डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा समस्तीपुर में आयोजित किसान मेला में विभिन्न स्टॉल लगा है।इसमें विभिन्न प्रकार के सब्जी,फल सहित पशुपालन आदि की जानकारी दी जा रही है ।इसी करी में एक स्टॉल पर कालमेघ चूर्ण बिक रहा है।जिसके बारे में कहा जाता है की यह काफी औषधीय है।इसका चूर्ण का लेप लगाने या इसको पिस कर लेप लगाने से दाद खाज खुजली के मरीजों के लिए रामबाण दवा का काम करता है।इसको पीने से खून भी साफ होता है।जिससे शरीर को घावों आदि बीमारी नहीं होती है।इसकी जानकारी लेने के लिए लोग स्टॉल पर भीड़ लगाएं हुए थे।

अमी डेयरी समस्तीपुर के दूध के प्रोडक्ट की काफी तारीफ हो रही है।इसके प्रोडक्ट को खाने के लिए किसान मेला में लोगो की भीड़ उमड़ रही थी।खास बात यह है की सुध दूध से इसका प्रोडक्ट तैयार किया जाता है।

डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा में शनिवार से तीन दिवसीय किसान मेला का शुभारंभ हो गया है।24 फरवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले किसान मेला का उद्घाटन डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा,राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर,एमएलसी तरुण कुमार , डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डॉक्टर पीएस पांडे, पदमश्री से सम्मानित किसान चाची ने दीप प्रज्वलित कर किया।किसान मेला के उद्घाटन से पूर्व अतिथियों ने किसानों के द्वारा लगाए गए फल और सब्जियों के प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।इस मेले का थीम खाद्य सुरक्षा से पोषण सुरक्षा की ओर रखा गया है।किसान मेला में विश्व विद्यालय के अलाबे अलग अलग तरह के 160 स्टॉल भी लगाया गया है।मेले में बिहार के अलावा झारखंड, उड़ीसा, बेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के किसान पहुंच रहे है।वही किसान मेले में विश्व विद्यालय के द्वारा विकसित किए गए नए कृषि संयंत्र और बीजों के साथ नई तकनीक की जानकारी हासिल कर रहे है।

मशरूम उत्पादन ने आज किसानों के लिए नए आयाम खोले है।मशरूम के तरफ लोगो का रुझान बढ़ता जा रहा है।किसान मेला में मशरूम का पकोड़ा खाने के लिए भीड़ उमर रही है।यह वेज होने के साथ प्रोटीन युक्त है।

पूसा के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय में आयोजित 3 दिवसीय कृषि मेला में हरियाली नर्सरी मुजफ्फरपुर के स्टॉल पर रंगीन शिमला मिर्च का पौधा बिक रहा है।जिसे खरीदने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ रही थी।रंगीन शिमला मिर्च का तीन रंग पीला,चॉकलेटी व लाल में बिक रहा है।यह शिमला मिर्च एक गमला में आप लगकर इसका उत्पादन कर सकते है।

विद्यापतिनगर। विद्यापतिधाम के फ़र्नीचर मार्केट ग्राहकों के लिए बना है आकर्षण का केंद्र। वसंत पंचमी से एक माह तक चलने वाला इस मेला में कई ज़िला के खरीदार आकर अपने मनपसंद के फ़र्नीचर ख़रीदकर ले जाते है। जिसने करोड़ों की बिक्री होना बताया जाता है। बताया गया है कि इस फ़र्निचर मार्केट में क़रीब ढाई दर्जन लकड़ी की फ़र्नीचर की दुकाने खुली है। जिसने नए दुहाईं के साथ आकर्षक लुक के डायनिंग टेबुल, कुर्सी, सोफासेट, कोच, आलमीरा आदि विभिन्न प्रकार के लोगो के मनपसंद फर्नीचर तैयार कर कम क़ीमत में बिक्री किया जाता है। जिसके लिए समस्तीपुर ज़िला के अलावा बेगूसराय, पटना के बाढ़ बख़्तियारपुर, वैशाली ज़िला के जन्दहा महनार महुआ आदि जगहों के ग्राहक अकार बेटी की शादी में देने के लिए या फिर घरेलू उपयोग के लिए खरीदारी करते है। जिसने करोड़ों की बिक्री होना बताया गया है। लेकिन कुछ सालो से जगह जगह दुकाने खुलने और फ़ाइबर एवं लोहे की फ़र्नीचर मार्केट में आने से बिक्री प्रभावित हुआ है। जिससे मेला में ग्राहकों की संख्या घटी है। नेहा फर्नीचर के प्रॉपराइटर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पहले तो एक माह के मेला में करोड़ों की बिक्री होती थी लेकिन इन दिनों सभी जगह दुकान खुलने से लोगो का आना कम होने से सेल घट गया है। बावजूद अभी भी बाहर से लोग आकर खरीदारी करते है। मेला में दुकानदारों को सरकारी और प्रशासनिक सहयोग मिलता तो इस मार्केट की पहचान दूरदुर तक बनी रहती। बावजूद आज बिक्री लाखों में सिमटकर रह गई है।

डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा में आगामी 24 से 26 फरवरी से तीन दिवसीय कृषि मेला का आयोजन होगा।इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है।मेला ग्राउंड की साफ सफाई की जा रही है।इस बार खाद्य सुरक्षा से पोषण सुरक्षा की ओर विषय पर मेला में कई आकर्षक व ज्ञानवर्धक तस्वीर मेले में दिखेगी।

प्रखंड अंतर्गत मऊ मोलवीचक स्थित हजरत बाबा चिरागां शाह रहमतुल्ला अल्लैह के मजारशरीफ पर शुक्रवार को रात्रि में फज्र की नमाज के बाद कुरान ख्वानी से उर्स मेला का आगाज हुआ। सरकारे चिरागां नौजवान कमेटी के सौजन्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस उर्स मेला की पहचान हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक के रूप में की जाती है।

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के डरोरी गांव के श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में विवाह उत्सव को लेकर स्थानीय लोगों ने कमिटी के सदस्यों के साथ की बैठक।जिसमें पंडाल निर्माण,कलाकारों की प्रस्तुति के समय का निर्धारण ,मेला के सुरक्षा के लिए कमिटी का गठन,लाइटिंग की व्यवस्था आदि पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया।वही आगामी 16 के अहले सुबह से राम धुन के साथ वैदेही विवाहोत्सव की शुरूआत को लेकर तैयारी पर चर्चा की गई।मौके पर राहुल,अनमोल,अभिनव,राजन, रजनीश आदि मौजूद थे।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

Transcript Unavailable.