Transcript Unavailable.

Rajiv ki diary per

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

ये काफी अच्छा है

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड के आजिया पंचायत से रीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताते है की छोटे छोटे कदम से पर्यावरण संरक्षण में बहुत बदलाव आया है। पेड़ पौधे लगाने से चारो तरफ हरयाली दिख रही है। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला से जे.एम रंगीला की बातचीत बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से अफ़ज़ल हुसैन से हुई। अफ़ज़ल बताते है कि किसान क्रेडिट कार्ड सरकारी लाभ है और किसानों को फसल पर लाभ मिलता है। इन्होने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए प्रयास किया था लेकिन इसका लाभ नहीं मिल पाया। बीते वर्ष खेती बाड़ी में नुकसान हुआ है। सुखाड़ की स्थिति आ गयी जिस कारण महँगाई भी बढ़ गई। वर्षा जल संरक्षण ज़रूरी है। इंसान और जानवरों के लिए यह ज़रूरी है

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला से कंचन कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि हर रोज़ पहनने वाले पुराने कपड़ों को नया लुक दे सकते है। दुपट्टा में मोती या बॉर्डर दे कर नया लुक दे सकते है। पुराने कपड़ों में लेस लगा कर नया बना सकते है। साड़ियों का सूट बना कर पहना जा सकता है।

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के दातु कसमार से अंजिता कुमारी की बातचीत बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा कुमारी से हुई। पूजा कहती है कि एक किलोमीटर दूर से पानी लाने से महिलाएँ शारीरिक रूप से कमज़ोर हो रही है। समाज बहुत बदल चुका है और अब महिलाएँ बहुत आगे बढ़ चुकी है ,इसलिए महिलाएँ खुद को अकेली महसूस नहीं करती है। दूर से पानी लाना महिलाओं के लिए जटिल काम है ,सुबह ,दोपहर व शाम को पानी लाना ही पड़ता है।महिलाएँ किसी तरह पानी भर कर लाती है और पानी का बचत कर परिवार की पूर्ति करती है। दिन के पांच घंटे महिलाओं का पानी लाने में ही चला जाता है