पल्स पोलियो जागरूकता को लेकर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

आक्रोश रैली को सफल बनाने को लेकर रांची रवाना हुए भाजपाई

पेटरवार भाजपा मंडल की एक बैठक बुंडू पंचायत के सभागार में मंडल अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में की गई. बैठक में आगामी 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने एवं‌ मन की बात कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.  इस बैठक में पेटरवार मंडल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आक्रोश रैली में अधिक से अधिक संख्या में मोरहाबादी मैदान रांची पहुंचने का आह्वान किया गया. बैठक में कहा गया कि आगामी 25 अगस्त को सभी बूथों के प्रभारी अपने-अपने बूथों पर मन की बात सुनेंगे और मन की बात सुनकर सरल एप में फोटो जरूर डालेंगे. बैठक में मुख्य अतिथि गोमिया विधानसभा के प्रभारी संजय सिंह एवं मंच संचालन प्रदीप नायक ने की.

कलकत्ता की डॉक्टर मोमिता देवनाथ के क्रूर दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ बोकारो में सरकारी और गैर-सरकारी डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन और हड़ताल की।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम.रंगीला ने बताया कि कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में अपनी शहादत देने वाले जवानों की याद में नावाडीह प्रखंड के गुनजाडीह मूगों में कल संध्या कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत के जग्गू डीह में आयोजित विष्णु नारायण महायज्ञ सह  श्री राधाकृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को कलश  यात्रा का अयोजन किया गया.  गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने सभी कलश यात्रियों के कलश में नारियल का फल रखकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया. यात्रा में शामिल सैकड़ों महिलाओं ने माथे पर कलश रखकर जल यात्रा में शामिल हुई और पदयात्रा करते हुए मुनिया गढ़ा तक गई. जहां पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भर कर कार्यक्रम स्थल पर स्थापित किया.  पांच दिवसीय महायज्ञ के दौरान अयोध्या के अयोध्या गोल्ड मेडलिस्ट पंडित त्रिपुरारी मोहन पांडेय की ओर से प्रवचन दिया जायेगा. महायज्ञ के यज्ञाचार्य अयोध्या के पंडित कपिल जी महाराज होंगे. कलश यात्रा के दौरान दामोदर ठाकुर, गोपाल महतो, संतोष बेदिया, शिव नारायण सोरेन, अनिल कुमार साव, पंकज बेदिया, कैलाश साव, सुरेश बेदिया, बबलू ठाकुर, बबलू साव, सुनील साव, जगरनाथ सोरेन, आशीष साव, चमन प्रजापति, सुनीता देवी, अनिता देवी, किरण बेदिया सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला -पुरुष उपस्थित थे.

सार्वजनिक रथ पूजा समिति पेटरवार के द्वारा रविवार को नया बस पड़ाव परिसर में धूम-धाम के साथ रथ पूजा महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर रथारूढ़ भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र की पूजा -अर्चना की गयी. मौके पर पूजन एवं दर्शन के लिए श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आचार्य राजेश गुरु के द्वारा बैदिक मंत्रोचारण के बीच पूजन कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाये गये. गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने भी रथारूढ़ भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि व शांति की मंगल कामना की. रथ यात्रा के दौरान रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं की हुजूम रही. रथारूढ़ भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र को श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमन के बाद मौसी बाड़ी प्रखंड कॉलोनी स्थित विशेश्वर धाम मंदिर परिसर पहुंचाया गया. रथ पूजा महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय दुकानदारों के द्वारा चाट -चौमिन, खिलौना, मिठाई आदि के आकर्षक दुकानें सजायी गयी थी. विशाल पंडाल के अलावे आकर्षक विधुत लाइटों से परिसर को सजाया गया है. मौके पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो, सांसद प्रतिनिधि रितेश कुमार सिन्हा, जीतन महतो, विश्वनाथ महतो, मनु महतो, शनिचर महतो, राजेश कुमार सहित हजारों श्रद्धालु पहुँच कर भगवान का दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया. मंच का संचालन ब्रजेश भारती व रितेश सिन्हा ने किया. पेटरवार फ़ोटो- रथ यात्रा के दौरान

सार्वजनिक रथ यात्रा समिति  पेटरवार  की ओर से रथ यात्रा को लेकर शनिवार को जगरनाथ धाम नया बस पड़ाव से एक कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में  111 कन्या व महिलाओं ने कलश के साथ कलश यात्रा में शामिल हुई. जिसमे महिलाएं माथे पर कलश लेकर पदयात्रा कर ब्लॉक कॉलोनी का भ्रमण करते हुए ब्लॉक कॉलोनी के विशेश्वर धाम मंदिर स्थित तालाब पहुंची. वैदिक मंत्रोचारण के साथ तालाब से कलशों में जल लेकर नया  बस पड़ाव स्थित जगरनाथ धाम तक लाया गया. कलश यात्रा में शामिल महिला-पुरुष भगवान जगरनाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के जयकारे लगा रहे थे. रथ पूजा के पंडाल में सभी कलश स्थापित किया गया. रथ स्थल पर संध्या में मंत्रोचार के साथ भगवान जगन्नाथ, भाई बल भद्र व बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना की गयी. कलश यात्रा को सफल बनाने में बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति, रितेश सिन्हा, विश्वनाथ बंगाली, जीतन महतो, शनिचर महतो, रविंद्र साव, निक्की कुमार, शुभम कुमार, सुमित कुमार सहित काफी संख्या में महिला - पुरुष का योगदान रहा.

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो ने बताया कि वेतन वृद्धि व् ईपीएफ की मांग को लेकर रविवार की शाम नावाडीह में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नावाडीह के सहायक अध्यापकों ने मशाल जुलूस निकाला। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.