बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर वृहस्पतिवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना देकर अपनी आवाजें बुलंद की। इस दौरान पार्टी द्वारा अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी को सौंपा गया।

विद्यापतिनगर। भाजपा कार्यकर्ता विपिन गिरि के आवास पर सोमवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की एक बैठक की गई, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह सचिव विशाल गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी विक्रम संवत 2080 सोमवार दिनांक 22 जनवरी 2024 को शुभ वेला में प्रभु श्री राम का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होना है, इस बाबत विद्यापतिनगर प्रखंड के प्रत्येक गांव में दीप प्रज्वलित कर तथा सभी मंदिरों में आरती, शंख ध्वनि, भजन कीर्तन तथा एलईडी स्क्रीन लगवा कर अयोध्या में चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह समाज के हर वर्ग के लोगों को दिखाया जाएगा। मौके पर समस्तीपुर जिला के बाल कार्य प्रमुख कुमार नंदन, संजय कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, अमित कुमार, अविनाश भारद्वाज, जिला मंत्री नरेश महतो जिला सहसंयोजक निशांत कुमार भाजपा युवा मोर्चा विद्यापति नगर प्रवीण गिरी उपाध्यक्ष अवध कुमार सिंह सुधाकर झा रजनीश झा गोपाल रामावतार जाग गोपाल जी शिवम सिंह उपस्थित थे।

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के वाजितपुर बाजार में संचालित निजी नर्सिंग होम कृष्णा हेल्थ केयर में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में भारी आक्रोश भड़क उठा। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधक व चिकित्सक अपने फ्लैक्स बोर्ड नोच कर अस्पताल में ताला मार फरार हो गए। मृतिका की पहचान वाजिदपुर पंचायत अंतर्गत बमौरा गांव निवासी टुनटुन पासवान की पत्नी संजू देवी (45 वर्ष) के रूप में हुई है। इस बाबत मृतिका के पति टुनटुन पासवान ने बताया कि उनकी पत्नी संजू देवी का दो दिन पूर्व कृष्णा हेल्थ केयर वाजिदपुर में अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया था, जिसके बाद से उनकी स्थिति और अधिक खराब हो गई। रविवार की रात बिगड़तीं स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधक के द्वारा बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टुनटुन पासवान ने कहा कि समस्तीपुर में चिकित्सकों ने बताया कि मृतिका संजू देवी की किडनी निकाल ली गई है। उधर घटना के बाद जुटे ग्रामीण व परिजन अस्पताल प्रबंधक फर कार्रवाई एवं उचित मुआवजे की मांग पर अड़े थे। घटना की सूचना पर पहुंचे मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि मरीज की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल प्रबंधक तथा चिकित्सक नर्सिंग होम में लगे फ्लेक्स बोर्ड व नेम प्लेट हंडा कर फरार हो गया है, उसे बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासनिक अनदेखी के कारण प्रखंड के प्रायः सभी गांवों में फर्जी नर्सिंग होम का बड़ा व्यापार चल रहा है, जो भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

विद्यापतिनगर भारत सरकार अपने द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं को शत- प्रतिशत पूर्ण करने के उद्देश्य से विगत 15 दिसंबर से आगामी 26 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इस यात्रा की शुरुआत प्रखंड के साहिट एवं बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत से किया गया। इसके तहत दोनों पंचायत में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही दोनों पंचायतों में प्रचार वाहन के द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया गया।शिविर में भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में राज्य सरकार की वित्तीय एवं प्रशासनिक भागीदारी की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे और लोगों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। दोनों पंचायतों में आयोजित शिविर में काफी संख्या में लोग पहुंचे। बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत में आयोजित शिविर में पंचायत स्तर के नोडल पदाधिकारी के रूप में पंचायत सचिव राजकिशोर सिन्हा एवं शशि प्रकाश रंजन उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त पंचायत स्तर के विभिन्न कर्मचारी भी शिविर में उपस्थित रहे। जबकि, प्रखंड स्तर के अधिकारियों में सहायक नोडल पदाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार उपस्थित रहे। दोनों ही पंचायतों में आयोजित शिविर में मुखिया नमिता सिंह, संजीत सहनी, लालबाबू सिंह, शाखा प्रबंधक रितेश शिवम, अखिलेश पासवान, रवि कुमार, पंकज कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एसडीपीओ नजीम अनवर के नेतृत्व में सोमवार की शाम विभिन्न बाजारों एवं चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च किया गया, इस दौरान आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों तथा असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना रहा। फ्लैग मार्च की शुरुआत प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति स्मारक चौक से हुई, जहां डीएसपी नजीब अनवर ने लोगों को अपराध नियंत्रण को लेकर नसीहत भी दी। इस दौरान फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर, मऊ बाजार, बालकृष्णापुर मड़वा, शेरपुर, होते हुए वाजिदपुर, हरपुर बोचहा, गढ़सीसई, मनियारपुर आदि स्थानों से होकर गुजरी। फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में शामिल पुलिस के जवान विभिन्न स्थानों पर दुकानों में घुसकर तलाशी लेते नजर आए। डीएसपी नजीम अनवर ने बताया कि ठंड के मौसम में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है तथा शराब को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले समय में भी पुलिस इस तरह का अभियान चला कर अपराध पर अंकुश लगाने का भरपूर प्रयास करती रहेगी। मौके पर थानाध्यक्ष फिरोज आलम, एसआई पुलिस चौधरी, अभय कुमार मिश्रा, विजय कुमार यादव, सुरेश पासवान सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर प्रखंड के दुमरदह चौर के किनारे सिमरी पंचायत के केवल पोखर को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां नए साल के पहली जनवरी को पिकनिक मनाने जुटेंगे हजारो लोग। जिसके लिए पिकनिक स्पॉट पर अल्लारुदल के नाच, मनोरंजन के लिए धीरनी, उड़नखटोला आदि के साथ चटपटी खानपान और लिट्टी चोखा, कॉफ़ी आदि की भी दुकाने पिकनिक मनाने आनेवालो के लिए लगाई जा रही है। जानकारी देते हुए मुखिया देवंती देवी के पुत्र विजय कुमार ने बताया कि इस सूर्य बिहार मनरेगा पार्क के केवाल पोखर में सीढ़ी बनाकर रंगाई कर दी गई है। पार्क स्थल पर चबूतरा का निर्माण जारी है। मनरेगा से लगे पेरों को रंगरोगन कर सजाया जा रहा है। सुरक्षा के लिए प्रशासन को सूचित किया जाएगा। रोशनी की भरपूर व्यवस्था रहेगी। जिसकी तैयारी की जा रही है।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

विद्यापतिनगर। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत स्थानीय विधायक सह वित्त,वाणिज्य कर व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा अनुशंसित दस लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाले शेड का शिलान्यास रविवार को हुआ। प्रखण्ड अंतर्गत मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर में बनने वाले शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह ने वैदिक मंत्रोचार के बीच नारियल फोड़ कर किया। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन,कार्य प्रमंडल एक समस्तीपुर द्वारा कारित होने वाले इस योजना का शिलान्यास होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर उपस्थित पुरानी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय, सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष गोविंद कुमार मिश्र, सदस्य विमल प्रसाद सिंह,पैक्स अध्यक्ष राम बिहारी सिंह पप्पू , प्रबंधक शिवदानी सिंह झप्पू , पीएस लाला, युवा जदयू प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुधीर कुशवाहा, अखिलेश कुमार सिंह, संवेदक मो. शाहीद दिलसाद अंजुम उर्फ रुम्मी,मो. गुड्डू, रविभूषण सिंह आदि ग्रामीणों ने इस ओर स्थानीय विधायक सह वित्त,वाणिज्य कर व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर दियारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ कतिपय युवक द्वारा शनिवार को की गई गाली-गलौज एवं बदसलूकी की घटना के बाद रविवार को मुखिया राम प्रवेश राय के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में मामले को आपसी सहमति से सुलझाया गया। इस बाबत प्रभारी प्रधानाचार्य गुलजारी प्रसाद ने बताया कि शनिवार को स्कूल के कचरा फेंकने के कारण पड़ोस के एक युवक द्वारा मेरे साथ गाली-गलौच की गई थी। इस मामले में ग्रामीण एवं बुद्धिजीवियों के द्वारा रविवार को विद्यालय परिसर में एक पंचायत की गई, जिसमें उक्त युवक द्वारा क्षमायाचना की गई। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक परम कर्तव्य ही क्षमा करना होता है, इसी को मद्देनजर रखते हुए मेरे द्वारा उक्त युवक को क्षमा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में मैं 25 वर्षों से सेवा दे रहा हूं, लोगों का भरपूर प्यार, स्नेह और सहयोग हमेशा मिलता रहा है। हालांकि इस घटना से मैं बहुत आहत हूं, लेकिन सामाजिक स्तर पर किए गए इस फैसले को मैं स्वीकार करता हूं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। बीती रात चोरों ने हाजीपुर-बछवाड़ा मुख्य पथ पर मड़वा ढाला के समीप स्थित एक परवेज़ पान भंडार की दुकान से ताला तोड कर हजारों रुपए मूल्य के सामान सहित नक़द की चोरी कर ली। इस बाबत पीड़ित दुकानदार मोहम्मद कलीम ने बताया कि शनिवार की रात उनके दुकान से अज्ञात चोरों के द्वारा करीब 35-40 हजार रुपए मूल्य की सामान की चोरी कर ली, इस दौरान दुकान में रखे करीब सात हजार नकद रुपए भी चोर अपने साथ उठा ले गए। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रविवार की सुबह जब अन्य दिनों की भांति वे दुकान खोलने आए,तब टूटा हुआ ताला देख उनके होश उड़ गए। दुकान में रखे सभी कीमती सामान की चोरी कर ली गई थी। इस बाबत घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने बताया कि इस चौक पर शाम के समय असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है, ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि उन्हीं में से किसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया होता। पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। उधर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

विद्यापतिनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर दियारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ कतिपय युवक द्वारा शनिवार को की गई गाली-गलौज एवं बदसलूकी की घटना के बाद रविवार को मुखिया राम प्रवेश राय के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में मामले को आपसी सहमति से सुलझाया गया। इस बाबत प्रभारी प्रधानाचार्य गुलजारी प्रसाद ने बताया कि शनिवार को स्कूल के कचरा फेंकने के कारण पड़ोस के एक युवक द्वारा मेरे साथ गाली-गलौच की गई थी। इस मामले में ग्रामीण एवं बुद्धिजीवियों के द्वारा रविवार को विद्यालय परिसर में एक पंचायत की गई, जिसमें उक्त युवक द्वारा क्षमायाचना की गई। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक परम कर्तव्य ही क्षमा करना होता है, इसी को मद्देनजर रखते हुए मेरे द्वारा उक्त युवक को क्षमा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में मैं 25 वर्षों से सेवा दे रहा हूं, लोगों का भरपूर प्यार, स्नेह और सहयोग हमेशा मिलता रहा है। हालांकि इस घटना से मैं बहुत आहत हूं, लेकिन सामाजिक स्तर पर किए गए इस फैसले को मैं स्वीकार करता हूं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।