विद्यापतिनगर। विद्यापतिधाम के फ़र्नीचर मार्केट ग्राहकों के लिए बना है आकर्षण का केंद्र। वसंत पंचमी से एक माह तक चलने वाला इस मेला में कई ज़िला के खरीदार आकर अपने मनपसंद के फ़र्नीचर ख़रीदकर ले जाते है। जिसने करोड़ों की बिक्री होना बताया जाता है। बताया गया है कि इस फ़र्निचर मार्केट में क़रीब ढाई दर्जन लकड़ी की फ़र्नीचर की दुकाने खुली है। जिसने नए दुहाईं के साथ आकर्षक लुक के डायनिंग टेबुल, कुर्सी, सोफासेट, कोच, आलमीरा आदि विभिन्न प्रकार के लोगो के मनपसंद फर्नीचर तैयार कर कम क़ीमत में बिक्री किया जाता है। जिसके लिए समस्तीपुर ज़िला के अलावा बेगूसराय, पटना के बाढ़ बख़्तियारपुर, वैशाली ज़िला के जन्दहा महनार महुआ आदि जगहों के ग्राहक अकार बेटी की शादी में देने के लिए या फिर घरेलू उपयोग के लिए खरीदारी करते है। जिसने करोड़ों की बिक्री होना बताया गया है। लेकिन कुछ सालो से जगह जगह दुकाने खुलने और फ़ाइबर एवं लोहे की फ़र्नीचर मार्केट में आने से बिक्री प्रभावित हुआ है। जिससे मेला में ग्राहकों की संख्या घटी है। नेहा फर्नीचर के प्रॉपराइटर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पहले तो एक माह के मेला में करोड़ों की बिक्री होती थी लेकिन इन दिनों सभी जगह दुकान खुलने से लोगो का आना कम होने से सेल घट गया है। बावजूद अभी भी बाहर से लोग आकर खरीदारी करते है। मेला में दुकानदारों को सरकारी और प्रशासनिक सहयोग मिलता तो इस मार्केट की पहचान दूरदुर तक बनी रहती। बावजूद आज बिक्री लाखों में सिमटकर रह गई है।