डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा समस्तीपुर में आयोजित किसान मेला में विभिन्न स्टॉल लगा है।इसमें विभिन्न प्रकार के सब्जी,फल सहित पशुपालन आदि की जानकारी दी जा रही है ।इसी करी में एक स्टॉल पर कालमेघ चूर्ण बिक रहा है।जिसके बारे में कहा जाता है की यह काफी औषधीय है।इसका चूर्ण का लेप लगाने या इसको पिस कर लेप लगाने से दाद खाज खुजली के मरीजों के लिए रामबाण दवा का काम करता है।इसको पीने से खून भी साफ होता है।जिससे शरीर को घावों आदि बीमारी नहीं होती है।इसकी जानकारी लेने के लिए लोग स्टॉल पर भीड़ लगाएं हुए थे।