अब गोह पीएचसी में भी करा सकेंगे कोरोना की जांच।  गोह औरंगाबाद–/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गोह पीएचसी में कोरोना जांच का शुभारंभ हुआ बीडीओ संजय कुमार पाठक व चिकित्सा पदाधिकारी  डॉ सुरेंद्र   ने फीता काटकर किया ।चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेन्द्र ने बताया कि सोमवार को बिभिन गांव से 50 लोगों की सेम्पल जांच की गई जिसमें 7 लोगो को रिपोर्ट पॉज़िटिव आया है। जिस जिस का जांच रिपोर्ट पोजेटिव आया है उन सब को होम कोरोनटाइन रहने को कहा गया है।

औरंगाबाद : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के आलोक में लगातार मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को भी शहर के रमेश चौक पर जांच अभियान चलाया गया। जांच टीम में सदर बीडीओ प्रभाकर कुमार , सीओ प्रेम कुमार ,नगर थानाध्यक्ष रविभूषण समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर के रमेश चौक पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क लगाए वाहन व पैदल चलने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान दुकानों की भी जांच की गई। जिसमें से अधिकांश दुकानों में लोग मास्क का प्रयोग करते पाए गए। जांच के क्रम में बिना हेमलेट के घूम रहे बाइक सवारों को भी पकड़ा गया तथा उनसे यातायात उलंघन मामले में जुर्माना वसूला गया । इस दौरान दर्जनों बाइक भी जप्त किया गया ।उन्होंने बताया कि शहर में लगातार कोरोना संक्रमण अपना पावँ तेजी से फैलाता जा रहा है ।ऐसे में सभी शहरवासियों को सचेत रहने की जरूरत है । उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि बिना मास्क ,बिना हेमलेट के बाजारों में न निकले तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशो का अवश्य पालन करें ।उलंघन करने वालो पर करवाई की जाएगी ।

कोरोना जांच केंद्र का उदघाटन प्रमुख संजय मण्डल ने फीता काटकर किया

आज कोरोना महामारी के बीच बढ़ते संक्रमण को लेकर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी औरंगाबाद के तत्वधान में चल रहे चलंत चिकित्सा सेवा को लेकर देव प्रखंड के विभिन्न गांव में सैकड़ों लोगों का थर्मल स्कैनिंग जांच कराया गया।इस दौरान कुमर बिगहा हरिकीर्तन बिगहा सरब बिगहा अजनिया चांदपुर जैसे गाँव मे सैंकड़ों लोगों का थर्मल स्कैनिक किया गया एवं सभी लोगों को विटामिन सी की गोली भी दी गई।उपस्थित ग्रामीणों से मास्क लगाने हाथ को हमेशा साफ रखने और जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलने आग्रह किया गया।इस अवसर पर रेड रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों के साथ महावीर अखाड़ा समिति देव की अध्यक्ष विजय कुमार पांडे एकल अभियान के सचिव संतोष कुमार सिन्हा रविकांत पाठक रूपेश कुमार उपस्थित थे।

नगर क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में शिव मंदिर में शिव और पार्वती की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। वैदिक रीति से किए गए इस अनुष्ठान में मोहल्ले के अलावा आसपास के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ वैदिक रीति रिवाज के साथ भगवान शिव की पूजा की। साथ ही लोगों ने मां पार्वती की भी आराधना की। इस अवसर पर लोगों ने जलाभिषेक के साथ-साथ फूल बेलपत्र आदि भी चढ़ाएं। गौरतलब है कि प्रोफेसर कॉलोनी में स्थापित शिव पार्वती के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशाल शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया था। शोभायात्रा में 151 की संख्या में महिला और कुमारी कन्याओं ने और धोती पोखर से जल भरकर यहां कलश स्थापना की थी उसके बाद वेदाचार्य ने वैदिक रीति से 24 घंटे तक का अनुष्ठान करने के बाद प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा था। लोग भक्ति और श्रद्धा गोते लगा रहे हैं बड़ी संख्या में लोग भजन कीर्तन और नाच गान किए।

शनिवार की अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर घर से निकलकर पहुंचे एक 15 वर्षीय किशोर राजा कुमार की मौत अचानक सिर में चक्कर आने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पैरेड ग्राउंड में हो गई। किशोर की मौत के बाद नागरिकों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क जाम कर प्रशासन से मुआवजे की मांग की। सूत्रों ने बताया कि नगर के खोरमपुर मोहल्ला निवासी टुनटुन साव अपने परिवार के साथ शहर के पटेल चौक पर रहकर नींबू का चाय बेचकर परिवार का जीवकोपार्जन करता था। शनिवार की सुबह अन्य दिनों की भांति चाय विक्रेता का पुत्र टहलने सुबह में घर से निकला। टहलने के क्रम में जब वह बेहोश होकर मैदान में गिर पड़ा तो इसकी सूचना किशोर के दोस्तों ने उसके पिता को दी। फिर उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।घटना के बाद सड़क जाम कर रहे लोंगो को समझा बुझाकर जाम तुड़वाया गया। नगर थाना पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी। घटना के सम्बंध में एक यूडी केस नगर थाना में अंकित किया गया।

उत्पाद विभाग की टीम ने नगर के हसनगंज खंधा में छुपाकर देशी शराब बेचने के एक अड्डे पर सघन छापामारी कर झाडी में छुपाकर रखे गए 25 लीटर की मात्रा में देशी शराब बरामद करने में सफलता पाई। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई छापामारी के दौरान शराब कारोबारी निकल भागने में सफल हो गया। जिसकी पहचान कर ली गई है। फरार कारोबारी अरुण महतो शहर के आहार पर मुहल्ला निवासी जगदम्बी महतो का पुत्र बताया गया है। उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि फरार कारोबारी काफी दिनों से शराब बेचने और बनाने का काम करता है। घटनास्थल से लगभग एक सौ लीटर जावा महुआ भी बरामद किया गया। जिसे घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने दलित बस्ती में जाकर जरूरतमंद मजदूरों में खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंदन पूष्प एवं शेखपुरा विधानसभा अध्यक्ष राकेश कुमार चिंटू के साथ-साथ राहुल गांधी विचार मंच के जिला अध्यक्ष जितेंद्र धारी सहित अन्य लोग भी शामिल थे। इनके अलावा कई कांग्रेसियों को वितरण करते हुए देखा गया। यह शेखपुरा नगर क्षेत्र के अंबेडकर नगर वार्ड संख्या 20 में की गई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शेखपुरा के द्वारा रोहित कुमार के नेतृत्व में चांदनी चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर चीन के साथ हुई झड़प में मारे गए 20 वीर शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही चीन के राष्ट्रीय झंडे को जला कर उसका विरोध किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आकाश कश्यप ने बताया कि भारत हमेशा अपने पड़ोसी मुल्कों के साथ शांति चाहता है और आज तक किसी भी देश पर पहले आक्रमण करने की नीति नहीं अपनाई है लेकिन भारत अपने सरहदों की सुरक्षा करना भी जानती है और जब देश की अखंडता और संप्रभुता पर खतरे की बात आती है तो भारत फिर हर हमले की मुंह तोड़ जवाब देना भी जानती है । चीनी कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में फैली महामारी और विश्व में अलग-थलग पड़े चीन इस मुद्दे से दुनिया को भटकाना चाहता है इसलिए वह सीमा पर विवाद पैदा कर रहा है लेकिन भारत में एक साथ सभी देशों से निपटने की क्षमता है वह अपनी सीमा की सुरक्षा करने में सक्षम है और देश के लोगों की जान की रक्षा करना भी जानता है साथ ही इस वैश्विक महामारी में इतनी बड़ी और घनी आबादी होने के बावजूद भी भारत ना सिर्फ अपने देश के लोगों की जान बचाने में एक मिशाल पेश कर रहा है बल्कि विश्व के सभी देशों को हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन दवा भेज कर करोड़ों लोगों की जान बचा रहा है जिससे की भारत आज दुनिया के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर उभरी है जिससे चीन की बौखलाहट होना भी लाजमी है इसलिए वह सारे हथकंडे अपना रही है लेकिन जरूरत पड़ी तो भारत का हर एक युवा नौजवान देश की अखंडता संप्रभुता बचाने के लिए अपनी जान से भी पीछे नहीं हटेगा। इस कार्यक्रम में सृष्टि सृजन, इंद्र दमन कुमार ,नीतीश राणा,पंकज गुप्ता,चंदन कुमार,साहिल कश्यप,अभिषेक राज,रंजन कुमार,अभिषेक कुमार,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आगामी 5 दिनों शेखपुरा के आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। सप्ताह के आखिर में हल्की बारिश की भी संभावना है। इस दौरान मध्यम से सामान्य गति की हवा भी चलेगी। जिला कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आगामी 5 दिनों के लिए जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिले में मौसम मुख्यतः साफ रहेगा। लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। दक्षिणी पूर्वी और पूर्वी हवा लगातार चलते रहेगी। हवा चलने की गति 17 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इस दौरान तापमान में ज्यादा वृद्धि की संभावना नहीं है। बताया गया है कि तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर बना रहेगा। इस दौरान विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों के लिए भी कई सलाह जारी किए गए हैं। किसानों को इस समय में खासकर आगामी खरीफ फसल धान, मक्का आदि की बुवाई के संबंध में सलाह दी गई है। ग्रीष्मकालीन सब्जी की निकाई और सुरक्षा को लेकर भी सलाह जारी किए गए हैं।