Transcript Unavailable.

पेटरवार. पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दशम बोर्ड 2023-24 की परीक्षा में भैया विवेक कुमार ( पिता गुप्तेश्वर महतो, माता रेखा देवी, खत्री टोला पेटरवार निवासी )ने 92 प्रतिशत अंक ला कर विद्यालय टॉपर बने. वहीं भैया दीपक कुमार (पित जयप्रकाश महतो, माता गुंजा देवी, चंडीपुर निवासी ) ने 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेकेण्ड टॉपर  एवं भैया अभिषेक प्रजापति (पिता योगेश प्रजापति, माता बसंती देवी झिरके) ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त स्कूल के थर्ड टॉपर बनने का गौरव मिला साथ ही विद्यालय के सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. विद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार   व अन्य  शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी.

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार के परीक्षार्थी ईश्वर चंद महतो ने 88.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया. जबकि आयुष कुमार साव ने 84.40 प्रतिशत एवं नितीश बास्के ने 82.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विद्या विकास समिति झारखंड की ओर से आयोजित विद्या भारती प्रतिभा चयन /खोज 2023-24 की फाइनल परीक्षा में पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती विद्या मंदिर में नौवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र नवीन कुमार ने प्रांतीय स्तर पर  किशोर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रौशन किया है. इसके पूर्व पाँचवी कक्षा में भी प्रतिभा चयन परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. नवीन की माता आंगनबाडी सेविका पुनम देवी एवं पिता रथलाल महतो ने मिठाई खिला कर आशीर्वाद दिया. बता दें की नवीन पेटर वार प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत अरजुवा अंतर्गत गागा गांव के चिरुवाबेडा टोला निवासी है जो प्रतिदिन 12 किलोमीटर की ग्रामीण पथ पर दूरी तय कर आने -जाने का कष्ट उठाता है.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत के बाजार टांड़ निवासी ताराचंद जैन के पौत्र एवं प्रदीप जैन के पुत्र पुलकित जैन ने पहले ही प्रयास में सीए के फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है. जिन्हें बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति ने उनका आवास जा कर पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया है तथा बधाई व शुभकामनायें दी है. साथ ही पुलकित ने सीएफए के लेबल 1 की परीक्षा में 90 परसेंटाईल प्राप्त कर अपने परिवार के साथ पूरे पंचायत का नाम रौशन किया है.  पुलकित जैन ने कक्षा 10 वीं एवं 12वीं पेंटाकोस्टल एसेंबली स्कूल बोकारो से शिक्षा प्राप्त किये एवं स्नातक की शिक्षा सेंट जेवियर्स कॉलेज कलकत्ता से प्राप्त किये हैं.

ऑल इंडिया संताली इजुकेशन कौंसिल करनडीह जमशेदपुर की ओर से आयोजित संताली भाषा ओल चिकि लिपि की वार्षिक परीक्षा 19 नवंबर, 26 नवंबर, 3 दिसंबर एवं 10 दिसंबर 2023 को सुनिश्चित किया गया -उक्त जानकारी बोकारो जिला के आईसेक कोर्डिनेटर राम कुमार मुर्मू ने दी.