समस्तीपुर में बंदियों के बीच आशा सेवा संस्थान द्वारा पांच दिवसीय "मेगा हेल्थ कैंप" का शुभारंभ बापू सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा,आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, डॉ हेमंत कुमार, डॉ पवन कुमार ( नेत्र चिकित्सक),डॉ सौरभ झा(हड्डी एवं नस रोग), डॉ यू एस झा(दंत चिकित्सक) एवं आशा सेवा संस्थान के संरक्षक केशव किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।जानकारी देते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा की इस स्वास्थ्य शिविर में हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ,दंत चिकित्सक ,नेत्र रोग विशेषज्ञ , जेनरल फिजिशियन ,मेंटल हेल्थ एवं अन्य रोग से संबंधित रोगियों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा।मेगा हेल्थ कैंप में संकड़ों बंदियों ने भाग लिया और उपस्थित चिकित्सकों से स्वास्थ्य लाभ लिया।इस अवसर पर नेत्र रोग से पीड़ित बंदियों के बीच निःशुल्क चश्मा वितरण भी किया गया।संचालन उपाधीक्षक रामानुज कुमार ने किया।आगत अतिथियों का स्वागत अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक अधीक्षक राजीव रंजन पाल,साईट सेवर के कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कुमार मिश्र ,नेत्र सहायक सर्वोदय कुमार एवं टीम ने सहयोग किया।
प् क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू और जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर द्वारा शिक्षण अधिगम सामग्री और आनंदमयी शैक्षणिक वातावरण निर्माण हेतु आंगनवाड़ी सेविकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संस्था कार्यालय, अख्तियारपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष गौरीशंकर चौरसिया के द्वारा किया गया। संचालन दिनेश प्रसाद चौरसिया नें किया।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से विजय राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत करीमनगर पंचायत में बिहार सरकार भवन निर्माण को लेकर हेमनपुर में पूर्व नियोजित जगह पर बिहार सरकार भवन नाव बनाकर सैकड़ो की संख्या में हरे भरे वृक्षों को बिना किसी अनुमति के काटा गया है देखते हैं इस पर क्या कार्रवाई होती है एक तरफ जहां सरकार मनरेगा के माध्यम से करोड़ों अरबो रुपए खर्च करके फिर लगाने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी भवन के ही निर्माण में अवैध रूप से सैकड़ो की संख्या में बड़े-बड़े बड़े-बड़े वृक्षों को काटा जा रहा है क्या दोषियों को सजा मिल पाएगी उपवास है की जानकारी देते हुए राममोहन राय ने बताया कि अंचलाधिकारी मोहिउद्दीन नगर के द्वारा लिखित आश्वासन देने के उपरांत उनके द्वारा इस जाम को समाप्त किया जा रहा है देखते हैं क्या कार्रवाई होती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत चक प्राणों गांव में लगभग 2 एकड़ मक्के की फसल में दाना नहीं आने को लेकर किसान परेशान है जानकारी देते हुए पीड़ित किसान सरवन राय ने बताया कि उनके द्वारा दो बीघा जमीन में मक्के की शंकर नस्ल की खेती की गई थी। लेकिन जब मक्के की बाली को चीड़ कर देखने के बाद उसमें दाना नहीं लगा हुआ है।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता विजय राज जानकारी दे रही हैं कि समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के डुमैनी गांव में ग्रामीणों ने दो बच्चियों को भटकते हुए देखा उक्त आशय की जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चियों ने बताया कि उनका घर वैशाली जिले के भवानी चौक के नजदीक है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पियूष पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कल्याणपुर प्रखंड के सिमरिया भिंडी पंचायत भवन परिसर में बुधवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार ने कचरा उठाओ के उपभोक्ता शुल्क संग्रह को लेकर पंचायत के मुखिया सामंत कुमार व सरपंच डाक्टर अशोक सिंह के नेतृत्व में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंच सभी पंचायत स्तरीय कर्मी ,आंगनबाड़ी सेविका ,सहायिका ,डीलर और स्वच्छता कर्मी के साथ बैठक की।जिसमें सभी जनप्रतिनिधि एवं पंचायत स्तरीय कमी को अनुरोध एवं निर्देशित किया गया की कचरा उठाओ को लेकर पहले अपना उपभोक्ता शुल्क दें और तब आम जनों को इसके लिए प्रेरित करें। वही इस दौरान कुछ लोग जो उपभोक्ता शुल्क नहीं दे रहे थे ऑन द स्पॉट उन उपभोक्ता से शुल्क संग्रह किया गया व ऑन द स्पॉट रसीद दिया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पियूष पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि नेपाल में बारिश होने के साथ बागमती के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है।जिससे चकमेहसी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी में भी जलस्तर बढ़ने लगा है।इसके साथ कलौंजर पंचायत के रमजाननगर, गंगौरा में बागमती नदी किनारे बसे परिवारों को नदी के कटाव का अंदेशा होने लगा है।वही कलौंजर पंचायत के रमजान नगर के उतरी भाग खरौरी टोला में कटाव को देखते हुए विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है।जिसको लेकर बोरे में मिट्टी डालकर आस पास जमा किया गया है।इस बाबत स्थानीय मनोज पासवान,रामचंद्र पासवान आदि ने बताया की कटाव रोकने के लिए बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर कटाव निरोधी कार्य मंद गति से किया जा रहा है।वही बारिश शुरू हो जाने से मिट्टी की दिक्कत होगी।लेकिन पूर्व से मिट्टी स्टॉक कर के नही रखा गया है।वही कुछ बोर में मिट्टी डालकर स्टॉक रखा गया है।बता दे की बागमती नदी के किनारे बसे कलौंजर पंचायत के गंगौरा व रमजान नगर के खरौरी टोला में नदी के कटाव से हर वर्ष कई परिवारों को विस्थापित होना पड़ता है।विभाग हरवर्ष कटाव रोकने के लिए कटाव निरोधी कार्य के तहत बंडाल का निर्माण तो करती है।लेकिन स्थाई बंडाल नही बनाए जाने से कटाव की समस्या बनी रहती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पियूष पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कल्याणपुर प्रखंड के पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्राम कचहरी के सरपंच,कचहरी सचिव, न्याय मित्र के बीडीओ देवेंद्र कुमार ने समीक्षा बैठक की।जिसमें सभी सरपंच से ग्राम कचहरी के संचालन भवन के बारे में जानकारी लेने के साथ ग्राम कचहरी में आवश्यक फर्नीचर की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गई।वही ग्राम कचहरी के संचालन में दीवानी एवं फौजदारी मामलों के पंजी का अवलोकन किया।वही सभी ग्राम कचहरी को विभाग स्तर से प्राप्त राशि का खर्च उपयोगिता एवं अंकेक्षण के संबंध में निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर उसको जमा कर दे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता विजय राज ने बताया कि समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीन नगर का सिविल सर्जन समस्तीपुर डॉक्टर एसके चौधरी ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान तीन डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अनुपस्थित पाए गए डॉक्टर से स्पष्टीकरण पूछा गया है वही उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए उल्लेखनीय हो कि मोहिउद्दीन नगर च सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र एवं उप केन्द्र से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की अनुपस्थिति कोई नई बात नहीं है सुशासन बाबू के सरकार में भी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में आए दिन अनुपस्थित ही रहते हैं उक्त ताश की जानकारी देते हुए कुरसाहा पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर सिर्फ एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के द्वारा अस्पताल का संचालन किया जा रहा है एवं पदस्थापित चिकित्सक एवं एएनएम नीलू कुमारी कभी कभार आकर अपनी पूरे महीने की उपस्थिति बना जाती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
फुलवरिया से मोहिउद्दीन नगर पुलिस ने एक प्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया से स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर समकालीन अभियान चलाकर एक प्राथमिक कि अभियुक्त को गिरफ्तार किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।