Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर जानकारी दे रहे हैं की प्रखंड क्षेत्र के गढ़सिसई में पीएचईडी विभाग द्वारा लाखों से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है उसके बाद भी ग्रामीणों को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है वहीं लाइन लीकेज होने के कारण गंदे पानी आ रहा है। टंकी को बने हुए दो साल से अधिक समय हो गया लेकिन काम पूरा नहीं होने पर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में अभी तक उसको हर घर को पानी नसीब नहीं हुआ है।पीएचईडी विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार की सांठगांठ के चलते नल जल योजना कुछ वार्डो में पेयजल योजना ठप पड़ी है तो किसी में अधर में लटकी है। ऐसी ही एक पंचायत गढ़सिसई है जिसमें योजना पूरी दिखाकर विभाग ने ठेकेदार निश्चित बैठ गया हैं। लेकिन अभी तक दर्जनों परिवार ऐसे हैं जिनके यहां कनेक्शन नहीं हुए हैं और कई जगह पाइप फूटे और लाइन लीकेज होने से पिछले दो साल से पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों का कहना हैं कि पाइप गुणवत्ताहीन डाले गए और उनकी गहराई भी कम है इसलिए वह जगह जगह फूट चुके हैं। वहीं लाइन में कई जगह लीकेज होने से पानी व्यर्थ बह रहा है। जगह-जगह पाइप फूटा हुआ है जिससे पानी की सप्लाई बंद कर दी गई हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही हैं। ग्रामीण ओमप्रकाश ने बताया कि पीएचईडी के जेई को कई बार फोन किया गया लेकिन किसी तरह का कोई समाधान नहीं हो पाया। इससे लगता है कि विभागीय कार्य के लिए जेई के पास समय नहीं हैं, साथ ही विभागीय योजनाओं को पूरा करने में ठेकेदार भी मनमानी कर रहे हैं।

विद्यापतिनगर प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत में एलएस कंचन कुमारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 74 से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका शामिल हुई। इसमें लोकतंत्र का सम्मान करेंगे निर्भय होकर मतदान करेंगे आदि नारे लगाए यह रैली राजा चौक से निकलकर पंचायत के विभिन्न केंद्र होते हुए पुनः केंद्र संख्या 74 पहुंची। जहां सभी कर्मियों ने मतदाता को जागरूक करने और पूर्व की तुलना में अधिक मतदान कराने का संकल्प लिया। एलएस कंचन कुमारी ने बताया कि लोगों को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए। क्योंकि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है। अधिक मतदान करके ही देश में मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सकता है। बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से मतदाताओं को मतदान करना चाहिए ताकि बेहतर सरकार का निर्माण हो सके। जो समाज के सरोकार के प्रति उत्तरदायी हो।मौके पर सेविका रेखा कुमारी, मनीषा कुमारी, राधा कुमारी, पूनम कुमारी, रुना कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका मौजूद थीं।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कुढ़वा पंचायत के ग्राम कचहरी में सरपंच राधा देवी की अध्यक्षता में उप सरपंच बबिता देवी पर लाया गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक हुई।जिसमें उप सरपंच बबिता देवी को पद से हटाने के पक्ष में 5 पंच सदस्य ने वोट दिया।वही विपक्ष में 9 सदस्य ने वोट दिया।जिसके कारण उप सरपंच पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया और उप सरपंच की कुर्सी बरकरार रही।बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया की कुछ दिनो पूर्व उप सरपंच पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंच सदस्यों ने आवेदन दिया था।जिसके आलोक में आज बैठक हुई।जिसमें अविश्वास खारिज हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के नामापुर गांव में न्यायलय के आदेश पर नियुक्त मजिस्ट्रेट अंचल अधिकारी शशि रंजन के नेतृत्व में दखल कब्जा दिलाया गया।बताया गया है की न्यायलय के आदेश पर नामापुर गांव में जामुन प्रसाद चौधरी व संजय चौधरी को जमीन दखल कब्जा कराया गया।मौके पर थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी,अंचल कर्मी चंदन कुमार गुप्ता,राजस्व कर्मी सहित जिला से आए पुलिस बल ,महिला बल मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के भागीरथपुर में जन सुराज सदस्यता अभियान का प्रखंड स्तरीय समापन कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।इसमें जन सुराज के क्लब के सदस्यों ने प्रखंड के विभिन्न गांवो में जाकर घर घर लोगो को जन सुराज का सदस्यता लेने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान समापन समारोह में कल्याणपुर के प्रखंड संयोजक कुंदन कुमार ने प्रशांत किशोर के बातो को लोगो के समक्ष रखा ।मौके पर जनसुराज के क्लब के सदस्य मौजूद थे।

समस्तीपुर-हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के देवधा पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित सुजापुर टोला, रोसड़ा- राजघाट पथ के समीप शनिवार की दिन के करीब 02 बजे अचानक आग लग जाने से दो दुकान एवं दुकान का सामान जलकर राख हो गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।