विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के गढ़सिसई पंचायत के पंचवटी चौक पर आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभर्थियों का केवाईसी का कैंप CSC गढ़सिसई के संचालक अबोध कुमार सिंह के द्वारा लगाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री अविनाश भारद्वाज उपस्थित थे इस कैंप में लगभग 100 लाभर्थियों का निः शुल्क केवाईसी किया गया तथा योजना के लाभ के बारे में बताया गया। इस कैंप में ऑपरेटर विक्रम कुमार, गोपालजी ठाकुर, राजू कुमार, दीपक कुमार, रौशन कुमार, रतन कुमार, सुशीला देवी, पुष्पा देवी आदि लाभार्थी उपस्थित थे।

विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर बाजार में संचालित संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में चार दिनों तक चलने वाले वार्षिक खेल प्रतियोगिता का विधिवत आगाज़ बुधवार को थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने मशाल जलाकर किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिधाम स्थित स्मारक चौक पर मुक्ताकाश में किया गया।

विद्यापतिनगर प्रखंड के बढ़ौना चतरा गांव में मंगलवार को सेवा निवृत प्राध्यापक प्रो कैलाश राय के आवास पर पटेल समाज की बैठक राम प्रवेश राय की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

विद्यापतिनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति बाजार में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को विभिन्न दुकानों में छापेमारी की गई, जिसमें दो दुकानों से पुलिस ने प्रतिबंधित शराब बरामद किया है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग पटोरी की टीम थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को विद्यापतिधाम स्थित अभिनंदन रेडिमेड तथा प्रमोद साह की दुकान में छापेमारी कर 180 एम एल का 12 मैजिक रिस्क फ्रूटी एवं प्रमोद साह की दुकान से 180 एम एल की एक बोतल बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने अभिनंदन रेडीमेड के अरविंद कुमार को हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई, जबकि प्रमोद साह पुलिस को देखते ही दुकान छोड़कर फरार हो गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के बढ़ौना चतरा गांव में मंगलवार को सेवा निवृत प्राध्यापक प्रो कैलाश राय के आवास पर पटेल समाज की बैठक राम प्रवेश राय की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसने शिक्षा के प्रचार प्रसार, जनसंख्या नियंत्रण,बेरोज़गारी, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति, दहेज मुक्त शादी आदि बतो पर चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय छत्रिय कुर्मी महासभा के उपाध्यक्ष मन्नुभाई पटेल, गुजरात, सामाजिक कार्यकर्ता बाबू भाई पटेल गुजरात, संरक्षक पटेल मैत्री समिति दिल्ली एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के आरएन राय आदि ने क़हा की शिक्षा से ही समाज की दिशा और दशा बदल सकती है। संगठित और शिक्छित समाज से ही देश का विकास संभव है। जिसके लिए एकजुट होकर हम सभी समाज को आगे बढ़ाए। इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत राम प्रवेश राय ने किया वही अतिथियों ने समाज के सेवा निवृत कॉलेज प्राध्यापक प्रो कैलास राय को माला और चादर देकर सम्मानित किया। मौक़े पर राज कुमार, महेश कुमार, अविनाश पटेल, विभा राय, छोटू कुमार, अनिल राय आदि थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। विश्व मृदा दिवस पर मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि किसानों से उत्तम खेती के लिए खेतों की मिट्टी जांच अति आवश्यक हैं। किसानों द्वारा अधिक उपज प्राप्त करने के लिए रासायनिक उर्वरक का अधिकाधिक उपयोग करते हैं। इससे खेतों की उर्वरा शक्ति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में खेतों की मिट्टी जांच आवश्यक हो गई है। किसान मिट्टी जांच के बाद जरूरत के हिसाब से खाद का प्रयोग करें।सांख्यकी पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा, अब तक 230 किसानों ने अपने खेतों की मिट्टी जांच के लिए विभाग को दी थी। जांच कार्य पूर्ण कर स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त कार्ड में किन खेतों में कितनी खाद की मात्रा चाहिए वह दर्ज है। उन्होंने किसानों को अपने खेतों में वैज्ञानिक तरीके यानी जीरो टीलेज व अन्य प्रकार से खेती करने के साथ ही जैविक खाद का अधिकाधिक प्रयोग करने को कहा। इस अवसर पर उपस्थित 20 किसानों को अधिकारियों द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। मौके पर भाजपा जिला मंत्री किसान मोर्चा अविनाश भारद्वाज, सहायक तकनीकी प्रबंधक मधुकर श्लोक कृषि समन्वयक मुकेश कुमार चौधरी, निशांत कुमार, पंकज चौधरी, अमर महतो, राकेश कुमार, किसान सलाहकार सभी मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रश्मि शिखा ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमानुकूल केंद्र संचालन नहीं देख नाराजगी जताई। साथ ही सुधार को कहा। वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का डाटा कलेक्ट कर पोषण ट्रेकर पर अपलोड करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 114, 118 एवं 183 का निरीक्षण किया। इसमें केंद्रों की साफ सफाई, पोषाहार, बच्चों की उपस्थिति, बच्चों का वजन, ग्रोथ चार्ट पंजी सहित अन्य पंजियों का गहन निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर कई केंद्रों पर साफ-सफाई की कमी और गुणवत्तापूर्ण पोषाहार नहीं बनाए जाने के कारण सेविका व सहायिका को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार का निर्देश दिया। उन्होंने सेविका व सहायिकाओं को कुपोषण-मुक्त समाज निर्माण के लिए नियमानुसार ससमय प्रतिदिन केंद्र संचालन का निर्देश दिया। इसके साथ ही गुणवक्ता-पूर्ण पोषाहार व केंद्र पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए केंद्र के कर्मियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी केंद्र की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मियों को बच्चों की ग्रोथ मोनिटरिग, टिकाकरण, अन्नप्राशन, गोद-भराई, टीएचआर, बच्चों की उपस्थिति आदि कार्य विभाग द्वारा मुहैया कराई गई। मोबाइल से पोषण ट्रैकर में करने और पीएमएमभीवाई व कन्या उत्थान से संबंधित लाभार्थियों का आवेदन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका नासरीन प्रवीण, मृदुला कुमारी मौजूद थी।

विद्यापतिनगर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष शशिकांत राय अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, दलसिंहसराय एवं अखिलेश प्रताप सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह समिति के सचिव के कुशल मार्गदर्शन में विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता प्रभात कुमार मिश्र ने अनुसूचित जनजातियों के संरक्षण एवं उनके सशक्तिकरण हेतु नालसा द्वारा बनाए गए स्कीम के संबंध में रेल अधिकारियों, रेल कर्मचारियों, यात्रियों एवं आमलोगों को विस्तारपूर्वक बताया। विधिक जागरुकता शिविर में स्टेशन मास्टर, कर्मचारियों, यात्रियों समेत पारा विधिक स्वयं सेविका सुप्रिया भारती एवं आमलोगों ने भाग लिया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

विद्यापतिनगर प्रखंड के वाजितपुर पंचायत निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राम नरेश साह की पुत्रवधू व प्रो.रवि रंजन कुमार की पत्नी शिखा राज ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन पदाधिकारी (एपीओ) के पद के लिए आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। शिखा राज के सहायक अभियोजन पदाधिकारी बनने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है, वहीं शुभचिंतकों के द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिखा राज के देवर सह पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी भाभी शुरू से ही पढ़ाई के प्रति उन्मुख एवं लगनशील रही हैं। दो वर्षों तक दिल्ली में रहकर अध्ययन करने के बाद पिछले कुछ दिनों से वह घर पर रहकर ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। शिखा राज ने अपने तीसरे प्रयास में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन पदाधिकारी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा में 541 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है, जिसमें शिखा राज को अनारक्षित श्रेणी में 308वां रैंक तथा आरक्षित श्रेणी (इबीसी) में 10वां स्थान प्राप्त हुआ है।उनकी इस सफलता से पंचायत सहित आस-पास के गांव की बेटियों को प्रेरणा मिली है। शिखा राज के एपीओ बनने पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। बधाई देने वालों में प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, मुखिया संजीत कुमार सहनी, दिनेश प्रसाद सिंह, विवेकानंद सिंह, लालबाबू सिंह, विद्मापति प्लस टू विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अमित भूषण, युवा जदयू के जिला सचिव शिवम् कुमार झा आदि शामिल हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिल रही बढ़त के बाद भाजपा नेताओं ने प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर पहुंचकर जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं के द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाए गए तथा जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है, इसी का नतीजा है कि जनता ने एक बार फिर मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को काम करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि अब नारा बदल गया है, देश की आवाम ने नया नारा दिया है "मोदी है तो गारंटी है" । इसी विश्वास के साथ साथ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं ।उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों में भी भाजपा को जीत मिलेगी।