बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से दीपक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि विश्व माहवारी दिवस पर आज पीरामल स्वास्थ्य एवं आर.एन. ए .आर कॉलेज प्रशासन समस्तीपुर द्वारा संयुक्त रूप से कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत पिरामल स्वास्थ्य एस्पिरेशनल भारत कोलैबोरेटिव समस्तीपुर टीम के द्वारा बाल गीत से शुरू किया गया। कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य समस्तीपुर टीम के द्वारा छात्राओं को माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओं, माहवारी के दौरान स्वच्छता, माहवारी के दौरान आयरन एवं पोषण युक्त खान-पान, मासिक धर्म के दौरान सामान्य स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर चर्चा किया गया। सेनेटरी नैपकिन के उचित उपयोग और सुरक्षित निपटान के बारे में बताया गया। कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर सुरेंद्र जी द्वारा मासिक धर्म के संबंध में आम मिथकों और भ्रांतियों पर चर्चा की गई।लड़कियों को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया और किसी भी गलत सूचना को दूर करने के लिए तथ्यात्मक उत्तर दिए।योगासन सिखाया गया जो मासिक धर्म के दौरान पेट दर्द और परेशानी को कम करने में मदद कर सकते हैं।मासिक धर्म के दर्द को प्रबंधित करने के अन्य तरीकों पर सुझाव दिए गए। उक्त कार्यक्रम में आर. एन. ए . आर , प्रिंसिपल प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार, प्रोफेसर डॉ अर्चना, पीरामल स्वास्थ्य समस्तीपुर जिला लीड आदित्य जी, प्रोग्राम लीडर केशव, प्रोग्राम लीडर श्रेया एवं श्वेता, गांधी फेलो गिरीश, छात्रा रुखसार सिद्दीकी, निशा कुमारी, कंचन कुमारी इत्यादि सक्रिय रूप से भाग लिए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से संजय कुमार बबलू ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि मध्य विद्यालय शंभू पट्टी में दो बूथ है। एक बूथ पर 1371 मतदाता हैं और दूसरे बूथ पर 863 मतदाता हैं। अभी तक दोनों बूथों पर सामान्य मतदान हुए हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से संजय कुमार बबलू ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि उच्च विद्यालय धर्मपुर बूथ पर सुरक्षा बल के पदाधिकारी महिंदर पासवान के मार्गदर्शन में अच्छी तरह से मतदान चल रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर बस्ती से मोहिउद्दीन नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी शनिवार को देते हुए थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेगूसराय जिले के दाउदपुर तिवारी निवासी शंकर चौधरी के रूप में की गई है जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मोहिउद्दीन नगर में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर सनातनी युवा संगठनों की हुई बैठक । जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत मोहिउद्दीन नगर बाजार सहित विभिन्न स्थानों में रामनवमी के दिन निकल जाने वाली शोभायात्रा को लेकर राम जानकी ठाकुरबारी परिसर में सनातनी संगठनों की बैठक की गई बैठक में शोभायात्रा के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा निकालने सहित विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार की गई वही शोभायात्रा को लेकर सभी युवा सनातनी संगठन उत्साहित नजर आए उल्लेखनीय हो कि प्रत्येक वर्ष रामनवमी के दिन मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के विभिन्न स्थानों से शोभायात्रा निकल जाती है।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के शाहपुर उंडी फार्म टोला से सोमवार को 112 की टीम ने शराब पीकर अपने पड़ोसी को गाली देने मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए 112 टीम का नेतृत्व कर पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन मंडल के द्वारा बताया गया कि मौके पर पहुंचने के उपरांत आरोपी अपने पड़ोसी के साथ गाली गलौज कर रहा था और चुकी उनके पड़ोसी ने 112 आपातकालीन नंबर पर कॉल कर अपने साथ हो रही गाली गलौज की जानकारी दी थी इसलिए मौके पर पहुंचकर उन्होंने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहपुर उंडी निवासीशशि भूषण राय के पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ बौना केरूप शशि भूषण राय के पुत्र जितेंद्र कुमार राय उर्फ बौना के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने पर आरोपी अपने पड़ोसी के साथ गाली-गलौज कर रहा था इस वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
समस्तीपुर शहर में 6 अप्रैल को गुल रहेगी ढाई घंटे बिजली।इसलिए समय से पहले जरूरी कार्य कर लें।शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया की 6 अप्रैल को विद्युत शक्ति उपकेंद्र मोहनपुर के 11 केवी टाउन 3 फीडर के सम्पोषण कार्य सुबह 7:30 बजे से 10 बजे तक किया जायेगा।इस कारण काशीपुर,आदर्श नगर,भुई धारा की बिजली उक्त अवधि में बाधित रहेगी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में अगले पांच दिनों तक आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा।बेगूसराय समेत अन्य जिलों में अगले 24 घंटे में हल्की वर्षा या बूंदा बांदी हो सकती है।पूर्वानुमान की अवधि में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.