विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के गढ़सीसई-सिमरी मुख्य पथ पर दो दिन पूर्व गश्ती के दौरान पुलिस ने दो ऑटो रिक्शा समेत भारी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी शराब बरामद किया था, इस मामले में पुलिस के द्वारा जप्त ऑटो रिक्शा के मालिक समेत शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि गत 12 दिसंबर को एएसआई फूलेना कुमार के नेतृत्व में पुलिस गश्ती के दौरान सिमरी की ओर जा रहे दो ऑटो रिक्शा को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस को दोनों टेम्पो से ले जाए जा रहे 55 कार्टून अबैध विदेशी शराब मिली थी। इसमें मैकडॉवेल्स न. वन का 15 कार्टून में 360 बोतल, इंपीरियल ब्लू का 8 कार्टून 192 बोतल तथा रॉयल स्टैग का 32 कार्टून में 767 बोतल जप्त किए गए, जिससे कुल 495 लीटर शराब बरामद की गई हैं। विदित हो कि एक सप्ताह के भीतर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त किया है, इस बरामदगी के बाद से थाना क्षेत्र के शराब कारोबारियों में खलबली मची हुई है। जानकारों की मानें तो प्रतिबंध के बावजूद थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार चल रहा है, पुलिस की धमक से यह कमजोर जरूर पड़ता है, पर इस कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है।
विद्यापतिनगर। डाक विभाग में सेवाएं दे रहे ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज मुखर कर दी है। उपडाकघर विद्यापतिनगर में ग्रामीण डाक सेवकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन अफसरशाही के खिलाफ आवाज बुलंद की। डाक सेवकों का कहना है कि 23 अक्तूबर को विभाग के कर्मचारियों ने विभाग को चेतावनी देते हुए एक दिवसीय हड़ताल की थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। इसी के चलते ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। ग्रामीण डाक सेवक संघ के देवेश कुमार ओझा ने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण डाक सेवकों से आठ घंटे काम लेकर चार घंटे के पैसे दिए जा रहे हैं। जबकि उन्हें साल भर में दी जाने वाली 20 छुट्टियां भी काम में लगवाई जा रही है और उसके बदले उन्हें एक रुपया तक नहीं दिया जा रहा। विभाग की तरफ से दी गई छुट्टी लेने पर ग्रामीण डाक सेवकों को अफसरशाही द्वारा प्रताडि़त किया जाता है और उन्हें तब तक छुट्टी नहीं दी जाती जब तक ग्रामीण डाक सेवक अपनी जगह किसी दूसरे को काम न सौंप दें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दिया जा रहा वेतन भी नाम मात्र है जिसके चलते ग्रामीण डाक सेवकों को परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो चुका है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में जहां ताले लटके पाये गए, वहीं आस पास सन्नाटा पसरा रहा। डाकघर के कार्य से आए लोग निराश होकर लौटे। रुपए के लेनदेन, चिट्ठी, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक समेत अन्य डाक कार्य प्रभावित हो गए हैं। 12 दिसंबर से विद्यापतिनगर के 11 ग्रामीण डाकघर के सभी डाक सेवक मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। अपनी मांगों पर जोर डालने के लिए गुरुवार को पूरे दिन उप डाकघर में डाक सेवकों ने धरना प्रदर्शन किया। संघ के सेवकों ने कहा कि जबतक उनकी 6 सूत्री मांग पूरी नहीं होगी, उनका आंदोलन इसी तरह से चलता रहेगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के बालकृष्णापुर मड़वा पंचायत के एक व्यक्ति ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर गाली-गलौज करने तथा परिवार सहित हत्या कर देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बाबत पीड़ित अश्विनी कुमार ने बताया कि गत 11 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे वह विद्यापति कोल्ड स्टोरेज के समीप स्थित अपने दुग्ध सेंटर पर बैठ था, तभी गांव के ही वार्ड संख्या 5 निवासी राम उदगार महतो का पुत्र चन्द्रशेखर कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। पीड़िता ने बताया कि उक्त युवक के द्वारा कहा गया कि जिलाधिकारी के पास जो मामला चल रहा है, उसे शीघ्र वापस ले लो तथा आवास योजना में गलत तरीके से मेरे द्वारा ली गई 1.20 लाख की राशि भी तुम ही जमा करोगे, अन्यथा परिवार सहित गोली मारकर तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद है । उधर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही हैं।
विद्यापतिनगर। थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। राजस्व पदाधिकारी वागीशा प्रियदर्शी एवं थाना अध्यक्ष फिरोज आलम की उपस्थिति में जनता दरबार में कुल 4 मामले की सुनवाई की गई जिसमें 3 मामले का निष्पादन किया गया। बाकी मामले के लिए अगले शनिवार को उपस्थित होने के लिए दोनों पक्षों को कहां गया। सुनवाई के दौरान भूमि विवाद से जुड़े एक नया आवेदन भी प्राप्त हुआ। ये जानकारी आरओ ने दी। उन्होंने आगे बताया कि जमीन सम्बन्धित विवाद के निपटारे हेतु प्रत्येक शनिवार को थाने में जनता दरबार लगाकर विवाद का निपटारा किया जाता है। जनता दरबार के आयोजन के अवसर पर पूर्व मुखिया अरुण कुमार झा, राजस्व कर्मचारी अंशु राय सहित जनता दरबार में आए फरियादी उपस्थित थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
विद्यापतिनगर। थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। राजस्व पदाधिकारी वागीशा प्रियदर्शी एवं थाना अध्यक्ष फिरोज आलम की उपस्थिति में जनता दरबार में कुल 4 मामले की सुनवाई की गई जिसमें 3 मामले का निष्पादन किया गया। बाकी मामले के लिए अगले शनिवार को उपस्थित होने के लिए दोनों पक्षों को कहां गया। सुनवाई के दौरान भूमि विवाद से जुड़े एक नया आवेदन भी प्राप्त हुआ। ये जानकारी आरओ ने दी। उन्होंने आगे बताया कि जमीन सम्बन्धित विवाद के निपटारे हेतु प्रत्येक शनिवार को थाने में जनता दरबार लगाकर विवाद का निपटारा किया जाता है। जनता दरबार के आयोजन के अवसर पर पूर्व मुखिया अरुण कुमार झा, राजस्व कर्मचारी अंशु राय सहित जनता दरबार में आए फरियादी उपस्थित थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा पंचायत से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक झोपड़ी में छुपा कर रखे गए प्रतिबंधित विदेशी शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस को बंगराहा पंचायत के कल्याणपुर में शराब कारोबारियों के बड़े पैमाने पर सक्रिय होने की गुप्त सूचना मिली थी
विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार को पोशाक राशि का वितरण महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी की मौजूदगी में सेविका द्वारा छात्रों के बीच किया गया । जिसमें ग्राम पंचायत बालकृष्णपुर मड़वा के केंद्र संख्या 97, 98 एवं 173 में 40 नामांकित बच्चों के बीच 4 सौ रुपये प्रत्येक बच्चे को दिया गया। वहीं सेविका कांति कुमारी ने बताया कि केंद्र में दो लाभार्थी का अन्न प्रासन भी कराया गया है। वहीं विभिन्न केंद्रों पर सेविका रेखा कुमारी, समता कुमारी द्वारा नामांकित बच्चों के अभिभावक के बीच पोषक राशि का वितरण किया गया।आंगनबाड़ी केंद्रों में पोशाक राशि का वितरण करते महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी ने पोशाक राशि को लेकर नामांकित बच्चों के अभिभावक को पोशाक राशि से बच्चों का पोशाक तैयार कर पोशाक में ही केंद्र भेजने की बात कही । मौके पर सहायिका भगवती कुमारी, ममता कुमारी समेत अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार को पोशाक राशि का वितरण महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी की मौजूदगी में सेविका द्वारा छात्रों के बीच किया गया । जिसमें ग्राम पंचायत बालकृष्णपुर मड़वा के केंद्र संख्या 97, 98 एवं 173 में 40 नामांकित बच्चों के बीच 4 सौ रुपये प्रत्येक बच्चे को दिया गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
