विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। बीती रात चोरों ने हाजीपुर-बछवाड़ा मुख्य पथ पर मड़वा ढाला के समीप स्थित एक परवेज़ पान भंडार की दुकान से ताला तोड कर हजारों रुपए मूल्य के सामान सहित नक़द की चोरी कर ली। इस बाबत पीड़ित दुकानदार मोहम्मद कलीम ने बताया कि शनिवार की रात उनके दुकान से अज्ञात चोरों के द्वारा करीब 35-40 हजार रुपए मूल्य की सामान की चोरी कर ली, इस दौरान दुकान में रखे करीब सात हजार नकद रुपए भी चोर अपने साथ उठा ले गए। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रविवार की सुबह जब अन्य दिनों की भांति वे दुकान खोलने आए,तब टूटा हुआ ताला देख उनके होश उड़ गए। दुकान में रखे सभी कीमती सामान की चोरी कर ली गई थी। इस बाबत घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने बताया कि इस चौक पर शाम के समय असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है, ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि उन्हीं में से किसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया होता। पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। उधर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

विद्यापतिनगर थाना के रेलवे गुमटी संख्या 9 के पास से गत दिनों तीन बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 3 लाख 7 हजार रुपये लूट लिये थे। इस घटना में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी मो. नजीव अनवर ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटना के बाद विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड की छानबीन की जा रही थी। इसमें संलिप्त एक अपराधी सिमरी वार्ड 13 निवासी सुखदेव महतो के पुत्र बीरबल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बीरबल द्वारा इस कांड में अपनी व अपने साथियों की संलिप्तता स्वीकार की गयी। अपराधकर्मी बीरबल कुमार की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारअपराधी पूर्व से भी उजियारपुर एवं दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कई लूट कांड में फरार चल रहा था। लूट के पैसों को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं बीरबल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। बताते चलें कि सीएसपी संचालक दमदमा गांव निवासी शिवशंभू कुमार एसबीआई की शाखा से रुपये निकासी कर दमदमा गांव जा रहे थे। इसी बीच विद्यापतिनगर-दलसिंहसराय मुख्य पथ पर विद्यापतिनगर रेलवे गुमटी संख्या 9 के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछे से ठोकर मारकर बाइक गिरा दिया। पिस्टल का भय दिखाते हुए रुपये भरा बैग लूट कर भाग गये थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

विद्यापतिनगर उप डाकघर विद्यापतिनगर में आधार कार्ड नहीं बनने और सुधार का काम नहीं होने से क्षेत्र के लोग परेशान बने है। बताया गया है कि आधार कार्ड बनाने और उसने सुधार के लिए सरकारी स्तर पर उप डाकघर विद्यापतिनगर में व्यवस्था बनी है। लेकिन लोगो का आधार कार्ड नहीं बनना और सुधार नहीं होने से लोग परेशान बने है। कई लोगो ने बताया कि बिना आधार का कोई काम नहीं होता है। जिससे लोगो में भारी क्षोभ बना है। उप डाकपाल आनंत कुमार ने बताया कि आधार कार्ड बनाने वाली मशीन की ख़राबी से एक माह से काम नहीं होता है। जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को ठीक कराने की दी गई है। ठीक होते ही काम चालू हो जाएगा।

विद्यापतिनगर सरकार की महत्वपूर्ण नलजल योजना का लाभ अधिकारी की शिथिलता के कारण लोगो को नहीं मिल रही है। प्रखंड के गढ‌सिसई पंचायत में नल जल योजना का लाभ सभी परिवार को नहीं मिलने से लोगो में रोष बना है। पंचायत के 15 वार्ड में लगभग सभी जगह कुछ न कुछ परिवार कनेक्शन से वंचित है। जहाँ कनेक्शन दिया गया है वहाँ भी पानी घर घर पानी नही पहुंच रहा है। वार्ड 01 में मांझी टोल, पोद्वार टोल में नलज़ल योजना का कनेक्शन अभी तक नहीं हुआ है। वार्ड 05 में रख रखाव के कारण पानी नही मिल रहा है। वार्ड 06 के गाछी टोला में अभी तक कनेक्शन नही मिला है। वार्ड 07 के पंचवटी चौक पर दास टोला, मध्यविद्यालय गढ़सिसई एवं अगल बगल के घर वाले कनेक्शन आने का इंतजार वर्षों से कर रहे है। वार्ड 8 में पानी चलने का कोई सही समय नहीं है, एवं गंदा पानी भी निकलने की शिकायत लोग कर रहे है। वार्ड 12 में कुछ दिन ही पानी चलकर बंद हो गया जो अभी तक बंद ही है। गांव के अजय कुमार, भोला दास, पत्थलदास, विन्देशरी दास, भागवत चौधरी, जगदीश ठाकुर, अनिल, गजेन्द्र साह आदि ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी तक को कहा गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। जिससे लोगो में रोष बना है।

विद्यापतिनगर ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा। हड़ताल के कारण छेत्र के 11 ग्रामीण डाकघरों में कामकाज ठप है। जिसके कारण सौ से अधिक लोगो का राशि निकालने को लेकर लेनदेन का काम ठप है। ज़रूरत के लोग पैसा के लिए ग्रामीण डाकघर आते है और हड़ताल के कारण निराश होकर वापस लौट जाते है। हड़ताल के कारण क़रीब तीन सौ से अधिक रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट उप डाकघर विद्यापतिनगर में रखा पड़ा है।

विद्यापतिनगर थाना अंतर्गत बढ़ौना पंचायत के मोहनपुर गांव के सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर घर बनाकर रह रहे 9 परिवारों के घर पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमणमुक्त कराया गया। सीओ अजय कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में जिला पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया। इस बीच 9 परिवार के घरों को बुल्डोजर से तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सीओ ने बताया कि सरकारी जमीन में बसे कुल 9 परिवारों को कई बार सरकारी जमीन से घर हटाने को लेकर नोटिस दी जा रही थी। लगातार नोटिस देने के बावजूद जगह को खाली नहीं करने पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। मौके पर एसआइ पुलिस चौधरी व काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

विद्यापतिनगर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ महताब अंसारी ने बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक कर विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत प्रखंड के सभी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन होगा। 29 दिसम्बर 2023 से शिविर शुरू होंगे। जो 6 जनवरी 2024 तक चलाई जाएगी। इसमें शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 डरोरी में एक ट्रैक्टर पर ओवर लोड सामान लदे होने से 11 हजार बोल्ट की तार आपस मे सट कर क्षतिग्रस्त हो गया।जिससे डरोरी गांव से बिजली गायब हो गई।आम लोगो को परेशानी हो रही है।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें।

विद्यापतिनगर। घटहो थाना के मनियारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह के आवासीय परिसर में बने हार्डवेयर की दुकान में चोरो ने लाखों की चोरी की है। सूचना पर जांच में आई पुलिस को देख भाग रहे तीन संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा है जिसके पास से शराब बरामद होने की बात चर्चा में है। पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है। इस बावत पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह से थाना में आवेदन देकर कहा है कि आवासीय परिसर में ज्योति इंटर प्राइजेज की हार्डवेयर की दुकान है। जिसने चोरों ने घर के आँगन के रास्ते प्रवेश कर सीमेंट दुकान के रास्ते काउंटर में प्रवेश कर बीते रात और गत रात में कुल एक लाख अड़सठ हज़ार रुपया चोरी की गई है। जिसकी सूचना पुलिस को देने पर जांच में आई पुलिस को देख भागने पर पुलिस ने एक को खदेड़कर पकड़ा और उसके निसंदेही पर दो और को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके पास से शराब बरामद होना बताया जा रहा है। पुलिस जाँच पड़ताल के बाद बताने को तैयार है।

विद्यापतिनगर बछवाड़ा के मुरलिटोल से विद्यापतिनगर के रास्ते मोहिउद्दीन नगर होते हाजीपुर पथ में मिलने वाली सड़क के बनने में पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से उड़ रहे धूल से लोगो का जीना मुहाल बना है। बताया हुआ है कि इस सड़क के निर्माण से जहां लोगो में ख़ुशी है वही निर्माण की गति धीमी होने और पानी का छिड़काव सड़क पर नहीं करने से उड़ते धूल से लोगो को धरो और दुकानों पर रहना भी कठिन हो गया है। बताया गया है कि उड़ते धूल से पथ के बजरंगी चौक, राजा चौक, हारपुरबोचहा, मदुदाबाद आदि चौक की दुकानों और पास के घरों में उड़ते धूल से लोगो को रहना कठिन हो हुआ है। स्थिति यह है कि दुकानों के समान भी धूल से वर्बाद होते देखा जा रहा है जबकि लोगो का बताना है कि उड़ते धूल से बचाव के लिए बराबर पानी का छिड़काव होते रहना है। जिससे की लोगो को परेशानी नहीं हो। बावजूद पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से लोग परेशान बने है। जिसका असर व्यवसायीं के रोज़गार पर भी पर रहा है। जिससे लोगो में छोभ बना है। इस बावत कार्य स्थल पर ज़िम्मेदार कर्मी के नहीं रहने के कारण निर्माण कार्य से जुड़े लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।