीड़ित लोगों ने बताया कि बाइक से वे जा रहे थे। केस से संबंधित काम को लेकर न्यायालय जाने के क्रम में टाटी पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे हादसे का शिकार हो गए। सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है। उधर घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल हो गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।